झारखण्ड के वर्तमान राज्यपाल कौन हैं?-Jharkhand ke wartman rajypal list

Share on Social Media

झारखण्ड के वर्तमान राज्यपाल कौन हैं?-Jharkhand ke wartman rajypal list

Jharkhand ke wartman rajypal list : नमस्कार पाठकों सरकारी नौकरी के परीक्षाओं में झारखण्ड के राज्यपाल से सम्बंधित प्रश्न आते ही हैं आप सभी जरुर से जानना चाहते हैं कि वर्तमान में झारखण्ड के राज्यपाल कौन हैं? तो आज हमलोग जानेंगे झारखण्ड के सभी राज्यपालों के नाम एवं उनके कार्यकाल के बारे में.

झारखण्ड में वर्तमान में राज्यपाल के पद पर श्री रमेश बैस है. जो 07 जुलाई 2021 को राज्यपाल बने है. और अभी तक झारखण्ड के राज्यपाल के पद पर बने हुए है.

झारखण्ड के राज्यपालों की सूची

SL. No.नामपदग्रहणपदत्याग
1.श्री प्रभात कुमार15 नवम्बर 20003 फ़रवरी 2002
2.श्री विनोदचंद्र पाण्डेय4 फ़रवरी 200214 जुलाई 2002
3.एम् रामा जोयिस15 जुलाई 200211 जून 2003
4.वेद प्रकाश मारवाड़ी12 जून 20039 दिसंबर 2004
5.सैय्यद सिब्ते रजी10 दिसंबर 200425 जुलाई 2007
6.के० शंकरनारायणन26 जुलाई 200721 जनवरी 2010
7.एम. औ. हसन फारुक मरिकार22 जनवरी 201003 सितम्बर 2011
8.सैयद अहमद08 सितम्बर 201118 मई 2015
9.द्रोपदी मुर्मू18 मई 20156 जुलाई 2021
10.रमेश बैस7 जुलाई 2021अभी तक

Q1. झारखण्ड के वर्तमान राज्यपाल कौन हैं 2022 ?

Ans : झारखण्ड के वर्तमान राज्यपाल रमेश बैस है जिसकी कार्यकाल 7 जुलाई 2021 से शुरू हुई और अभी तक चल रही है.

Q2. झारखण्ड के प्रथम राज्यपाल कौन थे?

Ans : झारखण्ड के प्रथम राज्यपाल का नाम श्री प्रभात कुमार है जिसका कार्यकाल झारखण्ड राज्य गठन 15 नवम्बर 2000 से 3 फ़रवरी 2002 तक रहा.

Q3. झारखण्ड में कितने लोग राज्यपाल बन चुके हैं?

Ans : झारखण्ड में अभी तक 10 लोग राज्यपाल बन चुके हैं.

Q4. सैयद अहमद का कार्यकाल कब से कब तक रहा ?

Ans : सैयद अहमद का कार्यकाल 8 सितम्बर 2011 से 18 मई 2015 तक चला.


Share on Social Media

Leave a Comment

Your email address will not be published.

%d bloggers like this: