General Knowledge Questions : Interview में पूछे जाने वाले प्रश्न
General Knowledge Questions : दोस्तों कई बार इंटरव्यू देने समय ऐसे छोटे और साधारण प्रश्न पूछे जाते है परन्तु उस प्रश्न का जबाब पता रहने पर भी आप गलत जबाब दे देते हैं, और बाद में सोचते हैं कि मे तो इस प्रश्न का जबाब जनता था परन्तु दोस्तों बाद में पछताने से आप इंटरव्यू में पास नहीं हो सकते , आज मै ऐसे ही सामान्य ज्ञान ( General Knowledge Questions ) साधारण पप्रश्नों को लेकर आए हैं जो इंटरव्यू में बार-बार पूछे जाते हैं जो बहुत ही साधारण और आसान होते हैं.
दोस्तों आप अगर किसी भी परीक्षा का तयारी कर रहें हों तो आपका सामान्य ज्ञान ( General Knowledge Questions ) मजबूत होना बहुत ही जरुरी है तो चलिए हमलोग देखते हैं सामान्य ज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों को.
General Knowledge Questions in Hindi
(1). ऐसी क्या चीज है, जो बस 500 रूपये की आती है और हम जिंदगी भर बैठकर खाते हैं? – कुर्सी
(2). ऐसा कौन सा विटामिन है, जो घाव को भरने में मदद करता है? – विटामिन-C
(3). किस देश को क्रिकेट खेल का जन्मदाता कहा जाता है? – इंग्लैंड
(4). देश के किस राज्य को भारत का कोहिनूर कहा जाता है? – आन्ध्र प्रदेश
(5). देश का सबसे बड़ा पक्षी कौन सा है? – सारस
(6). भारत में सबसे पहले बनी रंगीन फिल्म का नाम क्या है? – किशन कन्हैया
(7). किस देश में लोग मिटटी की रोटी खाते हैं? –कांगो
(8). कौन ऐसा जीव है,जिसकी जीभ उसके शारीर से दो गुना ज्यादा है? – गिरगिट
(9). भारत का कौन सा राज्य तीनो ओर से बांग्लादेश से घिरा है? – त्रिपुरा
(10). कौन सी चीज मरते दम तक हमारा पीछा नहीं छोडती है? – हमारा अतीत.
आशा है आपको सभी प्रश्न समझ में आ गया होगा, प्रतिदिन सामान्य ज्ञान ( General Knowledge ), Current Affairs, सरकारी नौकरी ( Govt Job ) से अपडेट रहने के लिए हमारे वेबसाइट www.naukrichaupal.com के साथ जुड़े रहें.