e kalyan jharkhand post matric scholarship 2023-2024 Apply हो गई शुरू, विद्यार्थी scholarship पाने के लिए जल्दी करें आवेदन

Share on Social Media

e kalyan jharkhand post matric scholarship 2023-2024 के लिए झारखंड सरकार आदिवासी कल्याण आयुक्त के कार्यालय , झारखंड मंत्रालय द्वारा मेट्रिक एवं कॉलेज में पढाई कर रहे अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ी जाति के छात्र/छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति योजना वर्ष-2023-24 हेतु आवेदन से सम्बन्धित आवश्यक सूचना जारी कर दी गई है।

Join Telegram ChannelClick Here
Join Whatsapp ChannelClick Here
e kalyan jharkhand post matric scholarship 
2023-2024
e kalyan jharkhand post matric scholarship
2023-2024

e kalyan jharkhand post matric scholarship 2023-2024 Apply

इस छात्रवृति योजना (E kalyan jharkhand post matric scholarship 2023-2024) के अन्तर्गत अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ी जाति के छात्र/छात्राओं को सरकार द्वारा जारी निर्देश के आधार पर निर्धारित मापदंड के अनुसार वितीय वर्ष-2023-24 में मेट्रिक एवं कॉलेज में पढाई करने वाले छात्र/छात्राओं से आवेदन पत्र आमंत्रित की गई हैं।

e kalyan jharkhand scholarship 2023-2024 का उद्देश्य क्या है?

e kalyan jharkhand scholarship 2023-2024 के अंतर्गत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र एवं छात्रों जिन्होंने स्कूल एवं कोल्लेजों में पढाई कर रहें हों जिनके पास पढाई करने के लिए आर्थिक मदद अपने परिवारों से नहीं मिल पाती है उन छात्राओं को e kalyan (कल्याण विभाग) की तरफ से आर्थिक मदद प्रदान की जाति है जिसकी मदद से अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र एवं छात्रों की पढाई पूरी हो सके |

e kalyan jharkhand scholarship 2023-2024 के लिए आवेदन कब से किया जाएगा?

अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र एवं छात्रों जिन्होंने स्कूल एवं कोल्लेजों में पढाई कर रहें हों उनके लिए झारखण्ड सर्कार द्वारा डी जाने वाली पोस्टमेट्रिक स्कोलरशिप योजना के आवेदन की प्रक्रिया तिथि 11-01-2024 से 20-02-2024 तक online माध्यम से e kalyan jharkhand के अधिकारिक वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं एवं शेक्षणिक संस्थानों के रजिस्ट्रेशन के लिए e kalyan jharkhand पोर्टल तिथि 20-12-2023 से 10-01-2024 तक खोला गया है |

e kalyan jharkhand scholarship 2023-2024 के लिए पात्रता क्या होनी चाहिए?

e kalyan jharkhand scholarship 2023-2024 के लिए अभ्यर्थियों को निम्नलिखित पात्रता होनी चाहिए –

  • छात्र को झारखण्ड के स्थानी निवासी होना चाहिए |
  • इस योजना का लाभ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र एवं छात्राएं ले सकते हैं |
  • अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के आवेदक छात्रों के परिवार का वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए अन्यथा इस योजना e kalyan jharkhand scholarship 2023-2024 के लिए पात्र नहीं होंगे |
  • सामान्य जाति के छात्र इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे |
  • जो छात्र पहले से किसी भी प्रकार के छात्रवृति का लाभ ले रहें हैं वैसे छात्र -छात्राएं इस योजना के लिए आवेदन के पात्र नहीं होंगे |
  • छात्र-छात्राएं का बैंक खाता के साथ आधार लिंक होना आवश्यक है |

e kalyan jharkhand scholarship 2023-2024 की आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

e kalyan jharkhand scholarship 2023-2024 की लाभ लेने के लिए छात्र-छात्राओं के पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना अनिवार्य है-

  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र (6 महिना से पुराना नहीं होनी चाहिए)
  • पासपोर्ट साइज़ कलर फोटो
  • शेक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • पूर्व उतीर्ण परीक्षा अंक पत्र
  • bonafide certificate

इन्हें भी पढ़ें :

e kalyan jharkhand scholarship 2023-2024 फॉर्म कैसे भरें ?

e kalyan jharkhand scholarship 2023-2024 की फॉर्म आवेदन करने के लिए निचे स्टेप-बय-स्टेप जानकारी दिया गया है उसे फोलो करके आप आसानी से अपना e kalyan jharkhand scholarship 2023-2024 फॉर्म सही तरीके से आवेदन जमा कर सकते हैं –

  • सबसे पहले आपको e kalyan की अधिकारिक वेबसाइट https://ekalyan.cgg.gov.in/ पर जाना होगा |
  • यहाँ होम पेज पर आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देगा जहाँ आपको student Registration पर क्लिक करके अपना registration कर लेना होगा|
  • Registration होने के बाद आप Student Login के बटन पर क्लिक करना है |
  • Student Login में क्लिक करते ही आपको दो ऑप्शन दिखाई देगा आपको Post Matric के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
  • अब आपके सामने login ऑप्शन खुलकर आएगा जहाँ आपको अपना Registerd मोबाइल नंबर एवं पासवर्ड डालकर लॉग इन कर लेना है |
  • लोग इन होने के पश्चात् आपको एक फॉर्म खुलकर आएगा जहाँ आपको आपसे मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरने के बाद सबमिट करना है |
  • फाइनल सबमिट करने से पहले आप के द्वारा भरी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक चेक कर लें और मांगी गई दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड कर दें |
  • सभी कार्य को ध्यानपूर्वक करने के बाद फाइनल सबमिट कर दें और भविष्य के लिए एक प्रिंट आउट निकाल कर रखें ताकि भविष्य में काम आवें |

e kalyan jharkhand scholarship 2023-2024 Important Links

e kalyan jharkhand scholarship 2023-2024 NotificationClick Here
e kalyan jharkhand scholarship 2023-2024 Student RegistrationClick Here
e kalyan jharkhand scholarship 2023-2024 Student LoginClick Here
e kalyan jharkhand scholarship 2023-2024 Official WebsiteClick Here
Join Telegram ChannelClick Here
Join Whatsapp ChannelClick Here

E kalyan Jharkhand FAQs

E kalyan Jharkhand FAQs

E kalyan Jharkhand छात्रवृत्ति क्या है?

झारखंड सरकार के अनुसूचित जनजाति (एसटी), अनुसूचित जाति (एससी), अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित झारखंड का एक प्रसिद्ध ऑनलाइन छात्रवृत्ति पोर्टल है।

E kalyan Jharkhand पर दस्तावेज कैसे अपलोड करूं?

जाति, आवासीय और आय जैसे डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित ऑनलाइन जारी प्रमाण पत्र हमारी वेबसाइट (ekalyan.cgg.gov.in) पर अपलोड करें। (कृपया सुनिश्चित करें कि आपने वेबसाइट पर 150KB की आकार सीमा के साथ दस्तावेज़ ठीक से अपलोड किया है। यदि सभी दस्तावेज़ ठीक से अपलोड नहीं किए गए हैं तो आपको छात्रवृत्ति के लिए विचार नहीं किया जाएगा |


E kalyan Jharkhand छात्रवृत्ति के लिए कौन पात्र है?

एससी/एसटी और बीसी श्रेणियों के उम्मीदवार पात्र हैं । अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए पारिवारिक आय 2.5 लाख रुपये से कम होनी चाहिए। पिछड़ा वर्ग (बीसी) के लिए पारिवारिक आय 1.5 लाख रुपये से कम होनी चाहिए। जो उम्मीदवार उपर्युक्त मानदंडों को पूरा करते हैं वे ई-कल्याण छात्रवृत्ति के लिए पात्र हैं।


Share on Social Media

Leave a Comment

Your email address will not be published.

%d bloggers like this: