3 April 2022 Current Affairs in Hindi: आज के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स
Current Affairs in Hindi 3 April 2022 : करंट अफेयर्स के प्रश्न सरकारी नौकरी की प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होती है क्यूंकि सभी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स ( 3 april 2022 current affairs in hindi )से प्रश्न जरुर पूछे जाते हैं. इसलिए प्रतिदिन के करंट अफेयर्स प्रश्नों ( daily Current Affairs in hindi ) को जरुर से देखना चाहिए एवं यद् करना चाहिए.
आज हमलोग 03 अप्रैल 2022 के जितने भी महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स ( 3 April 2022 Current Affairs in hindi )के प्रश्न बनते हैं उन सभी प्रश्नों के उत्तर जानेंगे तो आप इस पोस्ट को पूरा जरुर से पढ़ें.
आज के करंट अफेयर्स में देखेंगे महत्वपूर्ण दिवस, घरेलु उद्योग, एतिहासिक व्यापार इत्यादि से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों को जो बहुत ही महत्वपूर्ण है.
Q1. भूवैज्ञानिक दिवस हर साल किस दिन मनाया जाता है?
a) 2 अप्रैल
b) 3 अप्रैल
c) 4 अप्रैल
d) 5 अप्रैल
Ans.: b) 3 अप्रैल
Q2. हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति ने आर्थिक संकट के बीच आपातकाल की स्थिति घोषित की?
a) पाकिस्तान
b) रूस
c) श्रीलंका
d) ईरान
Ans.: c) श्रीलंका
Q3. हाल की एक रिपोर्ट के अनुसार सरकार घरेलू उद्योगों से _________ मूल्य के सैन्य उपकरण खरीदेगी?
a) 2 लाख करोड़
b) 3 लाख करोड़
c) 4 लाख करोड़
d) 5 लाख करोड़
Ans.: d) 5 लाख करोड़
Q4. निम्नलिखित में से कौन भारत में एमबीबीएस पाठ्यक्रम प्रदान करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है?
a) मध्य प्रदेश
b) उत्तर प्रदेश
c) कर्णाटक
d) महाराष्ट्र
Ans.: a) मध्य प्रदेश
Q5. हाल ही में भारत और किस देश ने संबंधों को बढ़ावा देने के लिए एक ऐतिहासिक व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
a) यूके
b) युएई
c) आस्ट्रेलिया
d) नेपाल
Ans.: c) आस्ट्रेलिया
3 April 2022 Current Affairs in Hindi
Q6. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने यादाद्री में श्री लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर का उद्घाटन किया?
a) हिमाचल प्रदेश
b) तेलंगाना
c) उतराखंड
d) उड़ीसा
Ans.: b) तेलंगाना
इन्हें भी पढ़ें….
- 2 April 2022 Current Affairs in Hindi: आज के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स
- Jharkhand Gk in Hindi 2021-22 : झारखण्ड सामान्य ज्ञान 2022 महत्वपूर्ण प्रश्न भाग-1
Q7. हाल ही में किस देश के विदेश मंत्री ने भारत में पीएम मोदी से मुलाकात की?
a) स्वीडन
b) रूस
c) यूके
d) संयुक्त अरब अमीरात
Ans.: b) रूस
Q8. हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री 3 दिवसीय भारत दौरे पर हैं?
a) रूस
b) श्रीलंका
c) नेपाल
d) आस्ट्रेलिया
Ans.: c) नेपाल
Q9. द्वितीय विश्व युद्ध के बाद पहली बार किस देश पर किसी देश ने बमबारी की थी ?
a) यूके
b) जापान
c) यूएसए
d) रूस
Ans.: d) रूस
Q10. हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार किस देश को फिर से हिंदू राज्य घोषित किया जा सकता है?
a) भूटान
b) नेपाल
c) इंडोनेशिया
d) भारत
Ans.: b) नेपाल