17 march 2022 current affairs in hindi | डेली करंट अफेयर्स

Share on Social Media

17 March 2022 Current Affairs in Hindi




Daily Current Affairs Quiz In Hindi – प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए “NAUKRI CHAUPAL” डेली करेंट अफेयर्स क्विज ( 17 march 2022 current affairs in hindi )प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में एयर इंडिया, विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

17 March 2022 current affairs
17 March 2022 current affairs in hindi

सभी प्रश्नों को जरुर से देखें और याद करें.




17 March 2022 Current Affairs Quiz in hindi

प्रo 1. हाल ही में रूस द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण किये जाने के बाद किस देश ने रूस पर प्रौद्योगिकी के हस्तांतरण और रूसी बैंकों पर प्रतिबंध लगा दिये हैं?
a.    अमेरिका
b.    नेपाल
c.    चीन
d.    भारत

व्याख्या:

हाल ही में रूस द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण किये जाने के बाद अमेरिका ने रूस पर प्रौद्योगिकी के हस्तांतरण और रूसी बैंकों पर प्रतिबंध लगा दिये हैं. अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) इतिहास की सबसे जटिल अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक और इंजीनियरिंग परियोजना है तथा मानव द्वारा अंतरिक्ष में शुरू की गई सबसे बड़ी संरचना है. यह उच्च उपग्रहीय उड़ान, नई प्रौद्योगिकियों के लिये एक प्रयोगशाला और खगोलीय, पर्यावरण तथा भूवैज्ञानिक अनुसंधान हेतु एक अवलोकन मंच है.

प्रo 2. विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस (World Consumer Rights Day) हर साल किस तारीख को मनाया जाता है?
a.    10 जनवरी
b.    12 अगस्त
c.    15 मार्च
d.    18 दिसंबर

व्याख्या:

विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस (World Consumer Rights Day) हर साल 15 मार्च को मनाया जाता है. इस दिवस को मनाये जाने का उद्देश्य ग्राहकों को किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बचाना और उन्हें जागरुक बनाना है. विश्व में पहली बार भूतपूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी द्वारा 15 मार्च 1983 को अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया था.

प्रo 3. आईसीसी की तरफ से फरवरी 2022 के लिए किसे फीमेल प्लेयर ऑफ द मंथ प्रदान किया गया है?
a.    दीप्ति शर्मा (भारत)
b.    चमारी अट्टापट्टू (श्रीलंका)
c.    एमिला कौर (न्यूजीलैंड)
d.    अलाना किंग (ऑस्ट्रेलिया)

व्याख्या:

न्यूजीलैंड की एमिला कौर को आइसीसी महिला प्लेयर आफ द मंथ घोषित किया गया. वहीं ICC ने भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को फरवरी 2022 के लिए ICC प्लेयर्स ऑफ द मंथ घोषित किया है.

प्रo 4. किस राज्य सरकार ने “मुख्यमंत्री चा श्रमी कल्याण प्रकल्प” नामक एक विशेष योजना की घोषणा की?
a.    त्रिपुरा
b.    बिहार
c.    पंजाब
d.    तमिलनाडु

व्याख्या:

त्रिपुरा सरकार ने “मुख्यमंत्री चा श्रमी कल्याण प्रकल्प” नामक एक विशेष योजना की घोषणा की. इस योजना का उद्देश्य त्रिपुरा के लगभग 7,000 चाय बागान श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करना है. चाय बागान के श्रमिकों को त्रिपुरा सरकार और केंद्र सरकार के लाभों को मिलाकर आवास, राशन और वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी.

प्रo 5.एयर इंडिया का नया चेयरमैन निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?
a.    साइरस मिस्त्री
b.    एन चंद्रशेखरन
c.    रतन टाटा
d.    राहुल सचदेवा

व्याख्या:

Tata Sons के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran) को Air India का चेयरमैन (Air India Chairman) नियुक्त किया गया है. Air India के बोर्ड की बैठक में चंद्रशेखरन की नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई. जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन के पूर्व सीएमडी Alice GeeVarghese Vaidyan और हिन्दुस्तान यूनिलीवर के चेयरमैन संजीव मेहता को बोर्ड में स्वतंत्र निदेशक के तौर पर शामिल किया जाएगा.

17 march 2022 current affairs in hindi की सभी प्रश्न कैसी लगी अगर आपके पास भी करंट अफेयर्स के प्रश्न हैं तो हमें भेजें.




Share on Social Media

Leave a Comment

Your email address will not be published.

%d bloggers like this: