Current Affairs

Current Affairs

19 June 2022 Current Affairs in Hindi | महत्वपूर्ण कर्रेंट अफेयर्स 19 जून 2022

19 June 2022 Current Affairs in Hindi | महत्वपूर्ण कर्रेंट अफेयर्स 19 जून 2022

19 June 2022 Current Affairs in Hindi : नमस्कार दोस्तों आक्सर प्रतियोगिता परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान ( General Knowledge ) से प्रश्न पूछे जाते हैं. अभी कुछ ही दिनों में JSSC CGL और उत्पाद सिपाही ( Excise Constable ) का एग्जाम होने वाली है . इन परीक्षाओं में कर्रेंट अफेयर्स  (19 June 2022 Current Affairs in Hindi)  को बहुत ही महत्व दिया गया है और कर्रेंट अफेयर्स  (19 June 2022 Current Affairs in Hindi) से 10  से 15  प्रश्न पूछे जाएँगे.

19 june 2022 current affairs in hindi
19 june 2022 current affairs in hindi

तो दोस्तों आपको अगर इन परीक्षाओं में पास करना है तो आपको कर्रेंट अफेयर्स को बहुत ही बेहतर तरीके से याद करना होगा ताकि परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकें.इसलिए दोस्तों में आप सभी के लिए 19 June 2022 Current Affairs in Hindi प्रक्टिस सेट लेकर आया हूँ दोस्तों इस कर्रेंट अफेयर्स के प्रक्टिस सेट में आपको 10 महत्वपूर्ण प्रश्न हैं जो बहुत ही महत्वपूर्ण हैं एवं कई बार परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं.

निचे दी गए कर्रेंट अफेयर्स (19 June 2022 Current Affairs in Hindi) में आपको 10 प्रश्न दी गए हैं दोस्तों सभी प्रश्न आने वाले सभी exams ( Jssc CGL, Excise Constable, jharkhand Police,Clerk,Diploma ) इत्यादि के लिए महत्वपूर्ण है इसलिए आप इन सभी प्रश्नों का टेस्ट जरुर दें.टेस्ट के बाद आपको अपना रिजल्ट भी बताया जाएगा कि आपका कितना प्रश्न सही हुआ और कितना गलत हुआ.

19 June 2022 Current Affairs Quiz in Hindi

19 June 2022 Current Affairs Quiz in Hindi को Solve कर के अच्छा स्कोर पाने के लिए पहले इन सभी प्रश्नों को जरुर पढ़ लें.

Q. हाल ही में कौन उत्तर कोरिया की पहली महिला विदेश मंत्री बनी है ?

उत्तर:- चो सोन हुई

Q. हाल ही में भगवन बुद्ध के चार पवित्र अवशेषों को किस देश में ले जाया जा रहा है?

उत्तर:- मंगोलिया

Q. सोमालिया के नए प्रधानमंत्री कौन हैं?

उत्तर:-हमजा आब्दी बर्रे

Q. हल ही में श्रीनगर में होने वाली जीएसटी काउंसिल की कौनसी बैठक हैं?

उत्तर:- 47 वीं बैठक

Q. हाल ही में कौन से देश के तट पर खोजा गया दुनिया का सबसे बड़ा पौधा?

उत्तर:- ऑस्ट्रेलिया

Q. किस संस्थान ने ‘2022 Global Trends Report’ जारी की?

उत्तर:- UNHCR

Q. कौन सा देश 2022 में SCO की क्षेत्रीय आतंकवाद विरोधी संरचना (SCO-RATS) बैठक का मेजबान है?

उत्तर:- भारत

Q. कौन सा संस्थान/विभाग हर साल लागत मुद्रास्फीति सूचकांक (cost inflation index – CII) अधिसूचित करता है?

उत्तर:- केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड

Q. कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण ने किस फल के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए बहरीन में मैंगो फेस्टिवल का आयोजन किया है?

Ans. आम

Q. वार्षिक विश्व प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक 2022 में भारत कौन से स्थान पर रहा है?

Ans. 37वें

Q. सुप्रीमकोर्ट की पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई को किस परिषद के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है?

Ans. भारतीय प्रेस परिषद

Q. महिलाओं के रोजगार को बढ़ावा देने के लिए किस सोशल नेटवर्क और संयुक्त राष्ट्र की महिलाओं ने समझोता किया है?

Ans. लिंक्डइन

Q. बीएस पाटिल ने किस राज्य के लोकायुक्त के रूप में शपथ ली है?

Ans. कर्नाटक

Q. 19 जून को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

Ans. विश्व एथनिक दिवस

Q. निम्न में से किस देश में हाल ही में युवा सांसदों का 8वां वैश्विक सम्मेलन का आयोजन किया गया है?

Ans. मिस्र

दोस्तों अगर आप सरकारी नौकरी की तयारी कर रहे हैं तो आप हमारे साथ social Media में जुड़े रहें आपको निचे सभी प्लेटफोर्म का लिंक मिल जाएगा.

Join Us on Facebook PageClick Here
Join Us on InstagramClick Here
Join Us on TelegramClick Here
Join Us on WhatsappClick Here
Subscribe Us on YoutubeClick Here

आशा है आप सभी को यह सभी कर्रेंट अफेयर्स (19 June 2022 Current Affairs in Hindi) के सभी प्रश्न पसंद आए होंगे और आप सभी प्रश्नों को याद कर लिए होंगे यह सभी प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण हैं आपको यह टेस्ट पसंद आया है तो आप इसे आपने दोस्तों के साथ Whatsapp,Facebook इत्यादि में शेयर जरुर करें जिससे सभी की मदद हो सके.

18 June 2022 Current Affairs in Hindi

18 June 2022 Current Affairs in Hindi | महत्वपूर्ण कर्रेंट अफेयर्स 18 जून 2022

18 June 2022 Current Affairs in Hindi | महत्वपूर्ण कर्रेंट अफेयर्स 18 जून 2022

18 June 2022 Current Affairs in Hindi : नमस्कार दोस्तों आक्सर प्रतियोगिता परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान ( General Knowledge ) से प्रश्न पूछे जाते हैं. अभी कुछ ही दिनों में JSSC CGL और उत्पाद सिपाही ( Excise Constable ) का एग्जाम होने वाली है

18 June 2022 Current Affairs in Hindi
18 june 2022 current affairs in hindi

. इन परीक्षाओं में कर्रेंट अफेयर्स  (18 June 2022 Current Affairs in Hindi)  को बहुत ही महत्व दिया गया है और कर्रेंट अफेयर्स  (18 June 2022 Current Affairs in Hindi) से 10  से 15  प्रश्न पूछे जाएँगे. तो दोस्तों आपको अगर इन परीक्षाओं में पास करना है तो आपको कर्रेंट अफेयर्स को बहुत ही बेहतर तरीके से याद करना होगा ताकि परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकें.इसलिए दोस्तों में आप सभी के लिए 18 June 2022 Current Affairs in Hindi प्रक्टिस सेट लेकर आया हूँ दोस्तों इस कर्रेंट अफेयर्स के प्रक्टिस सेट में आपको 10 महत्वपूर्ण प्रश्न हैं जो बहुत ही महत्वपूर्ण हैं एवं कई बार परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं.

निचे दी गए कर्रेंट अफेयर्स (18 June 2022 Current Affairs in Hindi) में आपको 10 प्रश्न दी गए हैं दोस्तों सभी प्रश्न आने वाले सभी exams ( Jssc CGL, Excise Constable, jharkhand Police,Clerk,Diploma ) इत्यादि के लिए महत्वपूर्ण है इसलिए आप इन सभी प्रश्नों का टेस्ट जरुर दें.टेस्ट के बाद आपको अपना रिजल्ट भी बताया जाएगा कि आपका कितना प्रश्न सही हुआ और कितना गलत हुआ.

कर्रेंट अफेयर्स (18 June 2022 Current Affairs in Hindi)

Q1. केंद्र सरकार ने ‘अग्निपथ’ स्कीम की ऊपरी आयुसीमा पहले साल के लिए 21 वर्ष से बढ़ाकर कितने वर्ष कर दी है?
Ans.: 23 वर्ष

Q2. किस देश के पूर्व कप्तान 37-वर्षीय विलियम पोर्टरफील्ड ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है?
Ans.: आयरलैंड

Q3. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने किस भारतीय-अमेरिकी को पेंटागन के एक शीर्ष पद के लिए नामित किया है?
Ans.: राधा अयंगर प्लंब

Q4. जीएसटी काउंसिल की 47वीं बैठक का आयोजन निम्न में से किस शहर में किया जायेगा?
Ans.: श्रीनगर

Q5. भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) के अध्यक्ष निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?
Ans.: रंजना प्रकाश देसाई

Q6. केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक भारत में कब तक 5जी सेवाएं लांच कर दी जाएगी?
Ans.: मार्च 2023

Q7. हाल ही में आरती प्रभाकर को किस देश के राष्ट्रपति के विज्ञान सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है?
Ans.: अमेरिका

Q8. संयुक्त राष्ट्र हर साल किस दिन को मरुस्थलीकरण और सूखे का मुकाबला करने हेतु विश्व दिवस (World Day to Combat Desertification and Drought) मनाता है?
Ans.: 17 जून

दोस्तों अगर आप सरकारी नौकरी की तयारी कर रहे हैं तो आप हमारे साथ social Media में जुड़े रहें आपको निचे सभी प्लेटफोर्म का लिंक मिल जाएगा.

Join Us on Facebook PageClick Here
Join Us on InstagramClick Here
Join Us on TelegramClick Here
Join Us on KhabriClick Here
Subscribe Us on YoutubeClick Here

आशा है आप सभी को यह सभी कर्रेंट अफेयर्स (18 June 2022 Current Affairs in Hindi) के सभी प्रश्न पसंद आए होंगे और आप सभी प्रश्नों को याद कर लिए होंगे यह सभी प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण हैं आपको यह टेस्ट पसंद आया है तो आप इसे आपने दोस्तों के साथ Whatsapp,Facebook इत्यादि में शेयर जरुर करें जिससे सभी की मदद हो सके.

14 May 2022 Current affairs in Hindi

14 May 2022 current affairs in hindi | कर्रेंट अफेयर्स 14 मई 2022 Questions Answere

14 May 2022 current affairs in hindi | कर्रेंट अफेयर्स 14 मई 2022 Questions Answere

14 May 2022 current affairs in hindi, Today current affairs 14 May 2022, daily current affairs in hindi, Top 10 Current affairs in hindi, आज का करंट अफेयर्स


14 May 2022 Current Affairs in hindi : सामान्य ज्ञान किसी भी परीक्षा का मूल भाग होता है कोई भी परीक्षा ऐसा नहीं होता है जिसमे सामान्य ज्ञान (General Knowledge Quiz in hindi) प्रश्न पूछा नहीं जाता है.




सभी परीक्षाओं Ssc, Railway, Banking में General Knowledge से 20 से 25 प्रश्न पूछे जाते हैं उनमे से करंट अफेयर्स ( Current Affairs in hindi 14 May 2022) के प्रश्न भी बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होते हैं .

14 May 2022 Current affairs in Hindi
14 May 2022 Current affairs in Hindi

आज के करेंट अफेयर्स क्विज में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस, फाइनेंशियल ऐक्शन टास्क फोर्स और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

14 May 2022 Current affairs in Hindi Quiz

Q1. श्रीलंका के नए प्रधान मंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

a) रानिल विक्रमसिंघे
b) सनथ जयसूर्या
c) चमल राजपक्षे
d) गोटबाया राजपक्षे
Ans.-(a) रानिल विक्रमसिंघे – पांच बार के श्रीलंकाई पीएम रानिल विक्रमसिंघे देश के सबसे खराब आर्थिक और राजनीतिक संकट के बीच इस पद पर लौट आए हैं। पूर्व पीएम महिंदा राजपक्षे के इस्तीफे के बाद राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे द्वारा उन्हें प्रधान मंत्री पद पर फिर से नियुक्त किया गया था। 73 वर्षीय यूनाइटेड नेशनल पार्टी के प्रमुख हैं और उन्होंने राष्ट्रपति की एकता सरकार में शामिल होने से इनकार कर दिया था।

Q2. कौन सी टीम आईपीएल प्लेऑफ़ 2022 में अपनी जगह पक्की करने वाली पहली टीम बनी?

a) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
b) गुजरात टाइटन्स
c) राजस्थान रॉयल्स
d) दिल्ली की राजधानियाँ
Ans.-(b) गुजरात टाइटन्स – गुजरात टाइटंस एकमात्र टीम है जिसने आधिकारिक तौर पर आईपीएल प्लेऑफ़ 2022 के लिए क्वालीफाई किया है। जबकि मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स औपचारिक रूप से आईपीएल प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर हैं, शेष सात टीमों के पास अभी भी तीन आईपीएल प्लेऑफ़ स्पॉट के लिए क्वालीफाई करने का मौका है।

Q3. वैज्ञानिकों ने किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश से लगभग 35 मिलियन वर्ष पुराने दुर्लभ सांप के जीवाश्म की खोज की है?

a) अरुणाचल प्रदेश
b) लद्दाख
c) सिक्किम
d) मिजोरम
Ans.-(b) लद्दाख– वैज्ञानिकों ने लद्दाख हिमालय के शीरे के भंडार से एक दुर्लभ मदतसोइदे सांप के जीवाश्म की खोज की है। दुर्लभ जीवाश्म उपमहाद्वीप में प्रजातियों के प्रसार को पहले की तुलना में अधिक लंबे समय तक इंगित करता है। Madtsoiidae मध्यम आकार के विशाल सांपों का एक विलुप्त समूह है। वे पहली बार देर से क्रेतेसियस काल के दौरान प्रकट हुए थे और ऑस्ट्रेलिया को छोड़कर अधिकांश गोंडवान महाद्वीपों में पूरे समूह मध्य-पालेोजेन में गायब हो गए थे, जहां यह प्लीस्टोसिन के अंत तक अपने अंतिम ज्ञात टैक्सोन वोनंबी के साथ जीवित रहा।

Q4. निम्न में से किसे हाल ही में “अथक साहित्यिक खोज़” के लिए “बांग्ला अकादमी पुरस्कार” से सम्मानित किया गया है?
a) ममता बनर्जी
b) नरेंद्र मोदी
c) ओम बिरला
d) हरदीप सिंह पूरी
Ans.-(a) ममता बनर्जी – पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को हाल ही में “अथक साहित्यिक खोज़” के लिए “बांग्ला अकादमी पुरस्कार” से सम्मानित किया गया है. उन्हें यह पुरस्कार पुस्तक “कबीता बिटान (Kabita Bitan)” के लिए प्रदान किया गया है.

Q5. हाल ही में किसने प्रभा खेतान फाउंडेशन की एक साहित्यिक पहल “कलम वेबसाइट” लांच की है?
a) राजनाथ सिंह
b) नरेंद्र मोदी
c) ओम बिरला
d) हरदीप सिंह पूरी
Ans.- (c) ओम बिरला – लोकसभा के अध्यक्ष, ओम बिरला ने हाल ही में स्थानीय साहित्य को समर्थन और प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रभा खेतान फाउंडेशन की एक साहित्यिक पहल “कलम वेबसाइट” लांच की है. यह कलम ने वर्ष 2015 की गर्मियों में जयपुर और पटना शहरों में अपनी यात्रा शुरू की.

Q6. भारत के पहले अमृत सरोवर का उद्घाटन किस राज्य में किया गया है?

a) गुजरात
b) यूपी
c) राजस्थान
d) मध्य प्रदेश

Ans.-(b) यूपी – भारत के पहले अमृत सरोवर का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के रामपुर में किया गया है। यह न केवल पर्यावरण की रक्षा और पानी के संरक्षण में मदद करेगा बल्कि आसपास के राज्यों के लोगों के लिए भी एक आकर्षण होगा। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत प्रत्येक जिले में 75 अमृत सरोवर या तालाब होंगे।

Q7. शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान किस देश के राष्ट्रपति थे?

a) संयुक्त अरब अमीरात
b) सऊदी अरब
c) ओमान
d) बहरीन
Ans.-(a) संयुक्त अरब अमीरात – यूएई के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान का 73 वर्ष की आयु में 13 मई, 2022 को निधन हो गया। शेख खलीफा अल नाहयान नवंबर 2004 से यूएई के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक के रूप में सेवारत थे। वह देश के दूसरे राष्ट्रपति थे, जो सफल रहे। नवंबर 2004 में उनके पिता शेख जायद बिन सुल्तान अल नाहयान।

Q8. हाल ही में किस मंत्रालय ने जेट एयरवेज के नए प्रमोटरों को सुरक्षा मंजूरी दे दी है?

a) जनजातीय मंत्रालय
b) रक्षा मंत्रालय
c) खेल मंत्रालय
d) केंद्रीय गृह मंत्रालय
Ans.-(d) केंद्रीय गृह मंत्रालय – केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हाल ही में जेट एयरवेज के नए प्रमोटरों को सुरक्षा मंजूरी दे दी है. जेट एयरवेज का परिचालन 2019 में वित्तीय बाधाओं के कारण बंद कर दिया गया था। नरेश गोयल के स्वामित्व वाली जेट एयरवेज ने 17 अप्रैल, 2019 को अपनी अंतिम उड़ान भरी थी.


Current Affairs Quiz in Hindi 14 May 2022

आज की करंट अफेयर्स , 14 May 2022 करंट अफेयर्स हिंदी में । TODAY CURRENT AFFAIRS , CURRENT AFFAIRS 2022 , OCTOBER CURRENT AFFAIRS , CURRENT AFFAIRS IN HINDI , BEST CURRENT AFFAIRS .

14 May 2022 Current Affairs in hindi
DAILY CURRENT AFFAIRS IN HINDI . FOR ALL GOVERNMENT EXAMS LIKE SSC , UPSC AND RRB EXAM AND ALSO FOR ALL STATE LEVEL GOVERNMENT EXAMS .
Today’s Topic : 14 May 2022 Current Affairs
Most Important Current Affairs in Hindi . Also here You can get weekly current affairs , monthly current affairs and latest current affairs .

Join Us Now In Social Media

Facebook Click Here
Instagram Click Here
Telegram Click Here
Whatsapp Group Click Here
Youtube Click Here

आपको 14 May 2022 की current affairs कैसी लगी ये आप comments box में जरूर बताएं । ओर आपको अगर हमारी दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन कर सकते हो । जिसका लिंक ऊपर दिया गया है ।



Current Affairs in Hindi

13 May 2022 current affairs in hindi | कर्रेंट अफेयर्स 13 मई 2022 Questions Answere

13 May 2022 current affairs in hindi | कर्रेंट अफेयर्स 13 मई 2022 Questions Answere

13 May 2022 current affairs in hindi, Today current affairs 13 May 2022, daily current affairs in hindi, Top 10 Current affairs in hindi, आज का करंट अफेयर्स


13 May 2022 Current Affairs in hindi : सामान्य ज्ञान किसी भी परीक्षा का मूल भाग होता है कोई भी परीक्षा ऐसा नहीं होता है जिसमे सामान्य ज्ञान (General Knowledge Quiz in hindi) प्रश्न पूछा नहीं जाता है.

Current Affairs in Hindi
Current Affairs in Hindi

सभी परीक्षाओं Ssc, Railway, Banking में General Knowledge से 20 से 25 प्रश्न पूछे जाते हैं उनमे से करंट अफेयर्स ( Current Affairs in hindi 13 May 2022) के प्रश्न भी बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होते हैं .

आज के करेंट अफेयर्स क्विज में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस, फाइनेंशियल ऐक्शन टास्क फोर्स और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

13 May 2022 Current affairs in Hindi Quiz

Q1. नाटो के साइबर रक्षा समूह में शामिल होने वाला पहला एशियाई देश कौन सा है?
a) भारत
b) दक्षिण कोरिया
c) श्रीलंका
d)बांग्लादेश
उत्तर: b) दक्षिण कोरिया

Q2. समाचारों में देखी जाने वाली जैव विविधता वाली आर्द्रभूमि सावा झील किस देश में स्थित है?
a) भारत
b)श्रीलंका
c) इराक
d) अफगानिस्तान
उत्तर: c) इराक

Q3. किस भारतीय वास्तुकार को प्रतिष्ठित रॉयल गोल्ड मेडल 2022 से सम्मानित किया गया है?
a) बालकृष्ण दोशी
b) शीला श्री प्रकाश
c) बृंदा सोमाया
d) हफीज ठेकेदार
उत्तर: a) बालकृष्ण दोशी

Q4. भारत के नए मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में किसे नामित किया गया है?

a) संजीव कुमार
b) राजीव कुमार
c) राजीव मेहता
d) सुशील मेहता
Ans. – (b) राजीव कुमार

Q5. किस कंपनी ने स्वदेशी रूप से हथियार खोजने वाले रडार का निर्माण किया है?

a) HAL
b) BDL
c) BEL
d) Astra
Ans. – (a) BEL

Current Affairs Quiz in Hindi 13 May 2022

आज की करंट अफेयर्स , 13 May करंट अफेयर्स हिंदी में । TODAY CURRENT AFFAIRS , CURRENT AFFAIRS 2022 , OCTOBER CURRENT AFFAIRS , CURRENT AFFAIRS IN HINDI , BEST CURRENT AFFAIRS .

13 May 2022 Current Affairs in hindi
DAILY CURRENT AFFAIRS IN HINDI . FOR ALL GOVERNMENT EXAMS LIKE SSC , UPSC AND RRB EXAM AND ALSO FOR ALL STATE LEVEL GOVERNMENT EXAMS .
Today’s Topic : 13 May 2022 Current Affairs
Most Important Current Affairs in Hindi . Also here You can get weekly current affairs , monthly current affairs and latest current affairs .

Join Us Now In Social Media

Facebook Click Here
Instagram Click Here
Telegram Click Here
Whatsapp Group Click Here
Youtube Click Here

 

आपको 13 May 2022 की current affairs कैसी लगी ये आप comments box में जरूर बताएं । ओर आपको अगर हमारी दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन कर सकते हो । जिसका लिंक ऊपर दिया गया है ।

12 May 2022 Current Affairs

Jssc Excise Constable 2022/ 12 May 2022 Current Affairs in Hindi- 12 मई 2022 कर्रेंट अफेयर्स

Jssc Excise Constable 2022/ 12 May 2022 Current Affairs in Hindi- 12 मई 2022 कर्रेंट अफेयर्स

Jssc Excise Constable 2022/ 12 May 2022 Current Affairs in Hindi: दोस्तों सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में कर्रेंट अफेयर्स (Current Affairs ) के प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होती है क्यूंकि सभी परीक्षाओं में कर्रेंट अफेयर्स ( 12 may 2022 current affairs in hindi )से प्रश्न पूछे ही जाते हैं तो आज हमलोग फिर से 12 मई 2022 के जितने भी कर्रेंट अफेयर्स ( Today Current Affairs in Hindi ) के प्रश्न बनते हैं उनमे से कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों को ले कर आए हैं जो 12 May 2022 current affairs in hindi से हैं.

12 May 2022 Current Affairs
12 May 2022 Current Affairs

सभी 12 मई 2022 की करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी (Latest Current Affairs of 12 may 2022 in Hindi) आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक हो सकती है.

12 May 2022 Current Affairs in Hindi Quiz

Q1. किस राज्य ने हाल ही में लाडली लक्ष्मी योजना के दूसरे चरण की शुरुआत की है?

a) केरल
b) गुजरात
c) मध्य प्रदेश
d) पंजाब

Ans. c) मध्य प्रदेश – मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने हाल ही में लाडली लक्ष्मी योजना के दूसरे चरण की शुरुआत की है. इस योजना बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एक अभिनव पहल है. इसका उद्देश्य लड़कियों की आर्थिक और शैक्षिक स्थिति को बढ़ाना है.

Q2. निम्न में से किस पुरस्कार से सम्मानित भारतीय संगीतकार और संतूर वादक, पंडित शिवकुमार शर्मा का हाल ही में निधन हो गया है?

a) पदम् श्री
b) पदम् भूषण
c) पद्म विभूषण
d) इनमे से कोई नहीं

Ans. c) पद्म विभूषण – पद्म विभूषण से सम्मानित भारतीय संगीतकार और संतूर वादक, पंडित शिवकुमार शर्मा का हाल ही में 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. उन्होंने संतूर को एक शास्त्रीय दर्ज़ा दिया और इसे अन्य पारंपरिक और प्रसिद्ध वाद्ययंत्रों जैसे सितार और सरोद के साथ ऊंचा किया है.




Q3. 12 मई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

a) अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
b) अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस
c) अंतरराष्ट्रीय विज्ञान दिवस
d) अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस

Ans. d) अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस – 12 मई को विश्वभर में “अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस” मनाया जाता है. अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस को मनाने की शुरुआत साल 1974 जनवरी से हुई थी। यह दिन आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक फ्लोरेंस नाइटिंगेल को समर्पित है। उनकी याद में ही 12 मई को नर्स दिवस मनाया जाता है.

Q4. PMJJBY, PMSBY और अटल पेंशन योजना को हाल ही में कितने वर्ष पूरे हो गए है?

a) 5 वर्ष
b) 6 वर्ष
c) 7 वर्ष
d) 8 वर्ष

Ans. c) 7 वर्ष – प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना को हाल ही में 7 वर्ष पूरे हो गए है. इन योजना की शुरुआत 9 मई, 2015 को कोलकाता में की गयी थी.

Q5. वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अलकेश कुमार शर्मा को हाल ही में किस मंत्रालय का सचिव बनाया गया है?

a) बाल विकास मंत्रालय
b) जनजातीय मंत्रालय
c) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
d) विज्ञान मंत्रालय

Ans. c) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय – वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अलकेश कुमार शर्मा को हाल ही में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय का सचिव बनाया गया है. वे इससे पूर्व कैबिनेट सचिवालय में अतिरिक्त सचिव एवं सचिव के रूप में काम कर चुके हैं.

12 May 2022 Current Affairs in Hindi

Q6. कान्स 2022 महोत्सव में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कौन सा केंद्रीय मंत्री करेंगे?

a) निर्मला सीतारमण
b) अनुराग ठाकुर
c) पीयूष गोयल
d) किरेन रिजिजू




Ans. b) अनुराग ठाकुर– केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर 17 मई को कान्स 2022 फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन के दिन भारत भर के प्रमुख कलाकारों के एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में एआर रहमान, अक्षय कुमार, आर माधवन, नयनतारा जैसी हस्तियां शामिल होंगी। नवाजुद्दीन सिद्दीकी और पूजा हेगड़े।

Q7. किस महासागर के तल पर एक अन्वेषण दल द्वारा पीली सड़क जैसी संरचना की खोज की गई है?

a) प्रशांत महासागर
b) अटलांटिक महासागर
c) आर्कटिक महासागर
d) हिंद महासागर

Ans. a) प्रशांत महासागर – एक पानी के नीचे की खोज टीम द्वारा प्रशांत महासागर के तल पर एक पीली ईंट की सड़क जैसी संरचना की खोज की गई है। विशेषज्ञों में से एक को अटलांटिस के खोए हुए शहर के लिए सड़क पर कॉल करते हुए सुना गया था। टीम द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो के कैप्शन के अनुसार, संरचना प्राचीन सक्रिय ज्वालामुखी भूविज्ञान का एक उदाहरण है।

Q8. एसोसिएशन ऑफ एशियन इलेक्शन अथॉरिटीज (AAEA) के नए अध्यक्ष के रूप में किस देश को चुना गया है?

a) मालदीव
b) भारत
c) बांग्लादेश
d) मलेशिया

Ans. b) भारत -7 मई, 2022 को मनीला, फिलीपींस में कार्यकारी बोर्ड और महासभा की हालिया बैठक में 2022-2024 के लिए भारत को सर्वसम्मति से एशियाई चुनाव प्राधिकरण (AAEA) के नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया था। मनीला की वर्तमान अध्यक्ष है एएईए और कार्यकारी बोर्ड में नए सदस्यों में रूस, उज्बेकिस्तान, श्रीलंका, मालदीव, ताइवान और फिलीपींस शामिल हैं।

Q9. थॉमस और उबेर कप 2022 की मेजबानी कौन सा देश कर रहा है?

a) चीन
b) दक्षिण कोरिया
c) थाईलैंड
d) इंडोनेशिया

Ans. c) थाईलैंड-थॉमस और उबेर कप 2022 की मेजबानी 8 मई से 15 मई 2022 के बीच बैंकॉक, थाईलैंड में इम्पैक्ट एरिना में की जा रही है। उबर कप बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) के सदस्य संघों के बीच एक द्विवार्षिक अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप है। भारत 12 मई 2022 को उबेर कप 2022 के क्वार्टर फाइनल में मेजबान थाईलैंड से भिड़ेगा।

Q10. न्यूजीलैंड ने किस तारीख से आगंतुकों के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को पूरी तरह से खोलने का फैसला किया है?

a) 31 मई
b) 1 जून
c) 1 जुलाई
d) जुलाई 31st

Ans. d) जुलाई 31st-न्यूजीलैंड 31 जुलाई, 2022 को रात 11.59 बजे से आगंतुकों के लिए अपनी अंतरराष्ट्रीय सीमाएं खोलेगा। इस खबर की घोषणा न्यूजीलैंड की प्रधान मंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने की थी। देश भी उसी दिन स्थानीय बंदरगाहों पर क्रूज जहाजों का स्वागत करेगा। न्यूजीलैंड में अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन 2020 की शुरुआत में बंद हो गया जब देश ने दुनिया के कुछ सबसे कठिन सीमा प्रतिबंध लगाए।

 

आशा है 12 मई 2022 कर्रेंट अफेयर्स ( 12 may 2022 Current Affairs in Hindi ) के सभी प्रश्न आपको समझ में आ गया होगा प्रतिदिन कर्रेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान, सरकारी नौकरी से सम्बंधित जानकारी पाने के लिए “Naukri Chaupal” के साथ जुड़े रहें.



Current Affairs in Hindi

Jssc Excise Constable | 03 May 2022 Current Affairs in Hindi | करंट अफेयर्स 03 मई 2022

Jssc Excise Constable 2022/ 03 May 2022 Current Affairs in Hindi

Jssc Excise Constable 2022/ 03 May 2022 Current Affairs in Hindi :आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए 03 मई 2022 के करंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर के संग्रह को लेकर आए हैं, आप सभी को पता होगा की अभी बहुत सारे सरकारी नौकरी के vacancy निकली हुई है जैसे – SSC CGL, CHSL, JSSC CGL, Excise Constable, रेलवे Group D इत्यादि. बहुत से vacancy का एग्जाम बहुत ही नजदीक पहुच चुकी है ऐसे में तयारी को मजबूत करना बहुत ही जरुरी है परीक्षाओं में Gk के साथ Current Affairs के प्रश्न भी पूछे जाते हैं इसलिए यदि आप कोई भी सरकारी नौकरी जैसे:- SSC, JSSC,BANKING, Railway इत्यादि की तयारी कर रहे हों तो Current Affairs के इन महत्वपूर्ण प्रश्नों को नियमित तौर पर जरुर पढ़ें.

03 may 2022 Current Affairs in Hindi
03 may 2022 Current Affairs in Hindi

यहाँ 03 मई 2022 के कर्रेंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों को उनके उत्तर के साथ दिया गया है जो कि आपकी SSC,JSSC एवं एनी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा सकते हैं. अतः इनको अच्छी तरह से पढ़ कर याद कर लें.

Jssc Excise Constable 2022/ 03 मई 2022 Current Affairs in Hindi

Q1. हाल ही में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 100% घरों को कवर करने वाला भारत का पहला जिला बन गया है?
A) सांबा
B) पुणे
C) मदुरै
D) गुरुग्राम
उतर :- सांबा

Q2. हाल ही में में किसे हिम तेंदुआ संरक्षण के लिए प्रतिष्ठित ‘व्हिटली गोल्ड अवार्ड’ दिया गया है?
A) पर्वेश वर्मा
B) कृष्ण कुमार
C) रोशन लाल
D) चारुदत्त मिश्रा
उत्तर:- चारुदत्त मिश्रा

Q3. हाल ही में बिहार राज्य के कितने स्कूल को ‘स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा?
a) 22
b) 24
c) 26
d) 28
उत्तर:- 26

Q4. हाल ही में ब्राह्मोस मिसाइल के एंटी शिप संस्करण का सफल परीक्षण कहाँ किया गया है?
a) चंडीपुर
b) व्हीलर द्वीप
c) पोखरण
d) अंडमान निकोबार
उत्तर:- अंडमान निकोबार

Q5. हाल ही में ‘अंतर्राष्ट्रीय जैज़ दिवस 2022’ कब मनाया गया हैं?
a) 26 अप्रैल
b) 28 अप्रैल
c) 29 अप्रैल
d) 30 अप्रैल
उत्तर:- 30 अप्रैल

03 मई 2022 करंट अफेयर्स | 03 May 2022 Current Affairs in Hindi

Q6. हाल ही में ‘शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक’ के एमडी-सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया हैं?
a) अनिकेत शर्मा
b) अंशुल स्वामी
c) सुधीर जोशी
d) सुवीर कुमार गुप्ता
उत्तर:- अंशुल स्वामी

Q7. हाल ही में ‘बेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट’ का पुरस्कार किसे दिया गया हैं?
a) पीर पंजाल
b) संगलदान
c) अटल टनल
d) नाथुवाडी
उत्तर:- अटल टनल

Q8. हाल ही में पीवी सिंधु ने एशिया बैडमिन्टन चैम्पियनशिप में कौनसा पदक जीता है?
a) स्वर्ण पदक
b) रजत पदक
c) कांस्य पदक
d) इनमे से कोई नही
उत्तर:- कांस्य पदक

Q9. हाल ही में तेलंगाना सरकार ने युवाओं और महिला उद्यमियों को डिजिटल अर्थव्यवस्था का लाभ पहुंचाने के लिए किसके साथ एक MoU पर हस्ताक्षर किये हैं?
a) फेसबुक
b) गूगल
c) ट्विटर
d) TCS
उत्तर:- गूगल

Q10. हाल ही में माइग्रेशन ट्रैकिंग सिस्टम ऐप विकसित करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना हैं?
a) हरियाणा
b) राजस्थान
c) महाराष्ट्र
d) गुजरात
उत्तर:- महाराष्ट्र

Q11. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय मज़दूर दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
a) 28 अप्रैल
b) 30 अप्रैल
c) 01 मई
d) 02 मई
उत्तर:- 01 मई

Q12. हाल ही में विश्व बैंक ने किस देश के मिशन कर्मयोगी कार्यक्रम के लिए $47 मिलियन के कार्यक्रम को मंजूरी दी हैं?
a) रूस
b) भारत
c) नेपाल
d) श्रीलंका
उत्तर:- भारत

Note:- आशा है आपको आज के पोस्ट से जरुर कुछ न कुछ सिखने को मिली है, प्रतिदिन current affairs, General Knowledge, Latest Job Updates इत्यादि से सम्बंधित जानकारी पाने के लिए www.naukrichaupal.com पर बने रहें.

 

3 April 2022 current affairs in hindi

3 April 2022 Current affairs in hindi : टुडे करंट अफेयर्स

3 April 2022 Current Affairs in Hindi: आज के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स

Current Affairs in Hindi 3 April 2022 : करंट अफेयर्स के प्रश्न सरकारी नौकरी की प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होती है क्यूंकि सभी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स ( 3 april 2022 current affairs in hindi )से प्रश्न जरुर पूछे जाते हैं. इसलिए प्रतिदिन के करंट अफेयर्स प्रश्नों ( daily Current Affairs in hindi ) को जरुर से देखना चाहिए एवं यद् करना चाहिए.

3 April 2022 current affairs in hindi
3 April 2022 current affairs in hindi

आज हमलोग 03 अप्रैल 2022 के जितने भी महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स ( 3 April 2022 Current Affairs in hindi )के प्रश्न बनते हैं उन सभी प्रश्नों के उत्तर जानेंगे तो आप इस पोस्ट को पूरा जरुर से पढ़ें.

Naukri Chaupal

आज के करंट अफेयर्स में देखेंगे महत्वपूर्ण दिवस, घरेलु उद्योग, एतिहासिक व्यापार इत्यादि से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों को जो बहुत ही महत्वपूर्ण है.

Q1. भूवैज्ञानिक दिवस हर साल किस दिन मनाया जाता है?
a) 2 अप्रैल
b) 3 अप्रैल
c) 4 अप्रैल
d) 5 अप्रैल
Ans.: b) 3 अप्रैल

Q2. हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति ने आर्थिक संकट के बीच आपातकाल की स्थिति घोषित की?
a) पाकिस्तान
b) रूस
c) श्रीलंका
d) ईरान
Ans.: c) श्रीलंका

Q3. हाल की एक रिपोर्ट के अनुसार सरकार घरेलू उद्योगों से _________ मूल्य के सैन्य उपकरण खरीदेगी?
a) 2 लाख करोड़
b) 3 लाख करोड़
c) 4 लाख करोड़
d) 5 लाख करोड़
Ans.: d) 5 लाख करोड़

Q4. निम्नलिखित में से कौन भारत में एमबीबीएस पाठ्यक्रम प्रदान करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है?
a) मध्य प्रदेश
b) उत्तर प्रदेश
c) कर्णाटक
d) महाराष्ट्र
Ans.: a) मध्य प्रदेश

Q5. हाल ही में भारत और किस देश ने संबंधों को बढ़ावा देने के लिए एक ऐतिहासिक व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
a) यूके
b) युएई
c) आस्ट्रेलिया
d) नेपाल
Ans.: c) आस्ट्रेलिया

3 April 2022 Current Affairs in Hindi

Q6. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने यादाद्री में श्री लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर का उद्घाटन किया?
a) हिमाचल प्रदेश
b) तेलंगाना
c) उतराखंड
d) उड़ीसा
Ans.: b) तेलंगाना


इन्हें भी पढ़ें….


Q7. हाल ही में किस देश के विदेश मंत्री ने भारत में पीएम मोदी से मुलाकात की?
a) स्वीडन
b) रूस
c) यूके
d) संयुक्त अरब अमीरात
Ans.: b) रूस

Q8. हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री 3 दिवसीय भारत दौरे पर हैं?
a) रूस
b) श्रीलंका
c) नेपाल
d) आस्ट्रेलिया
Ans.: c) नेपाल

Q9. द्वितीय विश्व युद्ध के बाद पहली बार किस देश पर किसी देश ने बमबारी की थी ?
a) यूके
b) जापान
c) यूएसए
d) रूस
Ans.: d) रूस

Q10. हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार किस देश को फिर से हिंदू राज्य घोषित किया जा सकता है?
a) भूटान
b) नेपाल
c) इंडोनेशिया
d) भारत
Ans.: b) नेपाल

 

2 April 2022 current affairs

2 April 2022 Current Affairs in Hindi: आज के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स

2 April 2022 Current Affairs in Hindi: आज के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स

Current Affairs in Hindi 2 April 2022 : करंट अफेयर्स के प्रश्न सरकारी नौकरी की प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होती है क्यूंकि सभी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स ( 2 april 2022 current affairs in hindi )से प्रश्न जरुर पूछे जाते हैं. इसलिए प्रतिदिन के करंट अफेयर्स प्रश्नों ( daily Current Affairs in hindi ) को जरुर से देखना चाहिए एवं यद् करना चाहिए.

2 April 2022 current affa
2 April 2022 current affairs

आज हमलोग 02 अप्रैल 2022 के जितने भी महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स ( 2 April 2022 Current Affairs in hindi )के प्रश्न बनते हैं उन सभी प्रश्नों के उत्तर जानेंगे तो आप इस पोस्ट को पूरा जरुर से पढ़ें.

Naukri Chaupal

आज के करेंट अफेयर्स क्विज मेंगुड़ी पड़वा त्योहार, IPL, भारतीय रिज़र्व बैंक और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

Q1. हाल ही में निम्नलिखित में से कौन सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली मुद्रा बन गई है?

a) युआन

b) रूबल

c) रुपया

d) डॉलर

Q2. हाल ही में निम्नलिखित में से किस देश के अधिकारी ने कहा कि युद्ध शुरू होने पर रूस भारत को चीन से नहीं बचाएगा ?

a) यूके

b) जापान

c) यूएसए

d) आस्ट्रेलिया

Q3. निम्नलिखित में से किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में भगवन विष्णु की तीन सिर वाली मूर्ति प्राप्त हुई है ?

a) जम्मू और कश्मीर

b) बिहार

c) पुडुचेरी

d) उत्तर प्रदेश

Q4. हाल ही में भारत CEPA के तहत किस देश से सरकारी खरीद की अनुमति देता है?

a) जापान

b) दक्षिण कोरिया

c) ताइवान

d) संयुक्त अरब अमीरात

Q5. हाल ही में किस राज्य की पार्वती घाटी में बड़े पैमाने पर जंगल की आग देखि गई है ?

a) हिमाचल प्रदेश

b) अरुणाचल प्रदेश

c) उतराखंड

d) सिक्किम

 

नोट: आशा है आप सभी को सभी प्रश्न समझ में आ गया होगा प्रतिदिन करंट अफेयर्स  के महत्वपूर्ण प्रश्नों के संग्रह पाने के लिए हमारे वेबसाइट “www.naukrichaupal.com” पर जरुर विजिट करें.

17 march 2022 current affairs in hindi | डेली करंट अफेयर्स

17 March 2022 Current Affairs in Hindi




Daily Current Affairs Quiz In Hindi – प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए “NAUKRI CHAUPAL” डेली करेंट अफेयर्स क्विज ( 17 march 2022 current affairs in hindi )प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में एयर इंडिया, विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

17 March 2022 current affairs
17 March 2022 current affairs in hindi

सभी प्रश्नों को जरुर से देखें और याद करें.




17 March 2022 Current Affairs Quiz in hindi

प्रo 1. हाल ही में रूस द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण किये जाने के बाद किस देश ने रूस पर प्रौद्योगिकी के हस्तांतरण और रूसी बैंकों पर प्रतिबंध लगा दिये हैं?
a.    अमेरिका
b.    नेपाल
c.    चीन
d.    भारत

व्याख्या:

हाल ही में रूस द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण किये जाने के बाद अमेरिका ने रूस पर प्रौद्योगिकी के हस्तांतरण और रूसी बैंकों पर प्रतिबंध लगा दिये हैं. अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) इतिहास की सबसे जटिल अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक और इंजीनियरिंग परियोजना है तथा मानव द्वारा अंतरिक्ष में शुरू की गई सबसे बड़ी संरचना है. यह उच्च उपग्रहीय उड़ान, नई प्रौद्योगिकियों के लिये एक प्रयोगशाला और खगोलीय, पर्यावरण तथा भूवैज्ञानिक अनुसंधान हेतु एक अवलोकन मंच है.

प्रo 2. विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस (World Consumer Rights Day) हर साल किस तारीख को मनाया जाता है?
a.    10 जनवरी
b.    12 अगस्त
c.    15 मार्च
d.    18 दिसंबर

व्याख्या:

विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस (World Consumer Rights Day) हर साल 15 मार्च को मनाया जाता है. इस दिवस को मनाये जाने का उद्देश्य ग्राहकों को किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बचाना और उन्हें जागरुक बनाना है. विश्व में पहली बार भूतपूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी द्वारा 15 मार्च 1983 को अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया था.

प्रo 3. आईसीसी की तरफ से फरवरी 2022 के लिए किसे फीमेल प्लेयर ऑफ द मंथ प्रदान किया गया है?
a.    दीप्ति शर्मा (भारत)
b.    चमारी अट्टापट्टू (श्रीलंका)
c.    एमिला कौर (न्यूजीलैंड)
d.    अलाना किंग (ऑस्ट्रेलिया)

व्याख्या:

न्यूजीलैंड की एमिला कौर को आइसीसी महिला प्लेयर आफ द मंथ घोषित किया गया. वहीं ICC ने भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को फरवरी 2022 के लिए ICC प्लेयर्स ऑफ द मंथ घोषित किया है.

प्रo 4. किस राज्य सरकार ने “मुख्यमंत्री चा श्रमी कल्याण प्रकल्प” नामक एक विशेष योजना की घोषणा की?
a.    त्रिपुरा
b.    बिहार
c.    पंजाब
d.    तमिलनाडु

व्याख्या:

त्रिपुरा सरकार ने “मुख्यमंत्री चा श्रमी कल्याण प्रकल्प” नामक एक विशेष योजना की घोषणा की. इस योजना का उद्देश्य त्रिपुरा के लगभग 7,000 चाय बागान श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करना है. चाय बागान के श्रमिकों को त्रिपुरा सरकार और केंद्र सरकार के लाभों को मिलाकर आवास, राशन और वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी.

प्रo 5.एयर इंडिया का नया चेयरमैन निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?
a.    साइरस मिस्त्री
b.    एन चंद्रशेखरन
c.    रतन टाटा
d.    राहुल सचदेवा

व्याख्या:

Tata Sons के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran) को Air India का चेयरमैन (Air India Chairman) नियुक्त किया गया है. Air India के बोर्ड की बैठक में चंद्रशेखरन की नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई. जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन के पूर्व सीएमडी Alice GeeVarghese Vaidyan और हिन्दुस्तान यूनिलीवर के चेयरमैन संजीव मेहता को बोर्ड में स्वतंत्र निदेशक के तौर पर शामिल किया जाएगा.

17 march 2022 current affairs in hindi की सभी प्रश्न कैसी लगी अगर आपके पास भी करंट अफेयर्स के प्रश्न हैं तो हमें भेजें.



13 March 2022 Current Affairs in hindi

13 march 2022 current affairs:

13 March 2022 current affairs in hindi, Today current affairs 13 March 2022, daily current affairs in hindi, Top 10 Current affairs in hindi, आज का करंट अफेयर्स

13 March 2022 Current affairs in hindi
13 March 2022 Current affairs in hindi

13 March 2022 Current Affairs in hindi : सामान्य ज्ञान किसी भी परीक्षा का मूल भाग होता है कोई भी परीक्षा ऐसा नहीं होता है जिसमे सामान्य ज्ञान (General Knowledge Quiz in hindi) प्रश्न पूछा नहीं जाता है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.




सभी परीक्षाओं Ssc, Railway, Banking में General Knowledge से 20 से 25 प्रश्न पूछे जाते हैं उनमे से करंट अफेयर्स ( Current Affairs in hindi 13 March 2022) के प्रश्न भी बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होते हैं .

आज के करेंट अफेयर्स क्विज में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस, फाइनेंशियल ऐक्शन टास्क फोर्स और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

Current Affairs in hindi Quiz 13 March 2022


Q1. हाल ही में भारतीय तटरक्षक बल ने कितने श्रीलंकाई मछुआरों को हिरासत में लिया है?

a. 2
b. 5
c. 8
d. 10


Q2. भारत की निम्न में से कौन से महिला बॉलर विश्व कप में विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर पहुँच गयी हैं?

a. झूलन गोस्वामी

b. दीप्ति शर्मा

c. शेफाली वर्मा

d. स्मृति मंधाना


Q3. निम्नलिखित में से किस राज्य सरकार ने हाल ही में “मातृशक्ति उद्यमिता योजना” की घोषणा की है?

a. पंजाब

b. राजस्थान

c. हरियाणा

d. मध्य प्रदेश


Q4. नेपाल की किस ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता को इंटरनेशनल वूमेन ऑफ करेज पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

a. भूमिका श्रेष्ठ

b. कोमल त्यागी

c. अनमोल सचदेवा

d. श्रेया अग्रवाल


Q5. हाल ही में किस राज्य की सरकार। “कौशल्या मातृत्व योजना” शुरू की है?

a. कर्नाटक
b. असम
c. तेलंगाना
d. छत्तीसगढ़





Q6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस देश में विपक्ष के उम्मीदवार और पूर्व शीर्ष अधिवक्ता यून सुक योल को देश का नया राष्ट्रपति चुने जाने पर उन्हें बधाई दी?

a. जापान

b. ईरान

c. नेपाल

d. दक्षिण कोरिया


Q7. हाल ही में तुर्की ने किस देश को T-129 ATAK हेलीकॉप्टर वितरित किया?

a. ताइवान

b. फिलीपींस

c. भारत

d. मलेशिया


Q8. मार्च 2022 में आयोजित होने वाले 2041 क्लाइमेट फोर्स अंटार्कटिका अभियान के लिए निम्न में से किसे भारत का प्रतिनिधि चुना गया है?

a. नेहा पाठक

b. आरुषि वर्मा

c. कोमल त्रिपाठी

d. अंजू अग्रवाल


Q9. किस देश ने यूक्रेन को स्टारस्ट्रीक लेजर गाइडेड मिसाइल भेजी है?

a. यूके

b. यूएसए

c. पोलैंड

d. जर्मनी


Q10. भारत के निम्न में किस क्रिकेटर ने काउंटी टीम ससेक्स के लिए खेलने का करार किया है?

a. अजिंक्य रहाणे

b. रोहित शर्मा

c. चेतेश्वर पुजारा

d. केएल राहुल


Q11. रूस का मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा हटाने वाला कौन सा देश?

a. फ्रांस

b. कनाडा

c. यूएसए

d. ऑस्ट्रेलिया


Q12. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आइएमएफ) ने भी यूक्रेन के लिए इमरजेंसी फाइनेंसिंग के तहत कितने अरब डॉलर के फंड को मंजूरी दे दी है?

a. 2.4 अरब डॉलर

b. 3.4 अरब डॉलर

c. 5.4 अरब डॉलर

d. 1.4 अरब डॉलर


Q13. किस राज्य को अपना पहला तैरता हुआ सौर ऊर्जा संयंत्र प्राप्त होगा?

a. असम

b. उत्तराखंड

c. नागालैंड

d. बिहार


Q14. हाल ही में किस पूर्व भारतीय बॉलर ने घरेलू क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है?

a. जवागल श्रीनाथ

b. एस श्रीसंत

c. इशांत शर्मा

d. मोहम्मद शमी


Q15. हाल ही में आरबीआई ने निम्नलिखित में से किस बैंक को नए ग्राहकों को शामिल करने से प्रतिबंधित कर दिया है?

a. पेटीएम पेमेंट बैंक

b. एयरटेल पेमेंट बैंक

c. जियो पेमेंट बैंक

d. एनएसडीएल पेमेंट बैंक





Current Affairs Quiz in Hindi 13 March 2022

आज की करंट अफेयर्स , 13 March 2022 करंट अफेयर्स हिंदी में । TODAY CURRENT AFFAIRS , CURRENT AFFAIRS 2022 , OCTOBER CURRENT AFFAIRS , CURRENT AFFAIRS IN HINDI , BEST CURRENT AFFAIRS .

इन्हें भी पढ़ें:

13 March 2022 Current Affairs in hindi
DAILY CURRENT AFFAIRS IN HINDI . FOR ALL GOVERNMENT EXAMS LIKE SSC , UPSC AND RRB EXAM AND ALSO FOR ALL STATE LEVEL GOVERNMENT EXAMS .
Today’s Topic : 13 March 2022 Current Affairs
Most Important Current Affairs in Hindi . Also here You can get weekly current affairs , monthly current affairs and latest current affairs .




Join Us Now In Social Media
Facebook Click Here
Instagram Click Here
Telegram Click Here
Whatsapp Group Click Here
Youtube Click Here

आपको 9 March 2022 की current affairs कैसी लगी ये आप comments box में जरूर बताएं । ओर आपको अगर हमारी दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन कर सकते हो । जिसका लिंक ऊपर दिया गया है ।