State Job

Jssc Nagar panchayat Bharti 2022

Jharkhand nagarpalika Vacancy 2022 | Jssc नगरपालिका भर्ती 2022 कुल पद 921

Jharkhand nagarpalika Vacancy 2022 | Jssc नगरपालिका भर्ती 2022 कुल पद 921

Jharkhand nagarpalika Vacancy 2022 : नमस्कार साथियों स्वागत है आपका हमारे वेबसाइट www.naukrichaupal.com पर. दोस्तों Jssc यानि झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से फिर से एक नई भर्ती ( Jharkhand nagarpalika Vacancy 2022 ) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जी हाँ jssc की तरफ से नगर विकास एवं आवास विभाग, रांची के अंतर्गत गार्डन अधीक्षक, भेटनरी ऑफिसर सेनेटरी एण्ड फ़ूड इन्स्पेक्टर, सेनेटरी इंस्पेक्टर, राजस्व निरीक्षक एवं विधि सहायक के पदों की Jssc नगरपालिका भर्ती निकाली गई है.

Jssc Nagar panchayat Bharti 2022
Jssc Nagar panchayat Bharti 2022

आप सभी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती ( Jharkhand nagarpalika Vacancy 2022 ) में भाग लेना चाहते हैं और जॉब पाना चाहते हैं तो ऑफिसियल वेबसाइट www.jssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं.

Jharkhand nagarpalika Vacancy  2022 : भर्ती विवरण

Jharkhand nagarpalika Vacancy  2022

परीक्षा का नाम झारखण्ड नगर सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2022
संगठन झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग ( JSSC)
कुल पद 921
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
आवेदन शुल्क ·         General-100/- रू

·         ST/SC-50/- रू

आवेदन ऑनलाइन प्रारंभ तिथि 30 मई 2022
आवेदन ऑनलाइन अंतिम तिथि 29 जून 2022
परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 02 जुलाई 2022
फोटो, हस्ताक्षर अपलोड अंतिम तिथि 05 जुलाई 2022
फॉर्म सुधार तिथि 06 जुलाई 2022 से 10 जुलाई 2022

Jssc नगरपालिका भर्ती 2022 पद का नाम और संख्या

पद का नाम और संख्या की जानकारी आप निचे दी गए तालिका में देख सकते हैं.

Jharkhand nagarpalika Vacancy 2022
Jharkhand nagarpalika Vacancy 2022

Jharkhand nagarpalika Vacancy  2022 : आवेदन शुल्क

जनरल, EBC, BC-1, BC-2 के लिए 100/- रू
झारखण्ड राज्य के निवासी ST/SC के लिए 50/- रू

Jharkhand nagarpalika Vacancy  2022 : आयु सीमा

न्यूनतम उम्र सीमा – 21 वर्ष अधिकतम 40 वर्ष

केटेगरी वाइज अधिकतम आयु सीमा

  • आनारक्षित – 35 वर्ष
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग ( अनुसूची-1 ) एवं पिछड़ा वर्ग अनुसूची-2 (पुरुष) -37 वर्ष
  • महिला ( अनारक्षित, अत्यंत पिछड़ा वर्ग ( अनुसूची-1) एवं पिछड़ा वर्ग ( अनुसूची-2)-38 वर्ष
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति ( पुरुष एवं महिला) – 40 वर्ष

Jharkhand nagarpalika Vacancy  2022 : Education Qualification

इस भर्ती के लिए अलग अलग पोस्ट के लिए अलग अलग शेक्षणिक योग्यता मांगी गई है विस्तार से जानने के लिए निचे तालिका में देखें.

Jssc नगरपालिका भर्ती 2022
Jssc नगरपालिका भर्ती 2022

jssc नगरपालिका रिक्ति 2022 के लिए आवेदन कैसे करें

इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके अपना ऑनलाइन आवेदन जमा करने में सक्षम हैं।

  • नीचे स्क्रॉल करें, आपको ऑनलाइन आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक दिया गया है.
  • ऑनलाइन आवेदन के आगे दिया गया लिंक पर क्लिक करें ।
  • फोटोग्राफ और हस्ताक्षर सहित अपने सभी पूछे गए विवरण नाम, पता आदि दर्ज करें।
  • इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।

Jharkhand nagarpalika Vacancy  2022 महत्वपूर्ण लिंक

ऑनलाइन आवेदन लिंक

जल्द ही आएगा

अधिकारिक वेबसाइट

www.jssc.nic.in

अधिकारिक सुचना डाउनलोड करें

डाउनलोड करें

Facebook में फॉलो करें

फॉलो करें

Telegram चैनल ज्वाइन करें

ज्वाइन करें

Instagram में फॉलो करें

फॉलो करें

jssc exam calendar 2022

Jssc Tentetive Exam calendar 2022 : Jssc ने आगामी परीक्षाओं की एग्जाम कैलेंडर जरी किया

Jssc Tentetive Exam calendar 2022 : Jssc ने आगामी परीक्षाओं की एग्जाम कैलेंडर जरी किया

Jssc Tentetive Exam calendar 2022 : झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से अभी बहुत सारे भर्ती होने वाली है कुछ भर्तियों की विज्ञापन जरी की जा चुकी है और कुछ भर्ती की विज्ञापन आना बाकि है, ऐसे में jssc की तरफ से सभी परीक्षाओं के लिए Jssc Exam calendar 2022 की अधिसूचना जारी कर दी गई है.  Jssc ने आगामी परीक्षा – Combined Eligibility – CGL Exam 2022, Intermediate Level Combined Competitive Exam और बहुत से  vacancies JSSC Exam Date 2022-23 के लिए कैलेंडर जरी किया है.

jssc exam calendar 2022
jssc exam calendar 2022

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग जेएसएससी परीक्षा कैलेंडर 2022 पीडीएफ / टाइम टेबल / जेएसएससी सीजीएल परीक्षा तिथि अनुसूची 2022 के अधिक विवरण जानने के लिए आधिकारिक पोर्टल पर जाएं।

इच्छुक उम्मीदवार इस नए जारी जेएसएससी टेंटेटिव परीक्षा कैलेंडर 2022 पीडीएफ में आगामी रिक्ति नवीनतम अधिसूचना झारखंड एसएससी परीक्षा तिथियों की जांच कर सकते हैं। JSSC कैलेंडर 2022 की मदद से , उम्मीदवार आसानी से विभिन्न पदों के लिए झारखंड एसएससी सरकार नौकरियां परीक्षा तिथियां जान सकते हैं। JSSC परीक्षा अनुसूची 2022 पीडीएफ को आगामी रिक्ति 2022 परीक्षाओं के लिए आधिकारिक वेबसाइट @www.jssc.nic.in पर संशोधित किया गया है । उम्मीदवार नीचे दिए गए सीधे लिंक से जेएसएससी कैलेंडर 2022 पीडीएफ आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

jssc exam calendar 2022
jssc exam calendar 2022

Jssc Tentetive Exam calendar 2022 कैसे डाउनलोड करें?

  1. सबसे पहले मोबाइल या कंप्यूटर में क्रोम ब्राउज़र खोलें.
  2. उसके बाद google में सर्च करें www.jssc.nic.in .
  3. search करने के बाद आपको Jssc की ऑफिसियल वेबसाइट खुलकर आ जाएगा.
  4. आपको Notices+ बटन में क्लीक करना है.jssc exam calendar 2022 1
  5. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की आगामी परीक्षा अनुसूची प्रदर्शित की जाएगी।
  6. JSSC टेंटेटिव परीक्षा अनुसूची 2022-23 पर उपलब्ध परीक्षा तिथियों की जाँच करें।
  7. भविष्य में उपयोग के लिए झारखंड एसएससी परीक्षा 2022 कैलेंडर की हार्ड कॉपी लें ।




महत्वपुर्ण लिंक :-

Jssc Exam Calendar pdf Download

क्लिक करें

अधिसूचना

क्लिक करें

वेबसाइट Home पेज

क्लिक करें

अधिकारिक वेबसाइट

क्लिक करें

 

Jssc : Jharkhand Industrial Training Officer Recruitment 2022

Jssc : Jharkhand Industrial Training Officer Recruitment 2022-झारखण्ड औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा

Jssc : Jharkhand Industrial Training Officer Recruitment 2022 : झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग ने झारखण्ड औद्योगिक प्रसिक्षण अधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा – 2022 के लिए प्रक्रिया शुरू की है, 727 पदों पर बैकलोग व नियमित नियुक्ति के लिए विज्ञापन का प्रकाशन किया है, भारत के नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया 12 अप्रैल से शुरू होगी और 12 मई अंतिम तिथि निर्धारित की गई है.

परीक्षा शुल्क भुगतान की तिथि 14 मई तय की गई है, फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करने के लिए १६ मई तक समय रहेगी. समर्पित आवेदन में अशुद्ध प्रव्रिश्तियों के संशोधन के लिए 17 से लेकर 19 मई तक का समय निर्धारित है, जून के प्रथम सप्ताह में ओएमआर आधारित परीक्षा होने की संभावना है, विज्ञापन में कहा गया है कि रमेश हंसदा व अन्य बनाम झारखण्ड सरकार के मामले में पारित होने वाले अंतिम आदेश से इस विज्ञापन के तहत की गई अनुशंसाएं/नियुक्तियां प्रभावित होगी.

Jharkhand Industrial Training Officer Recruitment 2022- योग्यताएं:-

निर्धारित योग्यता के अतिरिक्त अभ्यर्थियों को झारखण्ड के मान्यता प्राप्त शेक्षणिक संसथान से मैट्रिक व अन्तर पास होना अनिवार्य होगा. अभ्यर्थी को स्थानीय रीती-रिवाज, भाषा व परिवेश की जानकारी जरुरी होगी. झारखण्ड राज्य की आरक्षण निति से आच्छादित अभ्यर्थियों के मामले में झारखण्ड से मेट्रिक व अन्तर पास होने सम्बन्धी प्रावधान शिथिल रहेगा.

Jharkhand Industrial Training Officer Recruitment 2022- परीक्षा शुल्क :-

आयोग ने इस परीक्षा के लिए 100 रूपये परीक्षा शुल्क निर्धारित किया है. वहीँ झारखण्ड राज्य के ST / SC अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 50 रूपये रहेगा. झारखण्ड राज्य के 40 प्रतिशत या उससे अधिक निःशकतता वाले दिब्यंग अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क में छुट अनुमन्य है.

Jharkhand Industrial Training Officer Recruitment 2022- परीक्षा एवं चयन प्रक्रिया :-

परीक्षा एक चरण में ( मुख्य परीक्षा )  ओएमआर आधारित ली जाएगी. लिखित परीक्षा में तिन पत्र होंगे. लिखित परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ व बहुविकल्पीय उत्तर आधारित होंगे. पहला पत्र भाषा व सामान्य ज्ञान, द्वितीय पत्र चिन्हित छेत्रिय/जनजातीय भाषा ज्ञान व तृतीय पत्र तकनिकी ज्ञान का रहेगा.

डाउनलोड करें ऑफिसियल Notification

इन्हें भी पढ़ें:-