30 November 2022 Current Affairs in Hindi – डेली कर्रेंट अफेयर्स

Share on Social Media

30 November 2022 Current Affairs in Hindi : आज आपके लिए 30 November 2022 Current Affairs in Hindi | Today Current Affairs Questions And Answers in Hindi | Today Current Affairs 30 November 2022 से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों को उपलब्ध करवा रहे हैं जुसमें महत्वपूर्ण दिवस, राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाएं, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मुद्दे, नियुक्तियां इत्यादि से सम्बंधित प्रश्न को पढने को मिलेंगे जो आपको आपकी आगामी परीक्षाएं जैसे – SSC, JPSC, UPSC, Banking, Railway इत्यादि परीक्षाओं में अच्छे स्कोर करने में मदद करेंगे.

30 November 2022 Current Affairs in Hindi - डेली कर्रेंट अफेयर्स
30 November 2022 Current Affairs in Hindi – डेली कर्रेंट अफेयर्स

30 November 2022 Current Affairs in Hindi – डेली कर्रेंट अफेयर्स

30 November 2022 Current Affairs in Hindi – If you are looking for your daily dose of current affairs, we bring you GK today current affairs 30 November. Whether you are a student preparing for entrance exams or like to keep yourself updated, the following current affairs will help you. The current affairs provide you daily updates about the economic, national, international, etc., events. They highlight important events and news which can help in your exam preparation for UPSC, SSC, Banking, etc.

30 November 2022 Current Affairs News in Hindi

वैश्विक प्रौद्योगिकी का 7वां एडिशन

29 नवंबर 2022 को वैश्विक प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन के सातवें संस्करणका आयोजन किया गया है। ये सम्मेलन 29 नवंबर से शुरू होकर 1 दिसंबर तक चलेगा। आपको बता दें की इस सम्मेलन की मेजबानी भारत के विदेश मंत्रालय द्वारा की जाएगी। वैश्विक प्रौद्योगिक शिखर सम्मेलन में अमेरिका, यूरोपीय संघ, जापान, ब्राजील, नाइजीरिया, भूटान, सिंगापुर और अन्य कई देशों के अधिकारि शामिल होने वाले हैं। इस साल आयोजित होने वाले शिखर सम्मेलन की थीम “प्रौद्योगिकी की भू-राजनीति” तय की गई है।

श्रीहरिकोटा में नीजि रॉकेट पैड का उद्घाटन

श्रीहरिकोटा में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी कंपनी अग्रिकुल कॉस्मॉस के भारत के पहले निजी लॉन्च का पैड उद्घाटन किया गया है। इस लॉन्च पैज का उद्घाटन इसरो के अध्यक्ष सोमनाथ द्वारा किया गया है।

दुनिया का सबसे बड़ा सक्रिय ज्वालामुखी 40 वर्षों बाद फूटा

दुनिया का सबसे बड़ा सक्रिय ज्वालामुखी, मौना लोआ, हावाई 27 नवंबर 2022 को फूटा। ये ज्वालामुखी 40 साल में पहली बार फूटा। मौना लोआ आखिरी बार मार्च 1984 में फूटा था।

एम्स डाटा रिस्टोर

23 नवंबर 2022 एम्स के पूरे सर्वर का डाटा हैक कर लिया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 200 करोड़ की फिरोती हैकर्स द्वारा मांगी गई थी। आपको बता दें की इस मामले में 29 नवंबर 2022 की शाम को केंद्रीय गृह मंत्रालय में गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में एक अहम बैठक भी हुई थी। मंगलवार को देर रात को एम्स की तरह से आई जानकारी के अनुसार डाटा को सर्वर पर रिस्टोर कर लिया गया है। हालांकी एम्स का कहना है कि अभी सिस्टम पर काम करने में कुछ और समय लगेगा।

राष्ट्रपति मुर्मू द्वारा हरियाण में विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया

भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र में 29 नवंबर 2022 को हुए अंतर्राष्ट्रीय गीता संगोष्ठी में भाग लिया। राष्ट्रपति द्वारा मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सर्वेक्षण योजना का शुभारंभ किया। इसी के साथ वर्चुअल मोड में उन्होंने सिरसा में एक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की आधारशिला रखी है। मुख्यमंत्री सर्वेक्षण योजना के माध्यम से राज्य प्रत्येक नागरिक का स्वास्थ्य जांच एवं विभिन्न प्रकार की जांच सरकार द्वारा मुफ्त में की

मंकी मीजल्स का नाम बदलर एम.मीजल्स किया गया

मंकी मीजल्स का नाम हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा बदलकर एम.मीजल्स (एम.पॉक्स) कर दिया गया। मंती मीजल्स एक वायरल है जिसे पहली बार 1970 में कांगो में खोजा गया था। ये वायरल जानवरों से मनुष्यों में फैलता है।

30 November 2022 Current Affairs MCQ Quiz in Hindi

Q1. निम्न में से किस भाषा के लेखक इमायम को कुवेम्पु राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया है?

a)हिंदी
b)उर्दू
c)तमिल
d)तेलेगु

Q2. पिछले कितने वर्षो में भारत के दुग्ध उत्पादन में 83 मीट्रिक टन की भारी वृद्धि दर्ज की गई है?

a)8 वर्षो
b)12 वर्षो
c)15 वर्षो
d)20 वर्षो

Q3. हाल ही में किसने लैंगिक हिंसा के खिलाफ महिलाओं व लड़कियों को जागरूक करने के लिए “नई चेतना” अभियान शुरू किया है?

a)निति आयोग
b)शिक्षा आयोग
c)केंद्र सरकार
d)विश्व बैंक

Q4. निम्न में से किस आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार ने नैनीताल में महत्वाकांक्षी पुनर्वास परियोजना का उद्घाटन किया है?

a)शिक्षा आयोग
b)विज्ञान आयोग
c)योजना आयोग
d)खादी और ग्रामोद्योग आयोग

Q5. वैश्विक प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन का कौन सा संस्करण हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित किया गया है?

a)पांचवा
b)सातवां
c)आठवा
d)नौवा

Q6. निम्न में से किस राज्य में हाल ही में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने “AMLAN” एनीमिया मुक्त लाख अभियान’ शुरू किया है?

a)पंजाब
b)महाराष्ट्र
c)केरल
d)ओडिशा

Q7. भारत और किस देश की सैन्य के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास “हरिमौ शक्ति-2022” आयोजित किया गया है?

a)जापान
b)चीन
c)अमेरिका
d)मलेशिया

Q8. विजय हजारे ट्रॉफी के एक मैच में किस खिलाडी ने हाल ही में एक ओवर में 7 छक्के लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है?

a)शिवम दूबे
b)संजय सिंह
c)अजय माथुर
d)ऋतुराज गायकवाड़

अंतिम शब्द:

आपको हमारी आज के यानि 30 November 2022 Today Current Affairs in Hindi पोस्ट अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें यहाँ पर आपको सभी विषयों के नोट्स एवं प्रक्टिस सेट, one Linner एवं ऑब्जेक्टिव प्रशों के संग्रह दी जाते हैं जो आगामी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं.

आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हमसे जुड़ सकते हैं.

आशा करता हूँ आज के लेख 30 November 2022 Today Current Affairs in Hindi के सभी प्रश्न को आपने पढ़ लिया होगा एवं अच्छे से समझ लिया होगा अगर आप ऐसे ही प्रश्नों के प्रक्टिस जरी रखना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट पर रोजाना विजित करते रहें आपको यहाँ नए-नए प्रश्न पढने को मिलेंगे जिनसे आप अपनी तैयारी को मजबूत कर सकते हैं.

दोस्तों अगर आप सरकारी नौकरी की तयारी कर रहे हैं तो आप हमारे साथ social Media में जुड़े रहें आपको निचे सभी प्लेटफोर्म का लिंक मिल जाएगा.

Join Us on Facebook PageClick Here
Join Us on InstagramClick Here
Join Us on TelegramClick Here
Join Us on WhatsappClick Here
Subscribe Us on YoutubeClick Here

Share on Social Media

Leave a Comment

Your email address will not be published.

%d bloggers like this: