01 January 2024 drishti current affairs in hindi – करंट अफेयर्स महत्वपूर्ण प्रश्न 01 जनवरी 2024

Share on Social Media

01 January 2024 drishti current affairs in hindi : नमस्कार पाठकों स्वागत है आपका हमारे वेबसाइट www.naukrichaupal.com पर एक नए लेख में 01 January 2024 drishti current affairs in hindi के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ जो आगामी परीक्षाओं जैसे : UPSC,JPSC,JSSC,BANK,SSC GD, JSSC CGL इत्यादि परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है |

01 January 2024 drishti current affairs in hindi
01 January 2024 drishti current affairs in hindi

01 January 2024 drishti current affairs in hindi – करंट अफेयर्स महत्वपूर्ण प्रश्न 01 January 2024

आज है साल 2024 का पहला दिन और आज हमलोग इस साल की शुरू दिन 01 January 2024 drishti current affairs in hindi के कुछ महत्वप[उरन प्रश्नों को पढेंगे जो आपको 2024 में होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने में मदद करेगी |

सबसे पहले तो आप सभी को 2024 के प्रथम दिन में “नए वर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएँ” आने वाला साल आपके लिए ढेर सारी खुशियाँ लाए | आइये हमलोग अब आज के दिन से सम्बंधित महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढ़ते हैं |

01 January 2024 drishti current affairs Questions Answer in hindi

Q. टेक्नो स्मार्टफोन ने हाल ही में किसे अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?

(a) आलिया भट्ट
(b) दीपिका पादुकोण
(c) रणबीर कपूर
(d) विराट कोहली

Ans : (b) दीपिका पादुकोण

Q. हाल ही में भारतीय नौसेना में किस स्टील्थ गाइडेड-मिसाइल डिस्ट्रॉयर को शामिल किया गया?

(a) आईएनएस ‘इम्फाल’
(b) आईएनएस ‘चक्र’
(c) आईएनएस ‘ध्वज’
(d) आईएनएस ‘कवरत्ती’

Ans : a) आईएनएस ‘इम्फाल’

Q. हाल ही में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज कौन बने है?

(a) रोहित शर्मा
(b) के एल राहुल
(c) विराट कोहली
(d) अजिक्य रहाणे

Ans : (c) विराट कोहली

Q. भारत के पहले ‘एआई सिटी’ के रूप में किस शहर को विकसित किया जा रहा है?

(a) लखनऊ
(b) जयपुर
(c) चेन्नई
(d) कोलकाता

Ans : (a) लखनऊ

Q. केन्द्रीय कैबिनेट ने किस देश में हाल ही में भारत के महावाणिज्य दूतावास खोलने को मंजूरी दी?

(a) फ्रांस
(b) अर्जेन्टीना
(c) रूस
(d) न्यूजीलैंड

Ans : (d) न्यूजीलैंड

Q. किस राज्य में कार्बी युवा महोत्सव 2024 का आयोजन किया जायेगा?

(a) मेघालय
(b) गुजरात
(c) महाराष्ट्र
(d) असम

Ans : (d) असम

इन्हें भी पढ़ें :

drishti current affairs 01 January 2024 One Linner Questions and Answer

अंतिम शब्द :

मैं आशा करता हूँ आप[को आज के लेख के 01 January 2024 drishti current affairs in hindi | 01 January 2024 current affairs in hindi | Daily Current Affairs Questions के सभी प्रश्न आपको पसंद आया होगा और सभी प्रश्नों को आपने ध्यानपूर्वक पढ़ लिया होगा | दोस्तों इस लेख को आप अपने सभी दोस्तों को shere कर सकते हैं जिससे आप अपने दोस्तों की मदद कर सकें और आप साथ ही मेरी भी मदद कर सकें और मैं आपके लिए प्रतिदिन ऐसे ही महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स के प्रश्नों को लेकर आता रहूँ |

आप हमें अन्य सोशल मीडिया में भी ज्वाइन कर सकते हैं ताकि आपको पल-पल की अपडेट मिलती रहे |

Join Us on Facebook PageClick Here
Join Us on InstagramClick Here
Join Us on TelegramClick Here
Join Us on WhatsappClick Here
Subscribe Us on YoutubeClick Here

Share on Social Media

Leave a Comment

Your email address will not be published.

%d bloggers like this: