Current Affairs

4 November 2021 Current Affairs quiz in hindi

4 November 2021 Current Affairs Quiz in hindi : सामान्य ज्ञान किसी भी परीक्षा का मूल भाग होता है कोई भी परीक्षा ऐसा नहीं होता है जिसमे सामान्य ज्ञान (General Knowledge Quiz) प्रश्न पूछा नहीं जाता है.

सभी परीक्षाओं Ssc, Railway, Banking में General Knowledge से 20 से 25 प्रश्न पूछे जाते हैं उनमे से करंट अफेयर्स ( Current Affairs Quiz in hindi ) के प्रश्न भी बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होते हैं .

परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए क्यूंकि जनरल अवेर्नेंस ( General Awareness in hindi ) में करंट अफेयर्स ( Current Affairs in hindi ) के प्रश्न भी होते हैं इसलिए आपको करंट अफेयर्स ( Current Affairs ) के प्रश्नों को भी ध्यान देना बहुत ही जरुरी होता है .

इसी को देखते हुए मै आप सभी अभ्यर्थियों के लिए daily current affairs Quiz in hindi के 8 से 10 प्रश्नों के जबाब पोस्ट के माध्यम से प्रस्तुत करता हूँ ताकि आपको सही करंट अफेयर्स के प्रश्न मिले जो आपकी परीक्षाओं में पूछी जा सकती है

आज यानि 4 नवम्बर 2021 से जितने भी करंट अफेयर्स के प्रश्न बनते हैं उनमे से कुछ महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स के प्रश्नों को देखेंगे.

Gk in hindi 2021 1

4 November 2021 Current Affairs in hindi Quiz

current affairs

3 November 2021 Current Affairs in hindi

3 November 2021 Current Affairs in hindi : सामान्य ज्ञान किसी भी परीक्षा का मूल भाग होता है कोई भी परीक्षा ऐसा नहीं होता है जिसमे सामान्य ज्ञान (General Knowledge) प्रश्न पूछा नहीं जाता है. सभी परीक्षाओं Ssc, Railway, Banking में General Knowledge से 20 से 25 प्रश्न पूछे जाते हैं उनमे से करंट अफेयर्स ( Current Affairs in hindi ) के प्रश्न भी बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होते हैं .

परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए क्यूंकि जनरल अवेर्नेंस ( General Awareness in hindi ) में करंट अफेयर्स ( Current Affairs in hindi ) के प्रश्न भी होते हैं इसलिए आपको करंट अफेयर्स ( Current Affairs ) के प्रश्नों को भी ध्यान देना बहुत ही जरुरी होता है .

इसी को देखते हुए मै आप सभी अभ्यर्थियों के लिए daily current affairs in hindi के 8 से 10 प्रश्नों के जबाब पोस्ट के माध्यम से प्रस्तुत करता हूँ ताकि आपको सही करंट अफेयर्स के प्रश्न मिले जो आपकी परीक्षाओं में पूछी जा सकती है आज यानि 3 नवम्बर 2021 से जितने भी करंट अफेयर्स के प्रश्न बनते हैं उनमे से कुछ महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स के प्रश्नों को देखेंगे.

gk in hindi

3 November 2021 Current Affairs in hindi Quiz

  1. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में भारत का राजदूत निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?
    a.    संजय सुधीर
    b.    राहुल सचदेवा
    c.    मोहन अग्निहोत्री
    d.    कमल प्रसाद

Ans : a. संजय सुधीर

व्याख्या : वरिष्ठ राजनयिक संजय सुधीर को 02 नवंबर 2021 को संयुक्त अरब अमीरात में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है. सुधीर 1993 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी हैं और वह पवन कपूर का स्थान लेंगे. कपूर को रूस में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है. विदेश मंत्रालय के बयान के मुताबिक, सुधीर जल्द ही कार्यभार संभालेंगे.


  1. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 22 भाषाओं में आम बोलचाल वाले वाक्य सीखने में मदद वाले निम्न में से किस ऐप को लॉन्च किया है?
    a.    प्राण ऐप
    b.    सरल ऐप
    c.    संगम ऐप
    d.    त्रिशूल ऐप

Ans : c. संगम ऐप
व्याख्या : केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 22 भाषाओं में आम बोलचाल वाले वाक्य सीखने में मदद वाले संगम ऐप को लॉन्च किया है. शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि भाषा संगम पहल में 22 भाषाओं के 100 वाक्यों को ‘दीक्षा प्लेटफार्म’ पर अपलोड किया गया है जिसमें वीडियो, ऑडियो के साथ भारतीय संकेत भाषाओं में भी कंटेंट है. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि हमारे देश में काफी संख्या में भाषाएं, लोक परंपराएं, व्यंजन आदि हैं और इन विविधताओं के साथ हम एक हैं.


  1. अफगानिस्तान के निम्न में से किस खिलाड़ी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की है?
    a.    राशिद खान
    b.    मोहम्मद नबी
    c.    रहमत शाह
    d.    असगर अफगान

Ans : d. असगर अफगान
व्याख्या : अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान (Asghar Afghan Retires) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. असगर अफगान ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 31 अक्टूबर 2021 को नामीबिया के खिलाफ खेला. टी20 विश्व कप-2021 के इस मुकाबले में उन्होंने 23 गेंदों में 31 रन बनाए. टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अन्य किसी भी अफगान कप्तान की तुलना में उनका सक्सेस रेट सर्वाधिक 81.73 है. अफगानिस्तान ने अपना पहला टेस्ट मैच में साल 2018 में असगर अफगान की ही कप्तानी में खेला था.


  1. स्पेन में भारत का नया राजदूत निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?
    a.    संजय सुधीर
    b.    दिनेश के. पटनायक
    c.    पवन कपूर
    d.    राहुल सचदेवा

Ans : b. दिनेश के. पटनायक
व्याख्या : दिनेश के. पटनायक को स्पेन में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया है. 1990 बैच के आईएफएस अधिकारी पटनायक अभी भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के महानिदेशक के रूप में कार्य कर रहे हैं.


  1. एनसीआरबी की एक रिपोर्ट के अनुसार देश में हर रोज कितने बच्चे खुदकुशी कर रहे हैं?
    a.    31 बच्चे
    b.    50 बच्चे
    c.    55 बच्चे
    d.    70 बच्चे

Ans : 31 बच्चे
व्याख्या : भारत में प्रतिदिन 31 बच्चे आत्महत्या कर रहे हैं. आंकड़ों के अनुसार साल 2020 में 18 वर्ष से छोटे 11,396 बच्चों ने अपना जीवन खत्म कर लिया. यह संख्या 2019 के मुकाबले 18 प्रतिशत अधिक है. एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चों की आत्महत्या की यह संख्या 2 साल पहले से भी 21 प्रतिशत अधिक है. 2019 में 9,613 और 2018 में 9,413 बच्चों ने आत्महत्या की थी.


  1. निम्न में से किस राज्य ने ऊर्जा दक्षता सूचकांक 2020 में प्रथम स्थान प्राप्त किया है?
    a.    राजस्थान
    b.    कर्नाटक
    c.    तमिलनाडु
    d.    असम

Ans: b. कर्नाटक
व्याख्या : केंद्रीय विद्युत मंत्रालय और ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) द्वारा जारी राज्य ऊर्जा दक्षता सूचकांक 2020 में राजस्थान दूसरे स्थान पर है. सूची में कर्नाटक पहले स्थान पर है. राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक डॉ. सुबोध अग्रवाल ने एक बयान में बताया कि राज्य ऊर्जा दक्षता सूचकांक 2020 के लिये भारत सरकार द्वारा देश के समस्त राज्यों को चार श्रेणियों मे बांटा गया था. राज्य ने 61 अंक दर्ज किये हैं. आपकों बता दे कि इस सूची में हरियाणा तीसरे स्थान पर है.


  1. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने राज्य का स्थापना दिवस 01 नवंबर की बजाय कब मनाने की घोषणा की है?
    a.    20 मार्च
    b.    25 अगस्त
    c.    18 जुलाई
    d.    23 नवंबर

Ans : c. 18 जुलाई 
व्याख्या : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने राज्य का स्थापना दिवस 01 नवंबर की बजाय 18 जुलाई को मनाने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री स्टालिन ने कहा कि एक नवंबर, 1956 को देश में राज्यों का भाषाई आधार पर पुनर्गठन किया गया था जिसके बाद आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और केरल के कुछ हिस्सों को तत्कालीन मद्रास राज्य से ‘निकाल’ अलग कर दिया गया था. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने 2019 से एक नवंबर को तमिलनाडु दिवस के रूप में घोषित किया था. उन्होंने एक बयान में बताया कि हालांकि, राजनीतिक दलों, तमिल विद्वानों, कार्यकर्ताओं और संगठनों समेत अन्य इस बात पर जोर दे रहे थे कि एक नवंबर सिर्फ ‘सीमा संघर्ष’ का प्रतीक है और इस दिवस को तमिलनाडु दिवस के रूप में मनाना उचित नहीं है.


  1. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख टेड्रोस घेब्रेयेसस का कार्यकाल निम्न में से कितने वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है?
    a.    तीन वर्ष
    b.    सात वर्ष
    c.    चार वर्ष
    d.    पांच वर्ष

Ans : d. पांच वर्ष
व्याख्या : विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक टेड्रोस घेब्रेयेसस (Tedros Ghebreyesus) के दूसरे कार्यकाल पर मुहर लग गई है. डब्ल्यूएचओ ने हाल ही में घोषणा करते हुए कहा कि टेड्रोस घेब्रेयेसस को संगठन के प्रमुख पद के लिए निर्विरोध दोबारा चुना गया है. उनका दूसरा कार्यकाल पांच साल का होगा. गौरतलब है कि टेड्रोस घेब्रेयेसस इथियोपियाई नागरिक हैं और डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक पद पर पहुंचने वाले पहले अफ्रीकी हैं.


इन्हें भी पढ़ें:-
Current affairs in hindi

Current Affairs in hindi 29 October 2021

Current Affairs in hindi 29 October 2021 : Current Affairs सेक्शन का उद्देश्य प्रत्येक प्रतियोगी परीक्षा के इच्छुक व्यक्ति को दिन के Current affairs in hindi को आसानी से संशोधित करने में मदद करना है। करंट अफेयर्स (current affairs 2021 ) के प्रश्न और उत्तर यूएनईपी एमिशन गैप रिपोर्ट 2021, कश्मीर युद्ध स्मारक के उद्धारकर्ता और 16वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन जैसे विषयों को कवर करते हैं। तो आप जरुर से सभी current affairs in hindi के प्रश्नों को पढ़ें और याद करें ताकि आपके आगामी परीक्षा में मदद मिले.

Q1. गूगल डूडल ने 28 अक्टूबर, 2021 को कानो जिगोरो की 161वीं जयंती मनाई। उन्हें जापान में किस खेल के जनक के रूप में जाना जाता है?

a) कराटे

b) केंडो

c) जूडो

d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans: (c) जूडो

Google डूडल ने जापान के ‘फादर ऑफ जूडो’ प्रोफेसर कानो जिगोरो को उनके 161 वें जन्मदिन के अवसर पर 28 अक्टूबर, 2021 को डूडल के साथ मनाया। Google ने न केवल मार्शल आर्ट का आविष्कार करने के लिए बल्कि न्याय, सुरक्षा, शिष्टाचार और शील के आधार पर लोगों को एक साथ लाने के लिए एक खेल के रूप में इसका उपयोग करने के लिए Google डूडल के साथ कानो जिगोरो को श्रद्धांजलि अर्पित की है।


Q2. यूएनईपी उत्सर्जन गैप रिपोर्ट 2021 का शीर्षक क्या है?

a) उत्सर्जन अंतर

b) गर्मी चालू है

c) पिघलती बर्फ

d) जंगल की आग और सूखा

Ans: (b) गर्मी चालू है

संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) उत्सर्जन गैप रिपोर्ट 2021 का 12 वां संस्करण जिसका शीर्षक ‘द हीट इज़ ऑन’ है, को 26 अक्टूबर, 2021 को जारी किया गया था। वार्षिक श्रृंखला ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन की भविष्यवाणी के बीच के अंतर का एक सिंहावलोकन देती है। 2030 में और जहां उन्हें जलवायु परिवर्तन के सबसे बुरे प्रभावों को टालना चाहिए।


Q3. 16वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन की मेजबानी किस देश ने की?

a) ब्रुनेई

b) वियतनाम

c) ऑस्ट्रेलिया

d) जापान

Ans: (a) ब्रुनेई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 अक्टूबर, 2021 को एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ब्रुनेई के सुल्तान द्वारा आयोजित 16वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लिया। शिखर सम्मेलन के दौरान क्षेत्र


Q4. कश्मीर युद्ध स्मारक के रक्षकों का अनावरण किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में किया गया है?

a) जम्मू और कश्मीर

b) लद्दाख

c) अरुणाचल प्रदेश

d) सिक्किम

Ans: (a) जम्मू और कश्मीर

जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 27 अक्टूबर, 2021 को श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक युद्ध स्मारक ‘कश्मीर के उद्धारकर्ता’ को समर्पित किया। युद्ध स्मारक श्रीनगर के बडगाम एयरफील्ड में भारतीय वायु सेना के विमान में भारतीय सेना के आगमन के 75 वें वर्ष की याद दिलाता है। 27 अक्टूबर 1947।


Q5. कौन एटीके-मोहन भागन फुटबॉल क्लब के बोर्ड से हटेगा?

a) राहुल द्रविड़

b) सौरव गांगुली

c) सचिन तेंदुलकर

d) वीवीएस लक्ष्मण

Ans: (b) सौरव गांगुली

आरपीएसजी द्वारा लखनऊ आईपीएल टीम के लिए बोली जीतने के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली एटीके-मोहन भागन के बोर्ड से हट जाएंगे। मोहन भागन भारत के सबसे लोकप्रिय फुटबॉल क्लबों में से एक है। सौरव गांगुली, शेयरधारक और फुटबॉल क्लब के निदेशकों में से एक को संघर्ष के मुद्दे के कारण पद छोड़ना पड़ा क्योंकि आरपीएसजी के उपाध्यक्ष संजय गोयनका मोहन भागन के साथ-साथ नई लखनऊ आईपीएल टीम के मालिक हैं।

इसे भी पढ़े:-

Q6. आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप एक से अधिक बार जीतने वाला एकमात्र देश कौन सा है?

a) भारत

b) इंग्लैंड

c) पाकिस्तान

d) वेस्ट इंडीज

Ans: (d) वेस्टइंडीज

वेस्ट इंडीज एकमात्र ऐसा देश है जिसने 2012 और 2016 में दो बार आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप जीता है। वेस्टइंडीज वर्तमान में मौजूदा चैंपियन भी है। बाकी टीमों में भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और श्रीलंका ने एक-एक बार टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया है।


Q7. 28 अक्टूबर, 2021 को किस राज्य के 1000 प्रतिष्ठित पर्यटक आकर्षणों में लगभग 5 लाख गायकों ने स्थानीय भाषा में लोकप्रिय गीत गाए?

a) कर्नाटक

b) केरल

c) तमिलनाडु

d) तेलंगाना

Ans: (a) कर्नाटक

28 अक्टूबर, 2021 को कन्नड़ राज्योत्सव समारोह के हिस्से के रूप में लगभग 5 लाख गायकों ने कर्नाटक के 1000 प्रतिष्ठित पर्यटक आकर्षणों में लोकप्रिय कन्नड़ गीत गाए।


29 October 2021 current affairs in hindi

Q8. सैन्य तख्तापलट के बाद अफ्रीकी संघ ने किस देश को निलंबित कर दिया है?

a) सूडान

b) तंजानिया

c) नाइजर

d) नाइजीरिया

Ans: (a) सूडान

अफ्रीकी संघ ने सूडान को अपनी सभी गतिविधियों से तब तक के लिए निलंबित कर दिया है जब तक कि राष्ट्र में एक नागरिक के नेतृत्व वाली संक्रमणकालीन सत्ता बहाल नहीं हो जाती। यह सूडान के सैन्य नेता जनरल अब्देल-फतह बुरहान द्वारा सत्तारूढ़ संप्रभु परिषद को भंग करने और राष्ट्र में आपातकाल की स्थिति घोषित करने के बाद आता है और उनकी सेना ने कार्यवाहक प्रधान मंत्री अब्दुल्ला हमदोक और अन्य शीर्ष अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया।


Q9. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने किसानों की सहायता के लिए निम्न में से किस योजना को शुरू कर दिया है?
a)  कृषि उड़ान 2.0
b) आम उड़ान 2.0
c)  सहायता उड़ान 2.0
d) उर्वरक उड़ान 2.0

Ans: a) कृषि उड़ान 2.0
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कृषि उड़ान 2.0 योजना शुरू की. इसके तहत कृषि उत्पादों के परिवहन में किसानों की सहायता के लिए उत्तर-पूर्व, पहाड़ी और आदिवासी क्षेत्रों के हवाई अड्डों में कार्गो से संबंधित इंफ्रास्ट्रकचर का निर्माण किया जाएगा. इस दौरान केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध है. किसानों की आय दोगुनी करने का मतलब न केवल उपज के लिए बाजार में मूल्य बढ़ाना है, बल्कि इसका मतलब किसानों के लिए एक आदर्श बदलाव भी है.


Q10. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने किसको जम्मू-कश्मीर बैंक का अगला प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है?
a) राहुल सचदेवा
b)  मोहन सिंह
c)  बलदेव प्रकाश
d) अनिल प्रकाश

Ans: c) बलदेव प्रकाश
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बलदेव प्रकाश को जम्मू-कश्मीर बैंक का अगला प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है. उनकी नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तारीख या 10 अप्रैल 2022, जो पहले हो, से तीन साल के लिए होगी. बलदेव प्रकाश को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में 30 से अधिक वर्षों का अनुभव है. वे 1991 में एक परिवीक्षाधीन अधिकारी के रूप में एसबीआई में शामिल हुए थे.


आशा है सभी प्रश्न आपको समझ में आ गया होगा, प्रतिदिन current affairs, gk in hindi, Govt job Updates पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.naukrichaupal.com को जरुर follow करें!

9 August 2021 Current Affairs in hindi : करेंट अफेयर्स

9 August 2021 Current Affairs in hindi

नमस्कार आप सभी पाठकों का स्वागत है हमारे वेबसाइट में आज के इस पोस्ट में आपको 9 August 2021 के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स ( 9 August 2021 current affairs) के प्रश्नों का संग्रह मिलेगा जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आपकी मददगार है.

आज के पोस्ट में 10 Important current affairs मिलेंगे जो मैने आप सभी के लिए खोज कर लाया हूँ तो आप सभी 9 august 2021 current affairs के महत्वपूर्ण प्रश्नों को याद कर लें.

9 August 2021 Current Affairs

प्रश्न 1. हाल ही में विश्व की सबसे ऊँची मोटर योग्य सड़क निम्नलिखित में से किसके द्वारा बनाई गई है?

(a) टाटा प्रोजेक्ट्स

(b) एल एंड टी निर्माण

(c) बीआरओ

(d) एचसीसी

उत्तर – (c) बीआरओ

प्रश्न2. हाल ही में निम्न में से किस उच्च न्यायालय ने कहा कि “बच्चे को माता के उपनाम का उपयोग करने का अधिकार है”?

(a) यूपी उच्च न्यायालय

(b) पंजाब उच्च न्यायालय

(c) बिहार उच्च न्यायालय

(d) दिल्ली उच्च न्यायालय

उत्तर – (d) दिल्ली उच्च न्यायालय

प्रश्न3. कौन सी सोशल मीडिया कंपनी मेटावर्स कंपनी बनेगी?

(a) फेसबुक

(b) व्हाट्सएप

(c) टेलीग्राम

(d) स्नैप चैट

उत्तर – (a) फेसबुक

प्रश्न 4. बांग्लादेश को किस देश ने 30 एम्बुलेंस उपहार में दी है?

(a) यूएसए

(b) जापान

(c) चीन

(d) भारत

उत्तर – (d) भारत

9 August 2021 Current Affairs

प्रश्न5. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल हरियाणा की कितनी महिला हॉकी खिलाड़ियों को रुपये से सम्मानित करेंगे। 50 लाख?

(a) 3

(b) 5

(c) 7

(d) 9

उत्तर – (d) 9

प्रश्न 6. निम्नलिखित में से किस विभाग ने हाल ही में कृषि-स्वचालित मौसम स्टेशन स्थापित करने का काम शुरू किया है?

(a) सूचना विभाग

(b) भारत मौसम विज्ञान विभाग

(c) इंफ्रास्ट्रक्चर विभाग

(d) कृषि विभाग

उत्तर – (b) भारत मौसम विज्ञान विभाग

प्रश्न7. हाल ही में भारत द्वारा आपातकालीन उपयोग के लिए निम्नलिखित में से किस कोविड टीके को मंजूरी दी गई है?

(a) फाइजर

(b) मॉडर्न

(c) जॉनसन एंड जॉनसन

(d) सिनोवैक

उत्तर – (c) जॉनसन एंड जॉनसन

प्रश्न8. हाल ही में किस देश के एथलीट ने टोक्यो छोड़ने से मना कर दिया है?

(a) रूस

(b) बेलारूस

(c) चीन

(d) ईरान

उत्तर – (b) बेलारूस

प्रश्न3. सेंसेक्स ने ______ अंक तक पहुंचने का नया रिकॉर्ड बनाया?

(a) 54,000

(b) 58,000

(c) 62,000

(d) 64,000

उत्तर – (a) 54.000

Today current affairs important questions

प्रश्न10. हाल ही में किस देश ने पाकिस्तान को UNSC की बैठक से रोक दिया है?

(a) यूएसए

(b) भारत

(c) फ्रांस

(d) यूके

उत्तर – (बी) भारत

29 july 2021 current affairs in hindi

29 July 2021 Current affairs in hindi

दोस्तों आज के जितने भी करंट अफेयर्स ( 29 july 2021 current affairs in hindi ) के प्रश्न बनते हैं उनमे से महत्वपूर्ण प्रश्न ( Important Current affairs in hindi ) को चुन करके लाया गया है जो आने वाले परीक्षाएं जैसे: ssc gd, ssc MTS, Railway, Banking इत्यादि सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है.  आज के अपडेट किए गए क्विज़ में वित्त वर्ष -22 के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि का पूर्वानुमान, कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री, विश्व हेपेटाइटिस दिवस और हमारे सौर मंडल में सबसे बड़ा चंद्रमा जैसे विषय शामिल हैं।

Q1 . वित्तीय वर्ष 2021-2022 में भारत के लिए आईएमएफ का नया जीडीपी विकास पूर्वानुमान क्या है?

a) 7 प्रतिशत

b) 5 प्रतिशत

c) 10 प्रतिशत

d) 5 प्रतिशत

Ans: (b) 9.5 प्रतिशत

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने 27 जुलाई, 2021 को वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद के विकास के अनुमान को घटाकर 9.5 प्रतिशत कर दिया। पूर्वानुमान पहले के अनुमानित 12.5% ​​​​आर्थिक विकास से कम है क्योंकि COVID-19 महामारी की घातक दूसरी लहर ने भारत की आर्थिक सुधार को प्रभावित किया।

 

Q2 . कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है?

a) अरुण सिंह

b) थावरचंद गहलोत

c) सीटी रवि

d) बसवराज बोम्मई

Ans: (d) बसवराज सोमप्पा बोम्मई

भाजपा के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे बसवराज सोमप्पा बोम्मई ने 28 जुलाई, 2021 को राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह में कर्नाटक के 23वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। येदियुरप्पा के वफादार वह बीएस येदियुरप्पा के दोनों मंत्रिमंडलों में मंत्री रह चुके हैं

Q3 . किस देश ने भारत सहित रेड लिस्ट वाले देशों में जाने वाले नागरिकों के लिए 3 साल के यात्रा प्रतिबंध की घोषणा की है?

a) संयुक्त अरब अमीरात

b) यूके

c) सऊदी अरब

d) चीन

Ans: (c) सऊदी अरब

सऊदी अरब ने उन नागरिकों के लिए तीन साल के यात्रा प्रतिबंध और भारी दंड की घोषणा की है जो देश की ‘लाल सूची’ में शामिल देशों की यात्रा करते हैं। सूची में भारत, ईरान, इंडोनेशिया, संयुक्त अरब अमीरात, अफगानिस्तान, वियतनाम, वेनेजुएला, ईरान, तुर्की, यमन और आर्मेनिया जैसे देश शामिल हैं।

Q4 . खेल के दिग्गज नंदू नाटेकर का 88 वर्ष की आयु में 28 जुलाई 2021 को निधन हो गया। वह किस खेल शिष्य में अंतरराष्ट्रीय खिताब जीतने वाले पहले भारतीय थे?

a) टेनिस

b) शूटिंग

c) तीरंदाजी

d) बैडमिंटन

Ans: (d) बैडमिंटन

महान बैडमिंटन खिलाड़ी नंदू नाटेकर का 28 जुलाई, 2021 को निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे। पूर्व विश्व नंबर 3, 1956 में मलेशिया में सेलेंजर इंटरनेशनल में अंतर्राष्ट्रीय खिताब जीतने वाले पहले भारतीय थे।

29 july 2021 current affairs in hindi

Q5 . विश्व हेपेटाइटिस दिवस कब मनाया जाता है?

a) 26 जुलाई

b) 27 जुलाई July

c) 28 जुलाई

d) २९ जुलाई

Ans: (c) 28 जुलाई

विश्व हेपेटाइटिस दिवस (WHD) हर साल 28 जुलाई, 2021 को वायरल हेपेटाइटिस के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, हर 30 सेकंड में हेपेटाइटिस की बीमारी से एक व्यक्ति की मौत हो जाती है।

 

Q6 . हबल स्पेस टेलीस्कोप ने किस ग्रह के चंद्रमा पर जलवाष्प का पहला प्रमाण खोजा है?

a) शनि

b) बृहस्पति

c) नेपच्यून

d) यूरेनस

Ans: (b) बृहस्पति

वैज्ञानिकों ने हबल स्पेस टेलीस्कोप की मदद से बृहस्पति के बर्फीले चंद्रमा गैनीमेड के वातावरण में जलवाष्प का पहला सबूत खोजा है।

Q7 . हमारे सौरमंडल का सबसे बड़ा चंद्रमा कौन सा है?

a) गैनीमेड

b) यूरोपा

c) टाइटन

d) चंद्रमा

Ans: (a) गेनीमेड

गैनीमेड हमारे सौर मंडल का सबसे बड़ा चंद्रमा और नौवां सबसे बड़ा खगोलीय पिंड है। कथित तौर पर चंद्रमा का आकार बौने ग्रह बुध से भी अधिक है।

29 july 2021 current affairs in hindi

Q8 . कौन सा देश आनुवंशिक रूप से संशोधित ‘गोल्डन राइस’ को उत्पादन के लिए अनुमोदित करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है?

a) सिंगापुर

b) जापान

c) फिलीपींस

d) स्वीडन

Ans: (c) फिलीपींस

23 जुलाई, 2021 को फिलीपींस आनुवंशिक रूप से संशोधित ‘गोल्डन राइस’ के व्यावसायिक उत्पादन को मंजूरी देने वाला दुनिया का पहला देश बन गया।

Q9 . गुजरात काडर के किस वरिष्ठ आईपीएस अफसर को दिल्ली पुलिस का नया आयुक्त बनाया गया है?
a.    मनु महाराज
b.    चंद्र भूषण सिंह
c.    राकेश अस्थाना
d.    अरविंद कुमार चौहान

Ans: (c) राकेश अस्थाना
गुजरात काडर के वरिष्ठ आईपीएस अफसर राकेश अस्थाना को दिल्ली पुलिस का नया आयुक्त बनाया गया है. अस्थाना गुजरात कैडर के 1984 बैच के वरिष्ठ आइपीएस है. राकेश अस्थाना ने झारखंड के नेतरहाट विद्यालय से पढ़ाई की है. 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना ने मैट्रिक की परीक्षा पास करने के बाद रांची के सेंट जेवियर कॉलेज में पढ़ाई की थी. सीबीआई और बीएसएफ के महानिदेशक रहे राकेश की गिनती तेजतर्रार अधिकारियों में होती है. राकेश अस्थाना ने चारा घोटाला मामले में लालू यादव के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया था.

Q10 . हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री ने सोहरा (चेरापूंजी) में ग्रीन सोहरा वनीकरण अभियान (Green Sohra Afforestation Campaign) लांच किया?
a.    अमित शाह
b.    राजनाथ सिंह
c.    अनुराग ठाकुर
d.    नितिन गडकरी

Ans: (a) अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह द्वारा 25 जुलाई, 2021 को सोहरा (चेरापूंजी) में ग्रीन सोहरा वनीकरण अभियान (Green Sohra Afforestation Campaign) लांच किया गया था. यह अभियान असम राइफल्स और मेघालय द्वारा चलाया जाएगा. वृक्षारोपण अभियान के लिए असम राइफल्स चेरापूंजी के पूरे इलाके को गोद लेगी. इस क्षेत्र के कुल भूमि क्षेत्रों का 80 प्रतिशत और उससे अधिक लंबे समय तक पेड़ लगाने के लिए तैयार किया गया है और शेष क्षेत्रों का उपयोग नर्सरी, सजावटी पौधों और पशु चारा के लिए किया जाएगा. ईको-टूरिज्म से राज्य के स्थानीय लोगों को भी लाभ होगा.

Q11 . यूनेस्को ने किस राज्य में स्थित हड़प्पा युग के महानगर धोलावीरा को विश्व धरोहर सूची में शामिल किया है?
a.    बिहार
b.    पंजाब
c.    तमिलनाडु
d.    गुजरात

Ans: (d) गुजरात
यूनेस्को ने गुजरात राज्य में स्थित हड़प्पा युग के महानगर धोलावीरा को विश्व धरोहर सूची में शामिल किया है. बता दें इस लिस्ट में शामिल होने की रेस में धोलावीरा के साथ ईरान से हवारामन, जापान से जोमोन जॉर्डन से एस-साल्ट और फ्रांस से नाइस शामिल थे. इससे पहले तेलंगाना का काकतीय रुद्रेश्वर मंदिर विश्व धरोहर में शामिल किया गया है. यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट ने इसे विश्व धरोहर के तौर पर जगह दी है. ये मंदिर 800 साल पुराना है, जिसे रामप्पा मंदिर के नाम से भी जाना जाता है.