8 January 2023 Current Affairs in Hindi-पढ़िए 8 जनवरी 2023 के महत्वपूर्ण कर्रेंट अफेयर्स प्रश्नोतरी

Share on Social Media

आज के लेख “8 january 2023 current affairs in hindi” में हमलोग देखेंगे कुछ महत्वपूर्ण कर्रेंट अफेयर्स न्यूज़ एवं महत्वपूर्ण प्रश्नों को जो आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- SSC, UPSC,JPSC,BPSC,UPSC,SSC GD, MTS, BR-Bihar / UP Police, railway GD एवं एनी सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा सकते हैं | आप जरुर से 8 January 2023 Current Affairs in Hindi के सभी प्रश्नों को पढ़ें |

8 JANUARY 2023 CURRENT AFFAIRS in hindi
8 JANUARY 2023 CURRENT AFFAIRS in hindi

8 January 2023 Current Affairs in Hindi-पढ़िए 8 जनवरी 2023 के महत्वपूर्ण कर्रेंट अफेयर्स प्रश्नोतरी

Important Topic

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने किया संन्यास का ऐलान

भारत की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने संन्यास की घोषणा कर दी है । ऑस्ट्रेलियन ओपन खेलने पहुंची सानिया ने कहा कि इस साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन और दुबई टेनिस चैंपियनशिप के बाद में टेनिस को अलविदा कह देगी । यानी अगले कुछ महीनों में वह आखरी बार कोर्ट पर दिखेंगी ।

50 हजार वर्षो बाद धरती की तरफ आ रहा है हिमयुग का धूमकेतु

  • इस धूमकेतु का नाम C/2022 E3 (ZTF) है |
  • इसे बैज्ञानिको ने वर्ष 2022 के मार्च में खोजा था |
  • यह धूमकेतु आज से 50 हजार वर्ष पूर्व हिमयुग यानि अपर पैलियोलिथिक काल में आया था |
  • हिमयुग अपर पैलियोलिथिक काल को ही कहा जाता है |
  • यह धूमकेतु 12 फरवरी 2023 को पृथ्वी से 4.20 करोड़ किलोमीटर दूर से गुजरने वाला है |
  • इसे आसानी से साधारण आखो से देखा जा सकता है |
  • इस धूमकेतु का लगने वाला चक्र 50 हजार वर्ष का होगा यानि यह दुबारा पृथ्वी के पास से गुजरने में 50 हजार वर्ष का समय लेगा |
  • ये काफी तेज रोशनी वाला धूमकेतु है, जिसे हम आसानी से देख पायेगें |
  • इसे सुबह के 3 बजे देख पाना आसन होगा, इसे देखने के लिए उत्तर पश्चिम दिशा के आसमान में देखना होगा |

8 January 2023 Current Affairs in Hindi News

एम प्राणेश बने भारत के 79वें शतरंज ग्रैंडमास्टर

तमिलनाडु के एम प्राणेश ने रिल्टन कप का खिताब जीत लिया है । इसके साथ ही वह 2500 रेटिंग अंक पाकर भारत के 79वें शतरंज ग्रैंडमास्टर बन गए हैं । उन्होंने यह मुकाम 136 खिलाड़ियों के बीच हासिल किया है ।

7 जनवरी 2023 को रिलायंस जिओ ने जयपुर सहित और तिन शहरो में 5G सेवा को बहाल किया

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा रिलायंस जिओ की 5G सेवा का औपचारिक रूप से शुरुआत की गई |
  • 7 जनवरी को जयपुर सहित जोधपुर एवं उदयपुर में रिलायंस जिओ की 5G इंटरनेट सेवा को प्रारम्भ की गई |
  • मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने जियो ग्लास और कम्युनिटी क्लिनिक उत्पाद का लोकार्पण किया |
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज राजस्थान के अध्यक्ष उमेश भण्डारी है |
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज इसी महीने कोटा और फरवरी में बीकानेर और अजमेर में 5जी सेवा शुरू करेगी |

चेतन शर्मा फिर बने चयन समिति के अध्यक्ष

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने नई चयन समिति का ऐलान कर दिया है । चेतन शर्मा को एक बार फिर से इस पद के लिए चुना गया है । उनके अलावा शिव सुंदर दास , सुब्रतो बनर्जी , सलिल अंकोला और श्रीधरन शरत के नाम पर मुहर लगी ।

ओडिशा में बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम का उद्घाटन किया गया

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ओडिशा के राउरकेला में दुनिया के सबसे बड़े समर्पित हॉकी स्टेडियम का उद्घाटन किया । बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम 15 महीनों में 260 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनाया गया है और इसमें 20,000 से अधिक दर्शकों की मेजबानी करने की क्षमता है । इस स्टेडियम में भारत में होने जा रहे पुरुष हॉकी विश्व कप का आयोजन किया जाएगा ।

8 January 2023 Current Affairs in Hindi

अमेरिकी अन्तरिक्ष एजेंसी NASA का 38 वर्ष पुराना सेटेलाईट धरती पर गिरने जा रहा है

  • इस गिरने वाले सेटेलाईट का नाम “अर्थ रेडिएशन बजट सैटेलाइट” है
  • नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) का ERBS अन्तरिक्ष सेटेलाईट 38 वर्षो तक कार्य किया जो अब धरती की तरफ गिर रहा है
  • ERBS आज (8 जनवरी 2023) की रात में गिरेगा इसका कुछ हिस्सा धरती पर
  • कोई भी उपग्रहीय सेटेलाईट जब अन्तरिक्ष से धरती की तरफ आती है तो अधिकतर उसके भाग जल के ख़त्म हो जाते है ,जिस वजह से अनुमानतः इसके कुछ हिस्सा मलवे के रूप में धरती पर गिर सकते है
  • इसे अन्तरिक्ष से धरती तक की दुरी तय करने में कुल 17 घंटे का समय लगेगा
  • उपग्रह के मलबे अफ्रीका के खाड़ी क्षेत्र एवं उत्तर और दक्षिण अमेरिका के कुछ हिस्सों में गिरेंगे
  • 1984 में इस अंतरिक्ष यान “अर्थ रेडिएशन बजट सैटेलाइट” (ERBS) को अंतरिक्ष यान चैलेंजर की मदद से लॉन्च किया गया था
  • इस अंतरिक्ष यान का जीवन काल केवल दो वर्षो तक का था ,परन्तु यह लम्बे समय तक यानि वर्ष 2005 तक कार्य किया
  • इस अन्तरिक्ष यान का कुल वजन 2500 kg है
  • इस यान को अमेरिका की पहली महिला सैली राइड के द्वारा स्पेस रोबोट आर्म का इस्तेमाल करके इसे ऑर्बिट में छोड़ा था
  • यह प्रथम मिशन था जब दो महिला सैली राइड एवं कैथरीन सुलिवन अंतरिक्ष यात्रियों ने एक साथ स्पेस में उड़ान भरी थी
  • इसी मिशन पर कैथरीन सुलिवन ने पहली स्पेसवॉक करने वाली प्रथम अमेरिकी महिला बनी थी
  • इसके पूर्व 2022 में दो 23 टन वजनी चीनी लॉन्ग मार्च 5बी रॉकेट कोर अनियंत्रित होकर वापस धरती पर गिर चुके है

न्यायाधीश चंद्रचूड़ को ‘अवार्ड फॉर ग्लोबल लीडरशिप’ से सम्मानित किया जाएगा

सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ को देश दुनिया भर में कानूनी पेशे के लिए उनकी अजीवन सेवा के सम्मान में हार्वर्ड लॉ स्कूल सेंटर द्वारा ‘अवार्ड फॉर ग्लोबल लीडरशिप’ के लिए चुना गया है । यह पुरस्कार उन्हें 11 जनवरी को एक ऑनलाइन कार्यक्रम में प्रदान किया जाएगा ।

8 January 2023 Current Affairs Question Answer in Hindi

प्रश्न 1. निम्न में से किस देश के राष्ट्रपति प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में भाग लेंगे?
a) बांग्लादेश
b) गुयाना
c) सूरीनाम
d) b और c दोनों✅

प्रश्न 2. हाल ही में किस राज्य ने 12 करोड़ लोगों का जाति आधारित सर्वे शुरू किया?
a) उत्तर प्रदेश
b) बिहार✅
c) पश्चिम बंगाल
d) गुजरात

प्रश्न 3. निम्न में से कौन सा देश वॉइस ऑफ द ग्लोबल साउथ समिट की मेजबानी करेगा?
a) चीन
b) भारत✅
c) फ्रांस
d) कनाडा

प्रश्न 4. हाल ही में किस देश ने सीमा पार से आने वालों के लिए बनाया नया कानून?
a) भारत
b) अमेरिका✅
c) कनाडा
d) चीन

प्रश्न 5. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 के शुभंकर ,मशाल और गान का अनावरण किया?
a) मध्य प्रदेश✅
b) उत्तर प्रदेश
c) सिक्किम
d) नागालैंड

8 January 2023 Current Affairs in Hindi pdf

प्रश्न 6. हाल ही में भारतीय मानक ब्यूरो ने अपने कौन से स्थापना दिवस पर डोर टू डोर अभियान क्वालिटी कनेक्ट के साथ मनाया?
a) 80वें
b) 75वें
c) 76वें✅
d) 74वें

प्रश्न 7. ओडिशा राज्य के किस शहर में अत्याधुनिक हॉकी स्टेडियम का उद्घाटन किया गया?
a) भुवनेश्वर
b) राउरकेला✅
c) पुरी
d) कोटागढ़

प्रश्न 8. हाल ही में किसने अंबेडकर ए लाइफ नामक पुस्तक का विमोचन किया?
a) शशि थरूर✅
b) पीएम मोदी
c) द्रौपदी मुर्मू
d) अमित शाह

प्रश्न 9. जेम एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल के नए चेयरमैन के रूप में किसे चुना गया?
a) सौरभ जोशी
b) संयम मेहरा✅
c) अनुराग कश्यप
d) विश्वजीत भानूशाली

प्रश्न 10. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय हॉकी संघ ने किसको अपना ग्लोबल पार्टनर बनाया?
a) जिओ
b) विवो
c) JSW✅
d) हॉटस्टार

07 JANUARY 2023 CURRENT AFFAIRS IN HINDICLICK HERE
06 JANUARY 2023 CURRENT AFFAIRS IN HINDICLICK HERE
05 JANUARY 2023 CURRENT AFFAIRS IN HINDICLICK HERE
04 JANUARY 2023 CURRENT AFFAIRS IN HINDICLICK HERE

08 January 2023 Current Affairs in Hindi FAQs

न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार किसने जीता?

न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल ने एसएस राजामौली को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार दिया। अभिनेता अपने परिवार के सदस्यों के साथ इस कार्यक्रम में पहुंचे। उनकी फिल्म आरआरआर को 2023 में दो गोल्डन ग्लोब नामांकन प्राप्त हुए। एसएस राजामौली जूनियर एनटीआर और राम चरण अभिनीत अपनी पसंदीदा परियोजना आरआरआर के साथ इतिहास रच रहे हैं, जिसने पश्चिम में कई सम्मान जीते हैं।

17वां प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) किस शहर में आयोजित किया जाएगा?

17वां प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) 8 से 10 जनवरी, 2023 तक इंदौर, मध्य प्रदेश में आयोजित किया जाएगा। विदेश मंत्रालय में सचिव (सीपीवी और ओआईए) औसाफ सईद ने आज शाम नई दिल्ली में मीडिया को बताया कि प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी 9 जनवरी, 2023 को प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का औपचारिक रूप से उद्घाटन करेंगे।

किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में ‘बेली सस्पेंशन ब्रिज’ का उद्घाटन किया गया है?

जम्मू और कश्मीर में, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वस्तुतः चिनाब नदी पर बेली सस्पेंशन ब्रिज का शुभारंभ किया। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने निर्धारित समय से एक महीने पहले 240 फुट ऊंचे बेली सस्पेंशन ब्रिज का निर्माण किया। नया बेली निलंबन प्रबलित पुल अक्टूबर 2022 में शुरू किया गया था।

भारत संयुक्त राष्ट्र मिशन में महिला शांति सैनिकों की सबसे बड़ी पलटन किस शहर/क्षेत्र में तैनात करेगा?

भारत अबेई में संयुक्त राष्ट्र मिशन में महिला शांति सैनिकों की एक पलटन तैनात करेगा। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन के अनुसार, यह संयुक्त राष्ट्र मिशन में महिला शांतिरक्षकों की भारत की सबसे बड़ी एकल इकाई होगी, क्योंकि इसने 2007 में लाइबेरिया में पहली बार पूरी तरह से महिला बल तैनात किया था। अबेई में तैनाती भारत की ताकत का भी संकेत देगी। शांतिरक्षक टुकड़ियों में सेवारत भारतीय महिलाओं की संख्या में नाटकीय रूप से वृद्धि करने का इरादा।

दोस्तों अगर आप सरकारी नौकरी की तयारी कर रहे हैं तो आप हमारे साथ social Media में जुड़े रहें आपको निचे सभी प्लेटफोर्म का लिंक मिल जाएगा.

Join Us on Facebook PageClick Here
Join Us on InstagramClick Here
Join Us on TelegramClick Here
Join Us on WhatsappClick Here
Subscribe Us on YoutubeClick Here

Share on Social Media

Leave a Comment

Your email address will not be published.

%d bloggers like this: