14 November 2022 Current Affairs in Hindi | करेंट अफेयर्स 14 नवम्बर 2022 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

Share on Social Media

आज आपके लिए 14 November 2022 Current Affairs in Hindi | Today Current Affairs Questions And Answers in Hindi | Today Current Affairs 14 November 2022 से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों को उपलब्ध करवा रहे हैं जुसमें महत्वपूर्ण दिवस, राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाएं, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मुद्दे, नियुक्तियां इत्यादि से सम्बंधित प्रश्न को पढने को मिलेंगे जो आपको आपकी आगामी परीक्षाएं जैसे – SSC, JPSC, UPSC, Banking, Railway इत्यादि परीक्षाओं में अच्छे स्कोर करने में मदद करेंगे.

14 November 2022 Current Affairs in Hindi
14 November 2022 Current Affairs in Hindi

सभी प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण हैं आज के Top 10 Current Affairs in Hindi को जरुर पढ़ें आपकी बहुत मदद होगी.

14 November 2022 Current Affairs in Hindi | करेंट अफेयर्स 14 नवम्बर 2022 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

Daily Current AffairsClick Here
Weekly Current Affairs in HindiClick Here
Monthly Current Affairs in HindiClick Here

One Linner Current Affairs Today 12 November 2022 in Hindi

Q1. Indian Biological Data Center’ (IBDC) का उद्घाटन किस राज्य में किया गया है?

उत्तर – हरियाणा

Q2. किस राज्य में कावेरी साऊथ वाइल्डलाइफ सेंचुरी को अधिसूचित किया गया है?

उत्तर – तमिलनाडु

Q3. पीएम गति शक्ति मल्टीमॉडल जलमार्ग शिखर सम्मलेन किस शहर में आयोजित किया जा रहा है?

उत्तर – वाराणसी

Q4. मेरिलैंड में लेफ्टिनेंट गवर्नर का पद सँभालने वाली पहली भारतीय अमेरिका महिला कौन बनी?

उत्तर – अरुणा मिलर

Q5. हाल ही में किस बोर्ड ने “इंडिया एग्रीबिजनेस अवार्ड्स 2022” से सम्मानित किया?

उत्तर – राष्ट्रीय मतस्य विकास बोर्ड

Q6. हाल ही में किस शहर ने पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी जीती?

उत्तर – मुंबई

Q7. 18वा अंतर्राष्ट्रीय टेलीमेडिसिन सम्मलेन कहाँ आयोजित किया जाएगा?

उत्तर – कोच्चि

Q8. कितने पत्रकारों को हाल ही में डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा परिवर्तन मिडिया सम्मान से सम्मानित किया/

उत्तर – 51 पत्रकारों

Q9. हाल ही में किस मंत्रालय ने भारत के पहले सोवरेन ग्रीन ब्रांड फ्रेमवर्क को मंजूरी दी?

उत्तर – वित मंत्रालय

Q10. दक्षिण भारत की पहली ‘वनदे भारत’ एक्सप्रेस ट्रेन किन डॉ शहरों के बीच चलाई गई है?

उत्तर – मैसूर से चेन्नई

Q11. हाल ही में ‘लोक सेवा प्रसारण दिवस’ कब मनाया गया है?

उत्तर – 12 नवम्बर

Q12. हाल ही में नीरज चोपड़ा किस देश के फ्रेंडशिप एम्बेसडर बने हैं?

उत्तर – स्विट्जर्लैंड

Q13. हाल ही में अमेरिका ने किस देश को ‘करेंसी मोनिटरिंग लिस्ट’ से हटाया है?

उत्तर – भारत

Q14. हाल ही में किसने ‘गीत इंडिया स्कूल सप्ताह के शुभारम्भ तूफान का शुभारम्भ किया है?

उत्तर – पीवी सिन्धु

Q15.हाल ही में ‘RIL’ किस राज्य में भारत का पहला मल्टी मॉडल लोजिस्टिक पार्क विकसित करेगा?

उत्तर – तमिलनाडु

अंतिम शब्द:

आपको हमारी आज के यानि 14 November 2022 Today Current Affairs in Hindi पोस्ट अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें यहाँ पर आपको सभी विषयों के नोट्स एवं प्रक्टिस सेट, one Linner एवं ऑब्जेक्टिव प्रशों के संग्रह दी जाते हैं जो आगामी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं.इन्हें भी पढ़ें:

इन्हें भी पढ़ें:

आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हमसे जुड़ सकते हैं.

आशा करता हूँ आज के लेख 12 November 2022 Today Current Affairs in Hindi के सभी प्रश्न को आपने पढ़ लिया होगा एवं अच्छे से समझ लिया होगा अगर आप ऐसे ही प्रश्नों के प्रक्टिस जरी रखना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट पर रोजाना विजित करते रहें आपको यहाँ नए-नए प्रश्न पढने को मिलेंगे जिनसे आप अपनी तैयारी को मजबूत कर सकते हैं.

दोस्तों अगर आप सरकारी नौकरी की तयारी कर रहे हैं तो आप हमारे साथ social Media में जुड़े रहें आपको निचे सभी प्लेटफोर्म का लिंक मिल जाएगा.

Join Us on Facebook PageClick Here
Join Us on InstagramClick Here
Join Us on TelegramClick Here
Join Us on WhatsappClick Here
Subscribe Us on YoutubeClick Here

Share on Social Media

Leave a Comment

Your email address will not be published.

%d bloggers like this: