JSSC Lady Supervisor Vacancy 2023 : झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग ने 444 महिला पर्यवेक्षिका की भर्ती निकाली, जानें विस्तार से

Share on Social Media

JSSC Lady Supervisor Vacancy 2023 : झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग ने महिला बाल विकास और सामाजिक सुरक्षा विभाग राँची के अंतर्गत महिला पर्यवेक्षिका के 444 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है | जितने भी योग्य एवं पर्यवेक्षिका की नौकरी करना चाहते हैं वो अभ्यर्थी JSSC Lady Supervisor Recruitment 2023 के लिए 26 सितम्बर 2023 से 25 अक्टूबर 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म जमा कर सकते हैं |

Join Us on InstagramClick Here
Join Us on TelegramClick Here
Join Us on WhatsappClick Here
JSSC Lady Supervisor Vacancy 2023
JSSC Lady Supervisor Vacancy 2023

JSSC Lady Supervisor Vacancy 2023 Notification :

SSC Lady Supervisor Vacancy 2023 : झारखण्ड में नौकरी की इच्छा रखने वाले इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बढ़िया मौका है नौकरी पाने की, क्योंकि झारखण्ड सरकार के महिला,बाल विकास और सामाजिक सुरक्षा विभाग, राँची के अंतर्गत महिला पर्यवेक्षिका के 444 पदों पर भर्ती के लिए अधिकारिक सुचना जारी किया गया है | JSSC के द्वारा जारी विज्ञापन संख्या (14/2023) के अनुसार कुल 444 महिला पर्यवेक्षिका के पदों पर भर्ती की जानी है |

इन्हें भी पढ़ें :

JSSC Lady Supervisor Vacancy 2023 Overview

Vacancy DetailsJSSC (Jharkhand Staff Selection Comition)
Authorityझारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग
Total No. of Post444
PostLady Supervisor (महिला पर्यवेक्षिका)
Education Qualificationमान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संसथान से समाजशास्त्र / मनोविज्ञान / गृह विज्ञानं विषय में स्नातक पास होना चाहिए
CategoryJharkhand Jobs
Job LocationRanchi, Jharkhand
Apply ModeOnline
Form Apply Start Date26 September 2023
Form Apply Last Date25 October 2023
Jharkhand High Court Official Websitehttps://jssc.nic.in/

JSSC Lady Supervisor Vacancy 2023 Post Details

JSSC Lady Supervisor Vacancy 2023 Post Details
JSSC Lady Supervisor Vacancy 2023 Post Details

JSSC Lady Supervisor Vacancy 2023 Education Qualification

क्र. सं.पदनामवेतनमानशेक्षणिक योग्यता
1234
1.महिला पर्यवेक्षिका (समूह-‘ख’ अराजपत्रित)पे मेट्रिक्स लेबल -6 35,400 – 112,400/-मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संसथान से समाजशास्त्र / मनोविज्ञान / गृह विज्ञानं विषय में स्नातक पास होना चाहिए

JSSC Lady Supervisor Vacancy 2023 Age Limit

  • न्यूनतम उम्र सीमा – 21 वर्ष
  • अधिकतम उम्र सीमा: – (कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग के संकल्प संख्या-29, दिनांक- 04.01.2021 द्वारा यथा निर्धारित)
  • महिला [अनारक्षित,आoकoवo, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-1) एवं पिछड़ा वर्ग (अनिसुची-2)] – 38 वर्ष |
  • अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति (महिला)  – 40 वर्ष |

ऑनलाइन (Online) आवेदन को भरने के लिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश :-

  1. आवेदन पत्र को भरने के पूर्व विज्ञापन एवं विवरणिका को डाउनलोड कर लें तथा विवरणिका की शर्तों के अनुसार आवेदन पत्र में सुचना अंकित करें |
  2. विवरणिका को ध्यानपूर्वक पढ़कर आवेदन भरने के पूर्व अभ्यर्थी यह सुनिश्चित कर लें कि जो प्रमाण पत्र आवेदन हेतु आवश्यक है वह उनके पास उपलब्ध हैं |
  3. आवेदन भरने के पूर्व अपने फोटो एवं पूर्ण हस्ताक्षर की scanned प्रति भी अपने पास रखें |
  4. सभी प्रमाण पत्रों को ध्यानपूर्वक देख लें कि in सभी में उनका नाम,पिता का नाम एवं एनी विवरण सही है अन्यथा आवेदन भरने के पूर्व उसे ठीक करा लें |
  5. आवेदन अपने नाम की वर्तनी (spelling) वही लिखेंगे जो मैट्रिक/10वीं के सर्टिफिकेट/अंक पत्र में अंकित है | मैट्रिक/10वीं के सर्टिफिकेट/अंक पत्र में अंकित नाम और आवेदन पत्र में भरे गए नाम की वर्तनी (spelling) में अंतर नहीं होना चाहिए | आवेदन में नाम से सम्बंधित सुचना में नाम के आगे श्री/मिस्टर/श्रीमान आदि शब्दों का व्यवहार नहीं किया जाए |
  6. आवेदक अपने आवेदन पत्र के यथा निर्धारित स्थान पर वही जन्म तिथि यथा-तिथि, महिना और वर्ष दर्ज करेंगे जो उनके मेट्रिक सर्टिफिकेट/अंक पत्र में अंकित है |

JSSC Lady Supervisor Vacancy 2023 Online Apply

Online आवेदन को भरने के लिए दिए गए दिशा निर्देश का अक्षरशः पालन करें | आवेदन पत्र में दी गई सूचनाओं से सम्बंधित सभी प्रमाण पत्र सामने रखें एवं पूर्ण संतुष्ट होने के पश्चात् ही आवेदन पत्र को जमा करें |

  • आवेदन पत्र भरने के लिए सर्वप्रथम आयोग के वेबसाइट www.jssc.nic.in पर जाएँ एवं Online Application for JLSCE-2023 को Click करें तत्पश्चात अपना पंजीकरण (Registration) करें |
  • पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण होते ही आपके मोबाइल फोन एवं ईमेल पर पंजीकरण संख्या एवं password आ जाएगा | पंजीकरण संख्या एवं password को नोट कर सुरक्षित रखें क्यूंकि भविष्य में लॉग इन करने के लिए in दोनों की आवश्यकता होगी |
  • पंजीकरण संख्या एवं password प्राप्त होते ही पुनः लॉग इन कर अपने बारे में विस्तृत सुचना अंकित करें | आवेदन के प्रत्येक पृष्ठ को save and Continue करने के पश्चात अगले पृष्ठ की सुचना भरा जाना आवश्यक है | जिस तिथि को आप यह कार्य पूरा कर लेते हैं उसकी अगली तिथि को 12:00 बजे मध्याहन के बाद पुनः लॉग इन करें एवं परीक्षा शुल्क भुगतान कर दें |
  • परीक्षा शुल्क भुगतान करने के एक दिन के बाद पुनः लॉग इन कर परीक्षा शुल्क भुगतान का विवरण तथा अपना स्कैन किया हुआ फोटो एवं पूर्ण हस्ताक्षर अपलोड कर दें | यदि आप अपने अपलोड किए गए फोटो एवं हस्ताक्षर से संतुष्ट हैं तो आवेदन पत्र को समर्पित कर आवेदन पत्र का प्रिंटआउट ले लें तथा इसे भविष्य के लिए अपने पास सुरक्षित रखें |
  • आवेदन पत्र समर्पित करने के पूर्व यह आवश्य देख लें कि दी गई जानकारी सत्य है अन्यथा गलत घोषणा पत्र देने हेतु अभ्यर्थिता रद्द करने एवं एनी कार्रवाई करने पर आयोग निर्णय लेगा |
Online ApplyRegistration / Login (Start Soon – 26 September 2023)
Official NotificationDownload Now
Official WebsiteClick Here
Join Us on Facebook PageClick Here
Join Us on InstagramClick Here
Join Us on TelegramClick Here
Join Us on WhatsappClick Here
Subscribe Us on YoutubeClick Here

Share on Social Media

Leave a Comment

Your email address will not be published.

%d bloggers like this: