Bihar Diwas 2022-बिहार दिवस की महत्वपूर्ण जानकारियां

Share on Social Media

Bihar Diwas 2022-बिहार दिवस की महत्वपूर्ण जानकारियां

बिहार अपनी स्थापना का 110वा जन्मोत्सव दिवस (Bihar Diwas)आज यानि 22 मार्च 2022 मंगलवार को मनाया जा रहा है ये जन्मोत्सव Bihar Diwas आज से तिन दिन तक चलेगा.

बिहार दिवस
बिहार दिवस ( Bihar Diwas )

बिहार दिवस (Bihar Diwas) कब और क्यों मनाया जाता है?

यह दिवस हर साल 22 मार्च को मनाया जाता है. यह दिवस बिहार राज्य के गठन का प्रतिक है, इसी दिन 1912 को बिहार राज्य को ब्रिटिश सरकार द्वारा बंगाल से अलग करके एक स्वतंत्र राज्य के रूप में अस्तित्व में लाया गया था.

बिहार दिवस (Bihar Diwas) का महत्व क्या है?

1912 में बिहार को बंगाल प्रेसीडेंसी से पृथक होने की याद में है। 22 मार्च बिहार राज्य के गठन के दिन को चिह्नित करता है और इसे ‘बिहार दिवस(Bihar Diwas) के रूप में जाना जाता है। कालक्रम में इससे अलग होकर उड़ीसा व झारखंड राज्‍य बने।

बिहार दिवस के अवसर पर राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) एवं मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सहित कई राजनेताओं ने शुभकामनाएं दी हैं।

बिहार दिवस ( Bihar Diwas) पहली बार कब मनाया गया?

अंग्रेजों ने बिहार को अलग प्रांत के रुप में 22 मार्च 1912 को नोटिफाई किया था. इसके आधार पर नीतीश सरकार ने 22 मार्च को बिहार दिवस मनाना निश्चित किया. वर्ष 2010 में पहली बार पटना के गांधी मैदान में भव्य बिहार दिवस मनाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई.

बिहार से झारखंड अलग कब हुआ?

15 नवंबर 2000 को बंगाल प्रोविंस से अलग होने के करीब 88 साल बाद बिहार को बांटा गया और एक नया राज्य का निर्माण किया गया जिसका नया नाम झारखंड रखा गया

22 मई को कौनसा दिवस मनाया जाता है?

जैव विविधता के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस जैव विविधता के मुद्दों को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा स्वीकृत अंतर्राष्ट्रीय दिवस है। यह वर्तमान में 22 मई को आयोजित किया गया है। साथ ही बिहार जन्मोत्सव दिवस Bihar diwasभी मनाया जाता है.

बिहार का राष्ट्रीय पशु क्या है?

बिहार का राजकीय पशु बैल को माना जाता है, राजकीय पक्षी गौरैया, राजकीय वृक्ष पीपल और राजकीय फुल गेंदा फुल को माना जाता है.

बिहार का राजकीय भाषा क्या है?

बिहार की राजकीय भाषा मैथिली है.

बिहार में कुल कितने जिले हैं?

बिहार में कुल 38 जिले हैं, इनमें नाम हैं- अररिया, अरवल, औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, दरभंगा, पूर्वी चंपारण (मोतिहारी), गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, कैमूर (भभुआ), कटिहार, खगरिया, किशनगंज, लखीसराय, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, नवादा, पटना, पूर्णिया, रोहतास, एस-जेड, सहरसा, समस्तीपुर, सरनी, शेखपुरा, शिवहर, सीतामढ़ी, सिवान, सुपौल, वैशाली और पश्चिम चंपारण.


Share on Social Media

Leave a Comment

Your email address will not be published.

%d bloggers like this: