Pm Aawas yojna : प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

प्रधानमंत्री आवास योजना केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली बहुत ही महत्वपूर्ण और अच्छी योजना है.

हमारे भारत देश में अधिकांश परिवार कच्चा मकान में निवास करते हैं और अधिकतर लोगों के पास तो अपना घर भी नहीं है.

इस योजना के तहत शहरों एवं ग्रामीण छेत्रों में सभी को पक्का मकान देना सरकार का लक्ष्य है.

Pradhan mantri aawas yojna gramin के तहत 60% केंद्र सरकार एवं 40% राज्य सरकार पैसा देती है.

आइये जानते हैं प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

STEP-1 सबसे पहले pmayg के ऑफिसियल वेबसाइट www.pmayg.nic.in पर जाएँ.

STEP-2 ऑफिसियल वेबसाइट में  Awaassoft का बटन नजर आएगा वहां आपको क्लिक करना है.

STEP-3 क्लिक करने के बाद आपको Data Entry का ऑप्शन में क्लिक करना है.

STEP-4 यहाँ पर 3 ऑप्शन खुल कर आएगा आपको पहला ऑप्शन https://pmayg.nic.in पर क्लिक करना है.

STEP-5 यहाँ क्लिक करने के बाद लॉग इन फॉर्म खुलकर आएगा आप सबसे पहले Financial Year चुनेंगे.

STEP-6 उसके बाद लॉग इन के लिए मांगी गई डिटेल्स डालकर लॉग इन कर लें.

STEP-7 लॉग इन करने के बाद एक फॉर्म खुलकर आएगा जिसमें आपको कुछ साधारण डिटेल्स पूछा जाएगा आपको सावधानी से सभी डिटेल्स भरना है.

STEP-8 सभी डिटेल्स भरने के बाद submit कर दें और रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा उसे सहेज कर रख लें.