01 October 2022 Current Affairs in Hindi

Share on Social Media

01 October 2022 Current Affairs in Hindi-Today Current Affairs 1 October 2022-Daily Current Affairs

01 October 2022 current affairs in hindi
01 October 2022 current affairs in hindi | करंट अफेयर्स 01 अक्टूबर 2022

01 October 2022 Current Affairs in Hindi : साथियों इस पोस्ट में हमलोग देखेंगे 1 October 2022 के महत्वपूर्ण Current Affairs के प्रश्नों को विस्तार से जो आपको आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने में मदद करेगी.

यहाँ पर दिए गए 1 October 2022 current affairs in hindi के सभी जानकारी एवं प्रश्न महत्वपूर्ण हैं इसलिए अंतिम तक जरुर से पढ़ें

01 October 2022 Current Affairs in Hindi

PM नरेंद मोदी ने तीसरे वन्दे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई

29 सितम्बर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर स्टेशन पर गांधीनगर-मुंबई सेन्ट्रल वन्दे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह देश की तीसरी वन्दे भारत ट्रेन है. वन्दे भारत एक्सप्रेस में कुल 1,128 यात्रियों के बैठने की क्षमता है. पहली वन्दे भारत एक्स्प्रेस ट्रेन 15 फ़रवरी 2019 को नई दिल्ली-वाराणसी मार्ग पर चली थी.वहीँ दूसरी ट्रेन नई दिल्ली से श्री वैष्णो देवी माता, कटरा रूट पर चलाई गई थी. तीसरी वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन “KAVACH” (Train Collision Avoidance System) तकनिकी से लैस है. इस तकनीक से डॉ ट्रेनों की आमने-सामने से होने वाली टक्कर जैसी दुर्घटना को रोका जा सकता है.

क्या खास है वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में ?

स्वदेशी सेमी-हाई स्पीड के नाम से प्रसिद्ध यह ट्रेन 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक की गति मात्र 52 सेकंड में प्राप्त कर लेती है। इस ट्रेन में यात्रियों की सुविधाओं के लिए स्लाइडिंग फुटस्टेप्स के साथ-साथ टच फ्री स्लाइडिंग डोर के साथ स्वचालित प्लग दरवाजे भी लगे हुए हैं। एसी की मॉनिटरिंग के लिए कोच कंट्रोल मैनेजमेंट सिस्टम, और कंट्रोल सेन्टर व मेन्टेनेन्स स्टाफ के साथ कम्युनिकेशन एवं फीडबैक के लिए GSM/GPRS जैसी आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है।

ब्रिटेन के स्वान ने पैरा पावरलिफ्टिंग में 200 किलो वजन उठाकर गोल्ड जीता

ब्रिटेन के मार्क स्वान और रेबेका बेडफ़ोर्ड ने यूरोपियन ओपन पैरा पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप के पहले दिन गोल्ड जीते. कॉमनवेल्थ गेम्स के सिल्वर मेडलिस्ट स्वान ने 65 किग्रा वेट केटेगरी में 200 किलो वजन उठाकर यूरोपियन रिकॉर्ड बनाया और चैंपियन बने. महिला केटेगरी में बेडफ़ोर्ड ने 61 किग्रा वेट केटेगरी में अपने ही देश की किम डीन को हराया और गोल्ड मैडल आपने नाम किया.

01 अक्टूबर 2022 करंट अफेयर्स MCQs (01 October 2022 Current Affairs in Hindi)
  1. अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस कब मनाया जाता है?

a) 28 सितंबर
b) सितंबर 25
c) 30 सितंबर
d) 29 सितंबर

  1. ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2022 में भारत का रैंक क्या है?

a) 38वां
b) 40 वां
c) 55वां
d) 45वां

  1. किस राज्य ने ‘आयुष्मान उत्कृष्ट पुरस्कार 2022’ जीता है?

a) मध्य प्रदेश
b) गुजरात
c) महाराष्ट्र
d) उत्तर प्रदेश

  1. सऊदी अरब के प्रधान मंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

a) मोहम्मद बिन सलमान
b) अल वलीद बिन तलाल अल सउदी
c) खालिद बिन फैसल अल सउदी
d) मुतैब बिन अब्दुल्लाह

  1. हॉकी इंडिया के अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?

a) रमनदीप सिंह
b) भारत छेत्री
c) दिलीप तिर्की
d) पीआर श्रीजेशो

  1. भारत के किस राज्य ने दुनिया का सबसे बड़ा जंगल सफारी पार्क विकसित करने की घोषणा की है?

a) उत्तर प्रदेश
b) हिमाचल प्रदेश
c) राजस्थान
d) हरियाणा

  1. केरल का कौन सा क्षेत्र भारत की पहली पूर्ण रूप से डिजिटल साक्षर पंचायत बन गया है?

a) कुन्नाथुकली
b) पुल्लमपारा
c) विलाप्पी
d) कल्लार

आशा है आपको 01 October 2022 Current Affairs in Hindi के सभी जानकारी समझ में आ गई होगी एवं सभी प्रश्नों को आपने पढ़ लिया होगा और सही से याद कर लिया होगा प्रतिदिन Current Affairs के महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें. सभी का Pdf नोट्स डाउनलोड करने के लिए टेलीग्राम में ज्वाइन करें.

Join Us on Facebook PageClick Here
Join Us on InstagramClick Here
Join Us on TelegramClick Here
Join Us on WhatsappClick Here
Subscribe Us on YoutubeClick Here

Share on Social Media

Leave a Comment

Your email address will not be published.

%d bloggers like this: