sahara refund portal online application form 2023 | Sahara refund portal | सहारा इंडिया में जमा पैसा निकालें इस तरीके से

Share on Social Media

sahara refund portal online application form 2023 : नमस्कार साथियों, आप सभी में से किसी ना किसी ने जरुर से Sahara India में अपना पैसा जमा किया होगा और अभी आपका पैसा फंसा हुआ है आप चाह रहे हैं कि आपका पैसा किसी तरह वापस आ जाए तो आज के इस लेख को अंतिम तक जरुर से पढ़ें क्यूंकि आज मैं बताने वाला हूँ कि आप किस तरीके से अपना फंसा हुआ पैसा refund करा सकते हैं, सरकार की इसमें क्या मदद हो सकती है? आप कितना पैसा refund करा सकते हैं?

Sahara Refund Portal Form Apply Online | सहारा रिफंड पोर्टल
Sahara Refund Portal Form Apply Online | सहारा रिफंड पोर्टल

Sahara refund portal | सहारा इंडिया में जमा पैसा निकालें इस तरीके से

साथियों दरअसल हाल ही में हमारे देश के केंद्र सरकार अर्थात गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा एक पहल शुरू की गई है जिसके द्वारा सहारा इंडिया (sahara india) में जमा किए गए पैसा को निकालने के लिए एक पोर्टल लोंच किया गया है | जिसका नाम है – Sahara refund portal | साथियों इस पोर्टल के माध्यम से आप अपना जमा किया गया पैसा को ऑनलाइन माध्यम से वापस (refund) पा सकते हैं |

Sahara refund portal Overview

सरकार का नामकेंद्र सरकार
पोर्टल का नामSahara refund portal (केन्द्रीय पंजीयन – सहारा रिफंड पोर्टल)
पोर्टल लोंचकर्तागृहमंत्री अमित शाह
पोर्टल लाँच तिथि18 जुलाई 2023
लाभार्थी10 करोड़ सहारा इंडिया निवेशक
श्रेणीSahara refund portal
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन (Online)
स्थानभारत
अधिकारिक वेबसाइटmocrefund.crcs.gov.in

Sahara refund portal का उद्देश्य क्या है?

sahara refund portal : सहारा इंडिया पोर्टल के उद्देश्य की बात करें तो 18 जुलाई 2023 को केंद्र सरकार अर्थात गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा इस पोर्टल Sahara refund portal का लाँच किया गया इसके माध्यम से जितने भी मध्यमवर्गीय एवं निम्न वर्गीय जनता सहारा इंडिया में अपना पैसा निवेश किए हैं और अभी उनका पैसा फंसा हुआ है वो इस पोर्टल Sahara refund portal के मदद से अपना पैसा को refund क्र सकते हैं सरकार ने ये भी कहा है कि प्रारंभिक चरण में सहारा इंडिया के निवेशकों को सहारा रिफंड पोर्टल के माध्यम से 5000 करोड़ रूपये का भुगतान किया जाएगा | जिसमें प्रत्येक जमाकर्ता को पहले चरण में अधिकतम 10,000 रूपये दिया जाएगा |

CRCS-Sahara Refund Portal Official Link

Sahara Refund Portal Official Link :- सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल का लिंक केंद्रीय पंजीयक सहारा रिफंड पोर्टल की वेबसाइट mocrefund.crcs.gov.in पर उपलब्ध है। जिसे गृह मंत्री अमित शाह जी द्वारा 18 जुलाई 2023 को दोपहर 2:30 बजे लांच किया गया है।

Sahara Refund Portal Scheme List

Sahara Refund Portal Scheme सूचि :- सहारा इंडिया में फंसे निवेशकों को यह बताना जरुरी है कि सरकार की ओर से लांच किए गए इस पोर्टल से उन निवेशकों को पैसा वापस मिल सकेगा जिन्होंने इन स्कीम्स में निवेश किया हुआ था।

» सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड
» स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी
» हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड
» सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड

How to Apply Sahara Refund Portal Registration Form

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया :- सहारा रिफंड पोर्टल रजिस्ट्रेशन फॉर्म सबमिट करने के लिए केंद्रीय पंजीयक भारत सरकार की ऑफिशियल पोर्टल mocrefund.crcs.gov.in पर जाकर निर्धारित तिथि से पहले पंजीयन कर सकते हैं। Sahara Refund Portal Online Form के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें:-

★ सबसे पहले mocrefund.crcs.gov.in या नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें।
★ उसके बाद अपने आधार कार्ड के लास्ट 4 डिजिट दर्ज करें।
★ उसके बाद अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें।
★ इसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा।
★ ओटीपी डालने के बाद आपको अपनी पॉलिसी या स्कीम जिसमें आपने निवेश किया हुआ है। उसकी जानकारी दर्ज करें
★ सारी जानकारी डालने के बाद आपको आवेदन फॉर्म अच्छी तरह भरना है। इसमें दिए गए सभी कॉलम को भरने के बाद आप इसे सबमिट कर सकते है।
★ इसके बाद ऑनलाइन क्लेम दर्ज करने के 15 दिन के भीतर एसएमएस के जरिए आपको सूचित कर दिया जाएगा। इसके बाद 15 से 45 दिन के भीतर आपके खाते में आपकी रकम आ जाएगी।

Sahara Refund Portal Required Documents

सहारा रिफंड पोर्टल रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज
1. पॉलिसी नंबर
2. आधार कार्ड
3. मोबाइल नंबर
4. बैंक खाता
Join Us on Facebook PageClick Here
Join Us on InstagramClick Here
Join Us on TelegramClick Here
Join Us on WhatsappClick Here
Subscribe Us on YoutubeClick Here

Share on Social Media

Leave a Comment

Your email address will not be published.

%d bloggers like this: