68th national Film Awards 2022 winners list : नेशनल फिल्म पुरुस्कार 2022 विजेता लिस्ट

Share on Social Media

68th National Film Awards 2022 winners list : नेशनल फिल्म पुरुस्कार 2022 लिस्ट

पाठकों क्या आप National Film Awards के बारे में जानते हैं?

अगर आप National Film Awards के बारे में नहीं जानते कि National Film Awards क्या होता है? National Film Awards किसे दिया जाता है? National Film Awards कब दिया जाता है? तो इस पोस्ट के माध्यम से आपकी National Film Awards से सम्बंधित सारी डाउट ख़तम होने वाला है क्यूंकि इस पोस्ट के माध्यम से आपकी सारी प्रश्नों के जबाब मिलने वाले हैं.

दोस्तों आपको ये भी बता देना चाहता हूँ कि सरकारी नौकरी की सभी Compititive Exams में National Awards से सम्बंधित प्रश्न पूछे ही जाते हैं उनमें से एक है National Film Awards. आपको National Film Awards ( नेशनल फिल्म अवार्ड्स ) से भी एक या दो प्रश्न देखने को मिल ही जाती है.

national Film Awards 2022
national Film Awards 2022

इसलिए National Film Awards 2022 से सम्बंधित जानकारी भी रखना बहुत ही जरुरी होता है परीक्षाओं में सफल होने के लिए. तो आइये इस पोस्ट में हमलोग National Film Awards 2022 से सम्बंधित सभी जानकारियों को जानने कि कोशिश करते हैं.

National Film Awards (राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार) क्या होता है?

राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार  (national Film Awards) फ़िल्मों के क्षेत्र में दिये जाने वाले भारत के काफी पुराने पुरस्कार हैं जो सन 1954 से दिये जा रहे हैं। यह पुरस्कार तीन खंडो मे प्रदान किये जाते है; फीचर फिल्म,गैर फीचर फिल्म और सिनेमा पर श्रेष्ठ लेखन|

National Film Awards किसे दिया जाता है?

नेशनल फिल्म अवॉर्ड कला, संस्कृति, सिनेमा और साहित्य के क्षेत्र में श्रेष्ठ काम करने वाले कलाकारों को दिया जाता है.

National Film Awards कब शुरू कि गई?

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की शुरुआत 1954 से हुई थी. तब 1953 में प्रदर्शित हुईं कुछ बेहतरीन फिल्मों को चुना गया था. पहले नेशनल फिल्म अवॉर्ड में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का स्वर्ण पदक मराठी फिल्म श्यामची आई को दिया गया था. वहीं सर्वश्रेष्ठ वृत्त चित्र का स्वर्ण पदक महाबलीपुरम मिला था. इसके अलावा हिंदी फिल्म दो बीघा जमीन के साथ बांग्ला फीचर फिल्म भगवान् श्रीकृष्ण चैतन्य और बच्चों की फिल्म खेला घर योग्यता प्रमाण पत्र दिया गया था.

National Film Awards में क्या मिलता है?

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में हर कैटेगरी के आधार पर अलग अवॉर्ड दिया जाता है, जिन्हें रजत कमल, स्वर्ण कमल आदि नाम से जाना जाता है. कुछ अवॉर्ड में नकद पुरस्कार भी दिया जाता है, जबकि कुछ कैटेगरी में सिर्फ मेडल ही दिया जाता है. दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के विजेता को पुरस्कार स्वरूप स्वर्ण कमल, 10 लाख रुपये, प्रशस्ति पत्र और शॉल प्रदान किया जाता है. सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म विनर को स्वर्ण कमल और ढाई लाख रुपये दिए जाते हैं. कई कैटेगरी में रजत कमल और डेढ़ लाख रुपये दिए जाते हैं और कई फिल्मों में एक लाख रुपये दिए जाते हैं. यह हर कैटेगरी के आधार पर तय किया जाता है.

कौन देता है National Film Awards?

वैसे तो इसे राष्ट्रपति की ओर से दिए जाने वाले पुरस्कारों में शामिल किया जाता है. कई सालों से यह अवॉर्ड राष्ट्रपति की ओर से ही दिए जा रहे हैं, लेकिन कुछ सालों से उप राष्ट्रपति या सूचना प्रसारण मंत्री भी ये अवॉर्ड दे रहे हैं. कुछ साल पहले राष्ट्रपति के कार्यक्रम में शामिल न होने पर भी काफी बवाल हुआ था, जब कुछ अवॉर्ड राष्ट्रपति ने जबकि कुछ अवॉर्ड तत्कालीन मंत्री ने दिए थे. 2021 में इन पुरस्कारों का वितरण उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने किया.

National Film Awards 2022 Winners List : नेशनल फिल्म पुरुस्कार 2022 विजेता लिस्ट

राष्ट्रिय फिल्म पुरुस्कार 2022 के लिए कुल 400 फिल्मों का आवेदन आया था, इनमें 300 फीचर फिल्म और 150 नॉन फीचर फिल्म शामिल थी. ये फ़िल्में 30 अलग-अलग भाषाओँ में बनी हुई हैं. मध्य प्रदेश को मोस्ट फ्रेंडली स्टेट का अवार्ड दिया गया.

National Film Awards 2022 Winners List
अवार्ड्स विनर्स
बेस्ट hindi फिल्म तुलसीदास जूनियर
स्पेशल मेंशन बाल कलाकार वरुण बुध्दादेव ( तुलसीदास जूनियर )
बेस्ट कॉस्टयूम डायरेक्टर नाचिकेत बर्वे, महेश शेरला (तानाजी: द अनसंग वारियर)
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइनर अनीस नादोदी (कप्पेला)(मलयालम)
बेस्ट एडिटिंग श्रीकर प्रसाद, Sivaranjiniyum innum sila pengalum (तमिल)
बेस्ट स्क्रीन प्ले राईटर 1.       शालिनी ऊषा नैयर और सुधा कोंगडा (सोराराई पोतरू), 2. मडोने अश्विन, (मंडेला) (तमिल)
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी सुप्रतिम भोल (अविजत्री)(बंगाली)
बेस्ट लिरिक्स राइटर मनोज मुन्तसिर (साईंना)
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन 1.थमन एस (Ala Vaikunthapurramuloo) (तेलुगु), 2.जीवी प्रकाश कुमार (सोराराई) (पोतरू)
बेस्ट फिमेल प्लेबैक सिंगर ननचम्मा (AK Ayyappanum Koshiyum)(मलयालम)
बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर राहुल देशपांडे (मी वसंतराव)(मराठी)
बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्ट्रेस लक्ष्मी प्रिया चंद्रमौली (Sivaranjiniyum Innum Sila Pengalum)(तमिल)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर बीजू मेनन (AK Ayyappanum Koshiyum)(मलयालम)
बेस्ट एक्ट्रेस अर्पणा बालामुरली (सोराराई पोतरू) (तमिल)
बेस्ट एक्टर सूर्या (सोराराई पोतरू)(तमिल), अजय देवगन (तानाजी: द अनसंग वोरिओर)
बेस्ट डायरेक्टर सचिदानंद केआर (AK Ayyappanum Koshiyum) (मलयालम)
बेस्ट फिल्म ऑन सोशल इश्यु 1.जस्टिस डिलेड बट डिलीवार्ड (hindi),2.थ्री सिस्टर्स (बंगाली)
बेस्ट पोपुलर फिल्म प्रोवाईडिंग होल्सम इंटरटेनमेंट तानाजी: द अनसंग वोरिअर
बेस्ट फीचर फिल्म सोराराई पोतरू

आशा है National Film Awards 2022 से सम्बंधित आपकी सभी सवालों के जबाब इस पोस्ट के माध्यम से पूर्ण हो गई होगी अगर कोई जानकारी छुट गई होगी तो कमेंट में जरुर से पूछें आपकी सवालों के जबाब देने की पूर्ण कोशिश कि जाएगी.

इसे भी पढ़ें : 

दोस्तों अगर आप सरकारी नौकरी की तयारी कर रहे हैं तो आप हमारे साथ social Media में जुड़े रहें आपको निचे सभी प्लेटफोर्म का लिंक मिल जाएगा.

Join Us on Facebook Page Click Here
Join Us on Instagram Click Here
Join Us on Telegram Click Here
Join Us on Whatsapp Click Here
Subscribe Us on Youtube Click Here

Share on Social Media

Leave a Comment

Your email address will not be published.

%d bloggers like this: