31 December 2022 Current Affairs in Hindi-कर्रेंट अफेयर्स

Share on Social Media

31 December 2022 Current Affairs in Hindi : दोस्तों आज में आप सभी को 31 December 2022 Current Affairs in Hindi | Current Affairs Questions Online test in Hindi | Today current affairs in Hindi, Daily Current Affairs Questions and Answers in Hindi प्रोवाइड करूंगा यह सब GK question answer in Hindi आने वाले प्रतियोगी एक्साम्स के लिए बोहत इम्पोर्टेन्ट हे |

31 December 2022 Current Affairs in Hindi
31 December 2022 Current Affairs in Hindi

31 December 2022 Current Affairs in Hindi-कर्रेंट अफेयर्स

1. बेंजामिन नेतान्याहू ने दिसंबर 2022 में छठी बार किस देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली?

उत्तर:- इजराइल

2. किसने वितीय स्थिरता रिपोर्ट दिसंबर 2022 में जारी की?

उत्तर:– RBI

3. अभी हल ही में मंगदेछु जलविद्युत परियोजना को किस देश के कॉरपोरेशन को सौंप गया है ?

उत्तर : भूटान के ड्रक ग्रीन पावर कॉरपोरेशन को

4. ओमेगा सेंतोरी में उच्च तापमान वाले सितारों की पांच पिधियाओं का पता चला था . ओमेगा सेंतोरी की खोज सर्वप्रथम किस वर्ष की गई थी?

उत्तर:- 1677

5. हाल ही में किस आक्रामक प्रजाति के प्रसार ने जलाशयों में झींगों के लिए खतरा पैदा कर दिया?

उत्तर:- सीप

6. क्रांतिवीर उकीयांग नांगवा जयंती / बलिदान दिवस किस दिन को मनाई जाती है ?

उत्तर : प्रत्येक वर्ष 30 दिसम्बर को

7. किस भारतीय अमेरिकी मूल नागरिक को अंतरिक्ष सलाहकार समूह में नामित किया गया है ?

उत्तर : राजीव बड्याल को

8. म्यांमार की अदालत ने किस नोबेल पुरस्कार विजेता को भ्रष्टाचार के आरोप में 7वर्ष  की जेल की सजा सुनाई है?

उत्तर : आंग सान सू की को

9. नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलिया में होने वाले किसी टूर्नामेंट में सम्मिलित होने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके है?

उत्तर : एडिलेड इंटरनेशनल टूर्नामेंट 2023

10. किस राज्य सरकार ने BMLTA विधेयक 2022 पारित किया ?

उत्तर : कर्नाटक राज्य सरकार ने

11. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के द्वारा वर्ष 2022 के उभरते हुए खिलाड़ी पुरस्कार नामांकित सूची के पुरुष वर्ग में किसे शामिल किया गया है ?

उत्तर : अर्शदीप सिंह पुरुष वर्ग

12. ब्राजील के महानतम पूर्व फुटबॉलर पेले का निधन कितनी वर्ष की आयु में हुई ?

उत्तर : 82 वर्ष की आयु में

13. 30 दिसम्बर 2022 को कितने देशो से आने वाले यात्रियों के लिए संशोधित कोविड-19 दिशानिर्देश जारी किए गए है ?

उत्तर : 6 देशो के लिए

14. एक सहस्राब्दी पहले पेरू के किस समूदा के के लोग अपने पूर्वजों के अवशेषों पर लाल रंग लगाया करते थे?

उत्तर : चिनचा समुदाय के

15. भारत में 30 दिसम्बर को किस दिवस के रूप में मनाया जाता है ?

उत्तर : बलिदान दिवस

16. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन ने कितनी वर्ष की आयु में अपनी अंतिम स्वास ली ?

उत्तर:- 100 वर्ष

17. 29 दिसंबर 2022 को पहले के. आर. गौरी अम्मा राष्ट्रीय पुरुस्कार के लिए किसे चुना गया है?

उत्तर:- एलिडा ग्वेरा

18. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) किस दिन अपना दिवस मनाती है?

उत्तर:- 28 दिसंबर

19. IAF ने ब्रह्मोस-एयर मिसाइल के विस्तृत संस्करण का सफल परिक्षण किया. मिसाइल का परिक्षण किस विमान से शिप टारगेट के खिलाफ किया गया था?

उत्तर :- SU-30MKI

यह भी पढ़ें Daily Current Affairs in Hindi

30 December 2022 Current Affairs in HindiClick Here
29 December 2022 Current Affairs in HindiClick Here
28 December 2022 Current Affairs in HindiClick Here
27 December 2022 Current Affairs in HindiClick Here

Jharkhand Gk in Hindi Practise Set

Jharkhand Gk in Hindi Practise Set 12Click Here
Jharkhand Gk in Hindi Practise Set 13Click Here
Jharkhand Gk in Hindi Practise Set 14Click Here
Jharkhand Gk in Hindi Practise Set 15Click Here
Jharkhand Gk in Hindi Practise Set 16Click Here

अंतिम शब्द:

अगर आप गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कर रहे हो तो आप हमारे फेसबुक ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ जाइए क्योंकि उसमें मैं Daily आने वाली सरकारी नौकरी से संबंधित अपडेट और लास्ट ईयर के क्वेश्चन पेपर और गवर्नमेंट जॉब की तैयारी से संबंधित स्टडी मैटेरियल प्रोवाइड करता हूं वह भी बिल्कुल फ्री में आप हमारे फेसबुक ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हो

Join Us on Facebook PageClick Here
Join Us on InstagramClick Here
Join Us on TelegramClick Here
Join Us on WhatsappClick Here
Subscribe Us on YoutubeClick Here

मैं आशा करता हूं आप सभी को यह सभी 31 December 2022 Top Current Affairs Questions Online test in Hindi |Daily Current Affairs Questions and Answers in Hindi याद हो गए होंगे दोस्तों आप इन सभी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हो जिससे आप अपने दोस्तों की मदद कर पाओगे और आप साथ ही में मेरी भी मदद कर पाओगे और मैं आगे आपको ऐसे ही जीके के संबंधित Questions और करंट अफेयर से संबंधित knowledge मिलते रहेगी. 


Share on Social Media

Leave a Comment

Your email address will not be published.

%d bloggers like this: