BSF में निकली 1284 पदों पर भर्तियाँ, ऐसे करें आवेदन

Boarder Security Force (BSF) ने 1284 पदों पर भर्तियाँ निकाली हैं, इस प्रक्रिया को फोलो कर करें ऑनलाइन अप्लाई|

बीएसएफ

BSF ने एक नोटिफिकेशन जरी कर 1284 पदों पर भर्तियाँ निकाली हैं, इन पदों पर अप्प्लाई करने की अंतिम तिथि 27 मार्च 2023 है|

नोटिफिकेशन

इच्छुक उम्मीदवार फॉर्म अप्लाई करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएँ| होम पेज खुलते ही ‘करेंट रिक्रूटमेंट ओपनिंग’ विकल्प पर क्लिक करें |

ऐसे करें अप्लाई

लिंक खुलते ही ‘BSF Constable Tradesman 2023 Recruitment के लिंक पर जाएँ. अप्लाई ऑनलाइन के आप्शन पर क्लिक करें |

बीएसएफ ट्रेड्समैन 

अप्लाई ऑनलाइन के आप्शन पर जाकर मांगी गई जानकारियों को भरकर रजिस्ट्रेशन करें|

रजिस्ट्रेशन

रजिस्ट्रेशन होने के बाद अपनी लॉग इन id से लॉग इन करें और फॉर्म भरकर जमा कर दें | फॉर्म जमा करने के बाद उसे डाउनलोड कर लें |

अप्लाई ऑनलाइन

जनरल, OBC और EWS के लिए आवेदन शुल्क 100 रू फीस देनी होगी, वहीँ ST,SC उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी|

फॉर्म फीस

1284 पदों में से 1220 पद पुरुषों के लिए एवं 64 पद महिलाओं के लिए रखी गई है|

वेकेंसी डिटेल्स

इन पदों पर भर्ती होने वाले जवानों को 7th CPS के तहत 21,700/- रू से लेकर 69,000/- रू तक पदों के अनुसार सैलेरी दी जाएगी|

सैलेरी