आज आपके लिए 6 JANUARY 2023 CURRENT AFFAIRS IN HINDI- | Today Current Affairs Questions And Answers in Hindi | Today Current Affairs 06 JANUARY 2023 से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों को उपलब्ध करवा रहे हैं जुसमें महत्वपूर्ण दिवस, राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाएं, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मुद्दे, नियुक्तियां इत्यादि से सम्बंधित प्रश्न को पढने को मिलेंगे जो आपको आपकी आगामी परीक्षाएं जैसे – SSC, JPSC, UPSC, Banking, Railway इत्यादि परीक्षाओं में अच्छे स्कोर करने में मदद करेंगे.
06 JANUARY 2023 CURRENT AFFAIRS IN HINDI-कर्रेंट अफेयर्स
Q1. हाइड्रोजन से चलने वाली शहरी ट्रेनों को लॉन्च करने वाला कौन सा एशिया का पहला देश बन गया है?
a) India / भारत
b) china / चीन✅
c) America / अमेरिका
d)Brazile / ब्राजील
Q2. जनवरी 2023 मे रक्षा मंत्रालय के द्वारा कितनी K9-वजरा ट्रैक्ड सेल्फ-प्रोपेल्ड हॉवित्जर तोप ख़रीदा जा रहा हैं?
a) 100✅
b) 50
c) 500
d) 200
Q3. केंद्र सरकार की फेम इंडिया फेज-2 योजना के सहयोग से किस राज्य मे कुल 50 इलेक्ट्रिक बसों का शुभारंभ किया गया हैं?
a) Gujrat / गुजरात
b) Maharashtra / महाराष्ट्र
c) Delhi / दिल्ली✅
d) Sikkim / सिक्किम
Q4. जनवरी 2023 मे मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना का शुभारंभ किस राज्य मे किया जा रहा हैं?
a) Gujrat / गुजरात
b) Sikkim / सिक्किम
c) Maharashtra / महाराष्ट्र
d) Madhya Pradesh / मध्य प्रदेश✅
Q5. जी-20 की पहली बैठक 31 जनवरी को किस केन्द्र शासित प्रदेश में होगी?
a) Delhi /दिल्ली
b) Puducherry / पुडुचेरी
c) Dadra and Nagar Haveli and Daman and Diu / दादरा और नगर हवेली एवं दमन और दीव
d) चण्डीगढ़ / Chandigarh✅
इन्हें भी पढ़ें:
- 5 JANUARY 2023 CURRENT AFFAIRS IN HINDI-कर्रेंट अफेयर्स 5 जनवरी 2023
- 04 JANUARY 2023 CURRENT AFFAIRS IN HINDI-कर्रेंट अफेयर्स
- 03 January 2023 Current Affairs in Hindi
Q6. हाल ही में भारत को एशियाई प्रशांत डाक संघ का नेतृत्व प्राप्त हुआ हैं इस संगठन का मुख्यालय कहाँ स्थित हैं ?
a) थाईलैंड✅
b) मलेशिया
c) दक्षिण कोरिया
d) वियतनाम
Q7. प्रति वर्ष 4 जनवरी को कौनसा अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता हैं ?
a) विश्व परिवार दिवस
b) विश्व ब्रेल दिवस✅
c) विश्व युद्ध अनाथ दिवस
d) विश्व हिन्दी दिवस
Q8. हाल ही में किस देश ने यूरोपीय संघ की मुद्रा ‘यूरो’ को अपनाया हैं ?
a) आर्मेनिया
b) कोसोवो
c) क्रोएशिया✅
d) यूक्रेन
Q9. हाल ही में किस महिला अधिकारी को दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन में पहली बार तैनात किया गया है ?
a) अवनी चतुर्वेदी
b) शिवा चौहान✅
c) शिवांगी सिंह
d) भावना कान्त
Q10. 18वीं राष्ट्रीय स्काउट और गाइड जम्बूरी का उद्घाटन कहाँ किया गया है ?
a) हरियाणा
b) गुजरात
c) राजस्थान✅
d) महाराष्ट्र
Q11. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा “मिशन-929” किस राज्य में प्रारंभ किया गया हैं ?
a) असम
b) राजस्थान
c) त्रिपुरा✅
d) सिक्किम
Q12. एनटीपीसी द्वारा पहली हरित हाइड्रोजन मिश्रण परियोजना को कहाँ प्रारंभ किया हैं ?
a) तमिलनाडु
b) गुजरात✅
c) गोवा
d) केरल
Q13. हाल ही में मध्य प्रदेश में कहाँ जल पर राज्यमंत्रियों का पहला अखिल भारतीय वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया हैं ?
a) भोपाल✅
b) इंदोर
c) ग्वालियर
d) जबलपुर
Q14. हिमाचल प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री सुखाश्रय सहायता कोष का उद्देश्य हैं –
a) निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा
b) कौशल विकास व व्यावसायिक प्रशिक्षण✅
c) वृद्धावस्था पेंशन
d) छात्रवृति देना
दोस्तों अगर आप सरकारी नौकरी की तयारी कर रहे हैं तो आप हमारे साथ social Media में जुड़े रहें आपको निचे सभी प्लेटफोर्म का लिंक मिल जाएगा.
Join Us on Facebook Page | Click Here |
Join Us on Instagram | Click Here |
Join Us on Telegram | Click Here |
Join Us on Whatsapp | Click Here |
Subscribe Us on Youtube | Click Here |