Agnipath Bharti Yojna 2022 : अग्निपथ भर्ती योजना 50,000 पदों के लिए भर्ती

Share on Social Media

Agnipath Bharti Yojna 2022 : अग्निपथ भर्ती योजना 50,000 पदों के लिए भर्ती

Agnipath Bharti Yojna 2022 : नमस्कार साथियों, रक्षा मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा पुरे भारत के बेरोजगार युवा जो 10th एवं 12th पास कर चुके हैं एवं सरकारी नौकरी की तलास में बहुत ही मेहनत से तयारी कर रहे हैं उन सभी उम्मीदवारों के लिए अग्निपथ भर्ती योजना 2022 (Agnipath Bharti Yojna 2022) का शुभारम्भ किया गया है. इस अग्निपथ भर्ती योजना 2022 के अंतर्गत युवाओं को नौसेना,वायु सेना,थल सेना में भर्ती किया जाएगा. जो उम्मीदवार इस भर्ती में सिलेक्शन पाएँगे उन्हें अग्निवीर कहा जाएगा.

बात करते हैं कि आपको इस अग्निपथ भर्ती योजना (Agnipath Bharti Yojna 2022) से क्या-क्या लाभ एवं सुविधा प्रदान की जाएगी?

दोस्तों बता देना चाहता हूँ आपको इस अग्निपथ भर्ती 2022 (Agnipath Bharti Yojna 2022) के अंतर्गत अग्निविरों को 4 साल की नौकरी प्रदान की जाएगी साथ ही 30000/- रू प्रतिमाहिना वेतन एवं 44 लाख का बिमा दिया जाएगा. इस भर्ती के अंतर्गत आपकी 6 महीने की ट्रेनिंग डी जाएगी और 4 साल जॉब करने के बाद 15% अग्निविरों को आगे भी सेवा करने का मौका दिया जाएगा बाकि अग्निविरों को रिटायर्मेंट दिया जाएगा. वेतन के अलावा आपको अग्निविर स्किल सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा. इस अग्निपथ भर्ती योजना में पुरुष एवं महिला सभी उम्मीदवार आवेदन भर सकते हैं.

अग्निपथ भर्ती योजना क्या है? (Agnipath Bharti Yojna 2022)

दोस्तों जैसे कि मेने बताया बेरोजगारी को कम करने के लिए भारत सरकार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा देश के नौजवानों के लिए अग्निपथ भर्ती योजना (Agnipath Recruitment Yojna 2022) का घोषणा किया गया है.जिसके अंतर्गत युवाओं को 4 साल की सरकारी नौकरी एवं 30000/- रू प्रतिमाह वेतन साथ ही 44 लाख का बिमा दिया जाएगा.

अग्निपथ भर्ती योजना 2022 के लिए योग्यता एवं पात्रता : Agnipath Bharti yojna Eligibility

  • अग्निपथ भर्ती योजना 2022 (Agnipath Bharti Yojna 2022) में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए निम्नलिखित योग्यता एवं पात्रता मांगी गई है.
  • आयु सीमा-17.5 न्यूनतम एवं 21 वर्ष अधिकतम
  • अभ्यर्थियों की मांग के अनुसार इस वर्ष आधिकतम आयु सीमा में बढ़ोतरी करके 23 वर्ष रखा गया है.
  • अभ्यर्थियों को भारत का नागरिक होना आवश्यक है.
  • 10th पास एवं 12th पास अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
Agnipath Bharti Scheme 2022 Details
विभाग का नामरक्षा मंत्रालय
योजना का नामअग्निपथ भर्ती योजना 2022
घोश्नाकर्तारक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
लाभार्थीबेरोजगार अभ्यर्थी
वेतन30000/- रू प्रति माह
बिमा राशि44 लाख
लेवलराष्ट्रिय स्टार
श्रेणीSarkari Yojna
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
जॉब लोकेशनAll Over INDIA
ऑफिसियल वेबसाइटmod.gov.in


Share on Social Media

Leave a Comment

Your email address will not be published.

%d bloggers like this: