13 November 2024 Current Affairs in Hindi- आज का करंट अफेयर्स

Share on Social Media

13 November 2024 current affairs in hindi : आपको पता है कि प्रत्येक प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स से प्रश्न पूछे जाते हैं ऐसे में हमें प्रतिदिन के करंट अफेयर्स को पढना बहुत ही जरुरी है परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए | इसी को ध्यान में रखते हुए मै आप सभी के लिए प्रत्येक दिन कुछ महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स (13 November 2024 current affairs in hindi) के प्रश्नों को संग्रह करके आपके लिए लाता हूँ तो आइये आज के जितने भी करंट अफेयर्स के प्रश्न बनते हैं उसे इस लेख में पढ़ते हैं |

13 November 2024 Current Affairs in Hindi

13 November 2024 Current Afffairs in Hindi- आज का करंट अफेयर्स

1. हाल ही में परोपकारी सूची, 2024 में किसको तीसरी बार भारत के सबसे उदार परोपकारी व्यक्ति का खिताब मिला है?

Ans. शिव नाडर

2. वर्ष 2024 में भारत को पवन ऊर्जा क्षमता में विश्व में कौन-सा स्थान प्राप्त है?

Ans. चौथा

3. भारत के कितने संस्‍थानों ने क्यू.एस. वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग, 2025 में वैश्विक स्तर के शीर्ष 100 संस्‍थानों में स्थान हासिल किया है?

Ans. सात

4. महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का आठवां संस्करण कहां नव-निर्मित हॉकी स्टेडियम में खेला जाएगा?

Ans. राजगीर

5. हाल ही में किसने अपनी पुस्तक ‘स्पीकिंग विद नेचर द ओरिजिन ऑफ इंडियन एनवायरमेंटलिज्म’ का विमोचन किया है?

Ans. रामचंद्र गुहा

6. हाल ही में किस देश को 55वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में ‘फोकस का देश’ नामित किया गया है?

Ans. ऑस्ट्रेलिया

7. निम्नलिखित में से किसके जयंती के उपलक्ष्य में ‘राष्ट्रीय शिक्षा दिवस’ मनाया जाता है?

Ans. मौलाना अबुल कलाम आज़ाद

8. रोहिणी नैय्यर पुरस्कार, भारत में किस क्षेत्र में अहम योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित करने के लिए दिया जाता है?

Ans. ग्रामीण विकास

9. हाल ही में किस राज्य ने मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर वितरण योजना ‘दीपम-2’ का शुभारंभ किया है?

Ans. आंध्र प्रदेश

10. दक्षिण अफ्रीका जनवरी 2025 से भारत और किस देश पर्यटकों के लिए 90 दिन की वीज़ा छूट प्रदान करेगा?

Ans. चीन

अंतिम शब्द

मैं आशा करता हूं आप सभी को यह सभी 13 November 2024 Daily Current Affairs in Hindi  Daily Current Affairs Questions and Answers in Hindi याद हो गए होंगे दोस्तों आप इन सभी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हो जिससे आप अपने दोस्तों की मदद कर पाओगे और आप साथ ही में मेरी भी मदद कर पाओगे और मैं आगे आपको ऐसे ही जीके के संबंधित Questions और करंट अफेयर से संबंधित knowledge.

Naukri Chaupal Official Social Links

Join Us on InstagramClick Here
Join Us on TelegramClick Here
Join Us on WhatsappClick Here

Share on Social Media

Leave a Comment

Your email address will not be published.

%d bloggers like this: