RRB Group D General Science Practice set 3 : 15 Important सामान्य ज्ञान के प्रश्न परीक्षा में सफल होने के लिए जरुर पढ़ें

Share on Social Media

RRB Group D General Science Practice set 3 : 15 Important सामान्य ज्ञान के प्रश्न परीक्षा में सफल होने के लिए जरुर पढ़ें

RRB Group D General Science Practice set 3 : नमस्कार दोस्तों भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड RRB ने Group D परीक्षा कि तिथि घोषित कर दिया है. दोस्तों अगले माह 17 अगस्त 2022 से परीक्षा का आयोजन किया जाने वाला है. यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो आप अपनी तयारी को मजबूत बनाएं.

आपकी तयारी को मजबूत करने के लिए हम इस लेख के माध्यम से रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा में पूछे जाने वाले सामान्य विज्ञान (General Science) के महत्वपूर्ण प्रश्नों के संग्रह (RRB Group D General Science Practice set 3) को लेकर आए हैं. जो आपकी RRB Group D Exam की तयारी में अहम् भूमिका निभाएगी.

RRB Group D Gk Practice set 3 (1)
RRB Group D Gk Practice set 3

RRB Group D General Science Practice set 3

  • ताप का SI मात्रक क्या है?
    1. केल्विन
    2. डेसिबल
    3. फैदम
    4. कैलोरी
  • निम्न में किस समीह कि सभी राशियाँ सदिश हैं?
    1. संवेग,त्वरण,बल
    2. विस्थापन, भार,विद्युत धारा
    3. विद्युत तीव्रता,बल आघूर्ण,चुम्बकीय छेत्र
    4. उपरोक्त सभी
  • निम्न में से किस समूह कि सभी राशियाँ अदिश हैं?
    1. समय,चाल,द्रब्यमान
    2. ताप,दाब,उर्जा
    3. आयतन,घनत्व,कार्य
    4. उपरोक्त सभी
  • यदि किसी वास्तु का वेग दोगुना कर दी जाए तो
    1. संवेग दोगुना हो जाता है.
    2. गतिज उर्जा चार गुनी हो जाती है.
    3. संवेग चौगुना हो जाता है.
    4. a’ औरb’ दोनों
  • जड़त्व का गुण
    1. प्रत्येक वास्तु में होता है.
    2. किसी-किसी वास्तु में होता है.
    3. किसी वास्तु में नहीं होता है.
    4. केवल गतिशील वास्तु में होता है.
  • पृथ्वी तल से ऊपर या निचे जाने पर गुरुत्वीय त्वरण का मान
    1. घटता जाता है.
    2. बढ़ता जाता है.
    3. ऊपर जाने पर बढ़ता है,निचे जाने पर घटता है.
    4. अपरिवर्तित रहता है.
  • कार्य का SI मात्रक क्या है?
    1. न्यूटन मीटर
    2. जुल/से.
    3. कैलोरी
    4. हॉर्स पावर
  • 1 अश्व शक्ति बराबर कितना होता है?
    1. 776 वाट
    2. 746 वाट
    3. 11,000 वोल्ट
    4. उपरोक्त में से कोई नहीं
  • न्यूटन के किस गति नियम से बल का व्यंजन प्राप्त होता है?
    1. प्रथम
    2. द्वितीय
    3. तृतीय
    4. ये सभी
  • पृथ्वी कि सतह से ऊपर जाने पर दाब
    1. घटता है.
    2. बढ़ता है.
    3. अपरिवर्तित रहता है.
    4. पहले घटता है फिर बढ़ता है.
  • प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पकता है क्यों?
    1. प्रेशर कुकर के अन्दर दाब बढ़ने से पानी का क्वाथ्नांक बढ़ जाता है.
    2. प्रेशर कुकर के अन्दर दाब में कमी से पानी का क्वाथनांक बढ़ जाता है.
    3. प्रेशर कुकर का आकार ऐसा होता है जिससे खाना जल्दी पकता है.
    4. उपरोक्त में से कोई नहीं
  • अभिकेंद्रक बल (Centripetal Force) का उदहारण है.
    1. पृथ्वी का सूर्य के चारो ओर चक्कर लगाना
    2. इलेक्ट्रोन का नाभिक के चारो ओर चक्कर लगाना
    3. चौराहे पर मुड़ते समय साईकिल सावार का झुक जाना
    4. उपरोक्त सभी
  • अपकेन्द्रिय बल (Centrifugal Force) का उदहारण है.
    1. दूध से मक्खन निकालना
    2. कपडा सुखाने कि मशीन का कार्य
    3. मौत के कुँए के खेल में मोटर साईकिल सवार का घूमना
    4. उपरोक्त सभी
  • पृथ्वी के तल का पलायन वेग है
    1. 12 किमी प्रति सेकण्ड
    2. 2 किमी प्रति सेकण्ड
    3. 2 किमी प्रति सेकण्ड
    4. 4 किमी प्रति सेकण्ड
  • पानी कि बूंदों के गोल होने का कारण क्या है?
    1. घनत्व
    2. पृष्ठ तनाव
    3. केशिक्त्व
    4. उत्छेप

इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जबाब कमेंट सेक्शन में जरुर दें.

आशा है आपको यह प्रक्टिस सेट जरुर पसंद आया होगा, सरकारी नौकरी कि परीक्षाओं से जुडी जानकारी प्राप्त करने हेतु Naukri Chaupal से जुड़े रहें.

इसे भी पढ़ें:

दोस्तों अगर आप सरकारी नौकरी की तयारी कर रहे हैं तो आप हमारे साथ social Media में जुड़े रहें आपको निचे सभी प्लेटफोर्म का लिंक मिल जाएगा.

Join Us on Facebook Page Click Here
Join Us on Instagram Click Here
Join Us on Telegram Click Here
Join Us on Whatsapp Click Here
Subscribe Us on Youtube Click Here

Share on Social Media

Leave a Comment

Your email address will not be published.

%d bloggers like this: