28 May 2025 Current Affairs in Hindi – डेली करंट अफेयर्स

Share on Social Media

28 May 2025 Current Affairs in Hindi : नमस्कार पाठकों आप सभी जरूर कोई न कोई परीक्षा की तैयारी कर रहे होंगे, और किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने एवं सफलता पाने के लिए आपको प्रतिदिन की करंट अफेयर (Daily Current Affairs ) के प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण होती है | इसी को देखते हुए आप सभी के लिए मै प्रतिदिन कुछ महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स ( important current affairs ) के प्रश्नों को चुन कर ले के आता हूँ जो आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता पाने के लिए मदद करेगी | आज के पोस्ट में हम कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों (important questions) के उत्तर देखेंगे जिसे आपको पढ़ना एवं याद करना जरुरी है क्यूंकि आपको प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद करेगी |

Join Us on WhatsappClick Here
Subscribe Us on YoutubeClick Here
28 May 2025 Current Affairs in Hindi - डेली करंट अफेयर्स
28 May 2025 Current Affairs in Hindi – डेली करंट अफेयर्स

28 May 2025 current Affairs in hindi Questions Answer

Q1. किस महानगर में 26 मई, 2025 को हुई बरसात ने मई माह में होने बरसात का 107 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया?

(A) पुणे
(B) 
हैदराबाद
(C) 
कोलकाता
(D) 
मुंबई

उत्तर : (D)
इस वर्ष दक्षिण-पश्चिम मानसून सामान्य समय से 16 दिन पहले ही 26 मई को ही मुंबई में प्रवेश कर गया है. इतनी बारिश पिछले 50 वर्षों में नहीं देखी गई.

Q2. कुछ दिन पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को ‘नाइस जेंटिलमैन’ बताने वाले किस नेता ने अब उन्हें ‘सनकी’ करार दिया है?

(A) वोलोदिमीर जेलेंस्की
(B) बेंजामिन नेतन्याहू
(C) डोनाल्ड ट्रंप
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (C)
रूस द्वारा यूक्रेन पर लगातार हमले करने के कारण अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने 26 मई को उन्हें सनकी कह दिया.

Q3. पोप लियो चौदहवें ने 26 मई, 2025 को स्वयं को क्या घोषित किया?

(A) कैथोलिक
(B) रोमन
(C) प्रोटेस्टेंट
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (B)
पोप लियो चौदहवें द्वारा स्वयं को रोमन घोषित करना कैथोलिक चर्च के सर्वोच्च पोप के रूप में खुद को स्थापित करने की प्रक्रिया का अंतिम चरण था.

Q4. उत्तर प्रदेश के किस शैक्षणिक संस्थान ने अपने यहां बीटेक पाठ्यक्रम में भारतीय संविधान की पढ़ाई अनिवार्य कर दी है?

(A) एमएनएनआइटी, प्रयागराज
(B) आइआइटी, कानपुर
(C) बीएचयू, वाराणसी
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (A)
मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआइटी) ने 2025-26 के सत्र से बीटेक के पाठ्यक्रम में भारतीय संविधान की पढ़ाई अनिवार्य कर दी है.

Q5. खाड़ी के किस मुस्लिम बहुत देश में पिछले 73 वर्ष से शराब पर प्रतिबंध है, जिसे वहां 2034 में फुटबाल विश्व कप की मेजबानी के सिलसिले में हटाने की चर्चा हो रही थी?

(A) कुवैत
(B) संयुक्त अरब अमीरात
(C) बहरीन
(D) सऊदी अरब

उत्तर : (D)
सऊदी अरब के अधिकारियों ने मीडिया में आई उन खबरों का खंडन किया है, जिसमें यह दावा किया गया है कि इस खाड़ी देश में शराब पर 73 वर्षों से जारी प्रतिबंध हटाने की योजना है. मीडिया में यह दावा किया गया था कि सऊदी अरब वर्ष 2034 में फुटबाल विश्व कप की मेजबानी की तैयारी कर रहा है, ऐसे में वहां शराब बिक्री की योजना बनाई गई है. खाड़ी देशों में केवल सऊदी अरब और कुवैत ऐसे देश हैं, जहां शराब बिक्री पर प्रतिबंध है.

Note : आशा है आज के सभी प्रश्न को आपने पढ़ लिया होगा और सभी प्रश्नों को याद कर लिया होगा | ऐसे ही प्रतिदिन के करंट अफेयर्स के प्रश्न उत्तर पढ़ने हमारे साथ जुड़े रहें और हमें व्हाट्सप्प ग्रुप में ज्वाइन करें ताकि आपको प्रतिदिन का अपडेट मिलती रहे |

नोट : अधिक जानकारी के लिए आप हमारे ऑफिसियल whatsapp ग्रुप ज्वाइन कर अपना रोल कोड एवं रोल नंबर भेजकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं |

Join Us on Facebook PageClick Here
Join Us on InstagramClick Here
Join Us on TelegramClick Here
Join Us on WhatsappClick Here
Subscribe Us on YoutubeClick Here

Share on Social Media

Leave a Comment

Your email address will not be published.

%d bloggers like this: