30 October 2022 Current Affairs in Hindi | 30 अक्टूबर 2022 कर्रेंट अफेयर्स

Share on Social Media

30 October 2022 Current Affairs in Hindi | 30 अक्टूबर 2022 कर्रेंट अफेयर्स


30 October 2022 Current Affairs in Hindi : नमस्कार पाठकों स्वागत है Naukri Chaupal में एक नए पोस्ट में Daily Current Affairs के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ. आज हमलोग देखेंगे 30 October 2022 के जितने भी करंट अफेयर्स के प्रश्न बनते हैं उनमें से महत्वपूर्ण प्रश्नों को. जो आगामी सरकारी नौकरी जैसे- JSSC, UPSC, SSC, Banking, Railway इत्यादि के प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा सकते हैं. तो आज के इस पोस्ट के सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक जरुर पढ़ें.

30 October 2022 Current Affairs in hindi
30 October 2022 Current Affairs in hindi

Current Affairs Questions and Answer in HIndi 30 October 2022

Q1. 15-17 फ़रवरी 2023 तक 12 वाँ विश्व हिंदी सम्मलेन किस देश में आयोजित किया जायेगा?

a)दक्षिण अफ्रीका
b)भारत
c)मारीशस
d)फिजी
उत्तर. (d) (फिजी)

Q2. 26 से 30 अक्टूबर 2022 तक भारत और किस देश के बीच सिंबेक्स 2022 अभ्यास का आयोजन किया जा रहा है?

a)सूरीनाम
b)सेशेल्स
c)सिंगापुर
d)श्रीलंका
उत्तर. (c) (सिंगापूर)

Q3. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO) की वायु परिवहन समिति के अध्यक्ष के रूप में किसे न्युक्त किया गया है?

a)डॉ. शेफाली जुनेजा
b)सरला ठकराल
c)उषा सुन्दरम
d)पी पी ठकराल
उत्तर. (a) (डॉ शेफाली जुनेजा)

Q4. हाल ही में किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश में समृद्धि 2022-2023 योजना की शुरुवात की गयी?

a)तमिलनाडु
b)राजस्थान
c)जम्मू-कश्मीर
d)दिल्ली
उत्तर. (d) (दिल्ली)

Q5. हाल ही में किस देश ने दुनिया का पहला ओरल कोविड वैक्सीन लांच किया है?

a)भारत
b)रूस
c)चीन
d)अमेरिका
उत्तर. (c) (चीन)

Q6. 30 अक्टूबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहाँ पर भारत की पहली सी-295 एम डब्लू परिवहन विमान विनिर्माण परियोजना की आधारशिला रखेगें?

a)ग्वालियर
b)मुंबई
c)भोपाल
d)वडोदरा
उत्तर. (d) (वडोदरा)

आशा है सभी प्रश्नों को आपने ध्यान पूर्वक पढ़ लिया होगा और आज के Current Affairs in Hindi के सभी प्रश्नों को समझ चुके होंगे अगर आपका कोई प्रश्न पूछना हो तो हमें कमेंट सेक्सान में पूछ सकते हैं.

इन्हें भी पढ़ें:

दोस्तों अगर आप सरकारी नौकरी की तयारी कर रहे हैं तो आप हमारे साथ social Media में जुड़े रहें आपको निचे सभी प्लेटफोर्म का लिंक मिल जाएगा.

Join Us on Facebook Page Click Here
Join Us on Instagram Click Here
Join Us on Telegram Click Here
Join Us on Whatsapp Click Here
Subscribe Us on Youtube Click Here

Share on Social Media

Leave a Comment

Your email address will not be published.

%d bloggers like this: