SSC MTS Havaldar Recruitment 2023: 10वीं पास युवाओं के लिए SSC ने निकाली MTS एवं हवालदार की बम्पर भर्ती

Share on Social Media

SSC MTS Havaldar Recruitment 2023
SSC MTS Havaldar Recruitment 2023

MTS Havaldar Recruitment 2023: कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा प्रतिवर्ष CHSL, CGL, MTS, gd इत्यादि पदों की इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों के लिए भर्तियाँ निकाली जाती है उसी प्रकार से इस वर्ष भी SSC की तरफ से MTS Havaldar Recruitment 2023 के अंतर्गत MTS और हवालदार की कुल 11409 खाली पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. SSC के द्वारा प्रकाशित विज्ञापन के अनुसार आवेदन प्रक्रिया 18 जनवरी 2023 से ही शुरू कर दिया गया है.इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार SSC की अधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से 17 फ़रवरी 2023 तक आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं.

MTS Havaldar Recruitment 2023

SSC द्वारा MTS एवं हवालदार की खाली पदों के लिए प्रकाशित की गई अधिसूचना के अनुसार सम्पूर्ण जानकारी आप निचे दी गई तालिका के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं.

MTS Havaldar Recruitment 2023 टोटल पोस्ट

MTS (Multi-Tasking Staff)10880
हवालदार (CBIC और CBN)529
कुल पोस्ट11409

MTS Havaldar Recruitment 2023 महत्वपूर्ण तिथियाँ

एसएससी के द्वारा MTS एवं हवालदार समेत जारी किए गए भर्ती प्रक्रिया हेतु आवेदन प्रारंभ कर दी गए हैं. जिसकी जानकारी निचे दी गई तालिका के माध्यम से महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी दी गई है.

इन्हें भी पढ़ें:

आवेदन की प्रारंभिक तिथि18 जनवरी 2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि17 फ़रवरी 2023 रात 11 बजे तक
परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि19 फ़रवरी 2023
फॉर्म सुधार करने की तिथि23-24 फ़रवरी 2023
परीक्षा तिथि ( पहला पेपर )अप्रैल 2023

Havaldar Recruitment 2023 शेक्षणिक योग्यता

कर्मचारी चयन आयोग में सम्मिलित होने वाले इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 40% अंकों के साथ कक्षा 10वीं पास होना चाहिए.

MTS Havaldar Recruitment 2023 आयु सीमा

एसएससी द्वारा जारी किए गए mts एवं हवालदार के रिक्त पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष निर्धारित की गई है हालाँकि SC,ST एवं अन्य उम्मीदवार को सरकारी नियम के अनुसार आयु में छुट भी दी गई है.

MTS Havaldar Recruitment 2023 चयन प्रक्रिया

हवालदार भर्ती 2023 के अंतर्गत जारी किए गए MTS एवं हवालदार के रिक्त पदों को भरने के लिए अभ्यर्थियों का चयन निचे दी गई चरणों के अनुसार चयन किया जाएगा.

  • CBT लिखित परीक्षा
  • फिजिकल टेस्ट (PET/PST)- केवल हवालदार पदों के लिए
  • दस्तावेज सत्यापन
  • चिकित्सा परिक्षण

MTS Havaldar Recruitment 2023 आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क की बात करें तो एसएससी द्वारा जारी किए गए हवालदार एवं MTS की भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत अभ्यर्थियों से निम्नलिखित आवेदन शुल्क का निर्धारण किया गया है.

  • जनरल/ओबीसी/EWS: 100/- रूपये
  • SC/ST: शून्य/- रूपये
  • महिला (सभी वर्ग): शून्य/- रूपये

परीक्षा शुल्क का भुगतान आप डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान के माध्यम से कर सकते हैं.

MTS Havaldar Recruitment 2023 आवेदन कैसे करें?

  • इस भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम एसएससी की अधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर विजिट करें.
  • अब अपने सामने एसएससी वेबसाइट की होम पेज प्रदर्शित होगा जिस पर प्रदान की गई रजिस्ट्रेशन की लिंक पर क्लिक करें.
  • अब सभी उम्मीदवार ईमेल आईडी और पासवर्ड की सहायता से रजिस्ट्रेशन कार्य को पूर्ण करें.
  • रजिस्ट्रेशन कार्य को समाप्त होने के पश्चात् आप सभी की स्क्रीन पर हवालदार भर्ती 2023 के अंतर्गत आवेदन फार्म प्रदर्शित होग.
  • आवेदन फॉर्म में सभी सम्बंधित एवं महत्वपूर्ण जानकारियों को ध्यान पूर्वक पढ़ते हुए दर्ज करें.
  • सभी जानकारियों को दर्ज करने के पश्चात् पासपोर्ट साइज फोटो एवं हस्ताक्षर को स्कैन करें.
  • अंतिम चरण में श्रेणी अनुसार परीक्षा शुल्क का भुगतान करके कैप्चा कोड को दर्ज कर सबमिट के विकल्प का चयन करें.
  • इस प्रकार से आप सभी का MTS Havaldar Recruitment 2023 हेतु आवेदन सफलतापूर्वक संपन हो जाएगा.

SSC MTS Recruitment 2023 आवेदन करने हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • Marksheet
  • Email ID
  • Mobile Number
  • Aadhar Card
  • Address Proof- Aadhar card, Voter Card, Driving Licence
  • Passport Size Photo

दोस्तों अगर आप सरकारी नौकरी की तयारी कर रहे हैं तो आप हमारे साथ social Media में जुड़े रहें आपको निचे सभी प्लेटफोर्म का लिंक मिल जाएगा.

Join Us on Facebook PageClick Here
Join Us on InstagramClick Here
Join Us on TelegramClick Here
Join Us on WhatsappClick Here
Subscribe Us on YoutubeClick Here

Share on Social Media

Leave a Comment

Your email address will not be published.

%d bloggers like this: